दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले और भोजपुरी फिल्में बनाने वाले एक कलाकार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है,दोनों गाड़ी चोरी करते थे और साथ ही लोगों को नकली नोट थमाकर उनके साथ ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से 50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं जिसमें कुछ नोट वो भी हैं जिन्हें 'चूरन नोट' कहते हैं और जिनसे बच्चे खेलते हैं.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ राज सिंह और सय्यद जेन हुसैन को एक सूचना के बाद एएटीएस की टीम ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट के पास से पकड़ा. इनके पास चोरी की एक स्कूटी मिली है जो ओखला इलाके से चोरी की गई थी. पुलिस के मुताबिक शाहिद कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है. उसने अलाहाबाद टू इस्लामाबाद नाम से एक फ़िल्म भी बनाई है. वह आश्रम इलाके में साहिल सन्नी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस भी चलाता है, लेकिन जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में उसने लोगों के साथ ठगी शुरू कर दी वह लोगों को एक नोट के बदले तीन नोट देने की बात करता था और लोगों को झांसे में लेकर नकली नोट पकड़ा देता था. लॉकडाउन के वक्त जब काम बंद हो गया तो उसने सैयद जेन हुसैन के साथ मिलकर वाहन चोरी करना शुरू कर दिया था. शाहिद के पास से 50 लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं,