तुर्की को गर्व होगा, अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बने : एर्दोगन

पी5 या सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों - चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका - के संदर्भ में तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दुनिया पांच से कहीं बड़ी है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तुर्की को गर्व होगा, अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बने : एर्दोगन
तुर्की के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. 
नई दिल्ली:

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यब एर्दोगन ने रविवार को कहा कि अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council ) का स्थायी सदस्य बनता है तो उनके देश को ‘‘गर्व'' होगा. एर्दोगन ने कहा कि सभी गैर-पी5 सदस्यों को बारी-बारी से सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने का अवसर मिलना चाहिए. वह एक मीडिया ब्रीफिंग में सवाल का जवाब दे रहे थे. तुर्की के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. 

पी5 या सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों - चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका - के संदर्भ में तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दुनिया पांच से कहीं बड़ी है.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व होगा अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बन जाए.''

उन्होंने कहा, "हमारे कहने का मतलब यह है कि यह केवल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के बारे में नहीं है. हम सुरक्षा परिषद में सिर्फ इन पांच देशों को ही नहीं रखना चाहते."

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के साथ G20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता की. वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्‍न मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है. 

ये भी पढ़ें :

* कनाडा में पनप रही चरमपंथी गतिविधियों पर पीएम मोदी का सख्त रुख, प्रधानमंत्री ट्रूडो से कही ये बात
* मैंने पीएम मोदी से सिविल सोसाइटी और आजाद मीडिया की भूमिका पर बात की- जो बाइडन
* सबका साथ-सबका विकास की भारत की सोच के कारण इकॉनामिक कॉरिडोर सबको स्वीकार्य : अश्विनी वैष्णव

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर में दहशत का अंत, पकड़ी गई आदमखोर बाघिन | NDTV India