Valentine Day पर पूछा गया 'किताब या गुलाब'?, कुमार विश्वास ने दिया दिल खुश कर देने वाला जवाब

पूरी दुनिया में 14 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. दुनिया भर में अलग-अलग तरीकों से लोग इस दिन को मनाते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुमार विश्वास ने अपने जवाब के समर्थन में दिया डेमो (फाइल फोटो)

पूरी दुनिया में 14 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जा रहा है. दुनिया भर में अलग-अलग तरीकों से लोग इस दिन को मनाते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे को लेकर प्रतिक्रिया आ रही हैं. जब वैलेंटाइन डे के मौके पर एक सवाल पूछा गया तो कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने खास अंदाज में इसका जवाब दिया. 

वैलेंटाइन डे पर ट्विटर पर जब पूछा गया 'किताब या गुलाब'? तो कुमार विश्वास ने इसका दिलचस्प उत्तर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "किताब में गुलाब." यही नहीं उन्होंने इसका एक डेमो भी दिया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी दोस्तों और देशवासियों को हैप्पी वैलेंटाइन डे. आइए प्यार, दया और भाईचारे को नफरत, हिंसा और कुटता पर विजयी बनाएं."

वीडियो: Valentine's Day Special: बॉलीवुड की 6 एवरग्रीन जोड़ियां, जिन्होंने हमेशा मचाया है धमाल

  

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए
Topics mentioned in this article