ट्विटर ने $8 सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को सस्पेंड किया, फेक अकाउंट्स बनी वजह

फर्जी उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या के बारे में वेबसाइट प्लेटफॉर्मर ने सबसे पहले जानकारी दी. मिल रही जानकारी के अनुसार कंपनी ने हाई-प्रोफाइल खातों के लिए "आधिकारिक" बैज को भी बहाल कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

ट्विटर ने आठ डॉलर वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने ये फैसला प्रमुख ब्रांडों के नाम से फर्जी उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है. हालांकि, मौजूदा ग्राहकों के पास अभी भी उनके खाते तक पहुंच होगी. फर्जी उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या के बारे में वेबसाइट प्लेटफॉर्मर ने सबसे पहले जानकारी दी. मिल रही जानकारी के अनुसार कंपनी ने हाई-प्रोफाइल खातों के लिए "आधिकारिक" बैज को भी बहाल कर दिया है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि ट्विटर के आधिकारिक तौर पर वेरिफिकेशन सिस्टम (Verification System) के लिए पैसा चुकाने का सिस्टम लॉन्च करने के बाद कुछ यूजर्स ने इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. फेक न्यूज़ (Fake News) फैलाने वाले आठ डॉलर प्रतिमाह चुका कर नकली पहचान के साथ यह का कर रहे हैं.  साथ ही उनके कंटेट को बिना जांचे-परखे ट्विटर की एल्गोरिदम बढ़ावा दे रही है.  इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. जैसे अमेरिकी प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर लीब्रोन जेम्स.

ऐसा कहा गया था कि तेजी से बढ़ रहा एक फेक अकाउंट उनके बारे में गलत जानकारी फैला रहा है. इसके बाद अमेरिका के निनटेंडो का एक फेक अकाउंट है, ब्लू टिक के साथ जो पॉपुलर मारियो कैरेक्टर को मिडिल फिंगर दिखाते हुए दिख रहा है.

Advertisement

खास बात ये है कि नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ब्लू टिक के साथ आते हैं और सेलेब्रिटीज़ को दिए गए ब्लू टिक जैसे ही दिखते हैं. अगर एक यूज़र फीड देखेगा तो नया टिक बिल्कुल वैसा ही दिखेगा. अंतर तब पता चलता है कि जब यूज़र बैज पर क्लिक करता है. फिर उन्हें पता चलता है कि यह यह किसी विशेष व्यक्ति को दिया गया है या फिर पैसे देकर लिया गया है.  

Advertisement

ऐसे बहुत से अकाउंट सस्पेंड हो गए हैं लेकिन ऐसे फेक पोस्ट पूरे प्लैटफॉर्म पर फैल रहे हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के निकाले जाने के कारण ट्विटर के लिए पेमेंट के समय किसी अकाउंट को जांचना मुश्किल होता जा रहा है और फेक यूज़ को फैलने से रोकने में भी मुश्किलें आ रही हैं.  

Advertisement

Topics mentioned in this article