भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से देश में घुसने के आरोप में दो विदेशी नागरिक को पकड़ा

अधिकारियों ने बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि न्यूजीलैंड का यह व्यक्ति जाली दस्तावेजों के साथ भारत में क्यों घुस रहा था और उसके बांग्लादेशी व्यक्ति से क्या संबंध हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दोनों विदेशियों को खारीबाड़ी थाने के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. (प्रतीकात्‍मक)
सिलीगुड़ी (प.बंगाल):

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से देश में घुसने के आरोप में रविवार को दो विदेशियों को पकड़ा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के नागरिक एंड्रयू जेम्स को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने पानीटंकी इलाके में पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि उसके पास से एक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और आधार कार्ड मिला है.

अधिकारियों ने बताया कि वह इन दस्तावेजों के साथ नेपाल से देश में घुसने की कोशिश कर रहा था, जो जाली थे. उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ के बाद सीमावर्ती इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया. 

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मोहम्मद नूरुल इस्लाम के रूप में हुई है. 

बाद में दोनों विदेशियों को खारीबाड़ी थाने के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि न्यूजीलैंड का यह व्यक्ति जाली दस्तावेजों के साथ भारत में क्यों घुस रहा था और उसके बांग्लादेशी व्यक्ति से क्या संबंध हैं. 

ये भी पढ़ें :

* जमात-ए-इस्लामी पर सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 90 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त
* लद्दाख में भारत के पहले नाइट स्काई सैंक्चुअरी का काम अगले महीने हो जाएगा पूरा- जितेंद्र सिंह
* 20 यात्रियों को ले जा रही मिनी बस से विस्फोटक बरामद: जम्मू और कश्मीर पुलिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं