पाकिस्तान के मददगार तुर्किए पर भारत का बड़ा एक्शन, सेलेबी का सिक्योरिटी क्लीयरेंस किया रद्द

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किये, चीन, अजरबैजान जैसे देशों के खिलाफ भारत में माहौल बनने लगा है. कई लोग तुर्किये और अजरबैजान जैसे देशों की यात्रा रद्द कर रहे हैं. जेएनयू, जामिया सहित देश की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने तुर्किये के साथ हुए MOU को रद्द कर दिया है. इस बीच अब भारत ने तुर्किए पर एक और बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है. 

राष्ट्रीय सुरक्षा हित में सेलेबी का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द

गुरुवार शाम नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आदेश में कहा गया कि सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. 

तुर्किये की किस फर्म के खिलाफ भारत का पहला खुला कदम

यह तुर्किये की किसी फर्म के खिलाफ भारत का पहला खुला कदम है. पिछले कुछ सालों से सरकार ने तुर्किये के पारंपरिक विरोधियों और विरोधियों - ग्रीस, आर्मेनिया, साइप्रस और सऊदी अरब और अरब ब्लॉक में संयुक्त अरब अमीरात के साथ अपने संबंधों को बढ़ाया है.

भारत के हमले में तुर्किये ने की थी पाक की मदद

हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान की मदद की थी. ऐसे में अब भारत 'दुश्मन का दोस्त दुश्मन' वाली नीति पर चलते हुए तुर्किये के खिलाफ फैसले ले रही है. बताते चले कि ऑपरेशन सिंदूर के दौारन भारत के खिलाफ हमले में पाकिस्तान को चीन और तुर्किये के हथियार और ड्रोन देने की पुष्टि हाल ही में हुई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!