कश्मीर में 2023 के दौरान दो करोड़ पर्यटक आए, यह सुरक्षा में सुधार का सबूत: जितेंद्र सिंह

मंत्री ने कहा, ‘‘पर्यटक किसी भी स्थान पर यह सुनिश्चित करने के बाद ही जाते हैं कि वह उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर में हाल में हुई आतंकवादी घटनाओं पर बात की.
जम्मू:

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि इस साल कश्मीर में करीब दो करोड़ पर्यटक आये, जो घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति का संकेत देता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं. कठुआ जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है.

पुंछ जिले में आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को सेना के दो वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और संबंधित एजेंसियां ​​इनका मुकाबला करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं.''

मंत्री ने कहा, ‘‘ इस साल लगभग दो करोड़ पर्यटक कश्मीर आए... यह संख्या घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति के बारे में खुद बयां करती है. पर्यटक किसी भी स्थान पर यह सुनिश्चित करने के बाद ही जाते हैं कि वह उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित है.''

Featured Video Of The Day
Shimla Snowfall Live Video: बर्फ़बारी...मुसीबत भारी! देखें मौसम से जुड़े 9 बड़े Update
Topics mentioned in this article