TV एक्टर अमन जायसवाल की एक्सिडेंट में मौत, बाइक को ट्रक ने मार दी थी टक्कर

टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई. अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे और उन्‍होंने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शुक्रवार को टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमन की उम्र महज 23 साल थी. अभिनेता अमन जायसवाल ने टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाई थी. वह अपनी बाइक से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.

बलिया के रहने वाले थे अमन

बता दें कि अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे. अमन ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका निभाई. हालांकि, साल 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी' से उन्हें पहचान मिली.

टीवी इंडस्‍ट्रीज से जुड़े लोगों ने जताया दुख

फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है. टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump UNGA 2025: UN से शिकायतों की बाढ़, China-Russia-India पर हमला, इमिग्रेशन 'नर्क' बनेगा यूरोप