बैंकों में दो दिन की छुट्टी के बाद दो दिन की हड़ताल : 10 लाख बैंककर्मी शामिल, सेवाएं होंगी बाधित

इस हड़ताल के चलते बैंकों की शाखाओं में जमा, निकासी, चेक क्लीयरैन्स तथा लोन अप्रूवल जैसी सेवाएं प्रभावित होंगी. हालांकि ATM सेवाएं निर्बाध जारी रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UFBU ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण तथा 'पीछे ले जाने वाले' बैंकिंग सुधारों के खिलाफ 15 तथा 16 मार्च को दो-दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है...

नौ विभिन्न बैंक यूनियनों के एकजुट संगठन द यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण तथा 'पीछे ले जाने वाले' बैंकिंग सुधारों के खिलाफ 15 तथा 16 मार्च को दो-दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल में 10 लाख से अधिक बैंक कर्मी तथा अधिकारी शामिल होंगे.

UFBU द्वारा आहूत की गई इस हड़ताल में बैंक यूनियनों - ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन (AIBEA), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉयीज़ (NCBE), बैंक एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI), इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन (INBEF), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC), नेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO), नेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) के सदस्य शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : निजी बैंकों को सरकारी कामकाज की मंजूरी, पेंशन-टैक्स लेनदेन के साथ लघु बचत स्कीम भी चलाएंगे

इस हड़ताल के चलते बैंकों की शाखाओं में जमा, निकासी, चेक क्लीयरैन्स तथा लोन अप्रूवल जैसी सेवाएं प्रभावित होंगी. हालांकि ATM सेवाएं निर्बाध जारी रहने की संभावना है. बैंक 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार तथा 14 मार्च को रविवार होने के कारण बंद रहे थे, जिसकी वजह से नियमित बैंकिंग सेवाएं इस हड़ताल के चलते अब लगातार चार दिन तक बंद रहेंगी. 

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणाओं के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों (IDBI बैंक के अलावा) के निजीकरण की घोषणा की थी. विनिवेश के इस कदम से सरकार का इरादा 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का है. इसी घोषणा के विरुद्ध यह हड़ताल आहूत की गई है.

यह भी पढ़ें : एक PF खाते में जमा हैं 103 करोड़ रुपये : इसलिए सरकार ने लगाया PF के ब्याज पर टैक्स

Advertisement

बैंक यूनियनों के अलावा चार जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की यूनियनें 17 मार्च को हड़ताल पर रहेंगी. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सभी यूनियनें 18 मार्च को हड़ताल पर जाएंगी. बीमा कंपनियों की यूनियनों ने सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल आहूत की है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article