नोएडा में युवती से बलात्कार और हत्या के मामले में सिपाही समेत 2 गिरफ्तार

'युवती के परिजनों ने एक वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसमें वह कह रही थी कि नोएडा में तैनात पुलिसकर्मी आकाश ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा:

आईटी कंपनी में काम करने वाली एक युवती की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही सहित दो लोगों को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, दो अगस्त को थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला था.

उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने नोएडा में तैनात एक पुलिसकर्मी आकाश और युवती के सहकर्मी अर्जुन दुग्गल सहित पांच लोगों के खिलाफ बलात्कार और हत्या करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकिता शर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों ने एक वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसमें वह कह रही थी कि नोएडा में तैनात पुलिसकर्मी आकाश ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है.

उन्होंने बताया कि थाना फेस -3 की पुलिस ने आज कांस्टेबल आकाश और अर्जुन दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया है.
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Tariff 'Bomb' से तहस-नहस हुआ Pakistan और Bangladesh का Share Market