पूछताछ के दौरान फूट-फूटकर रोने लगा तुनिषा शर्मा का पूर्व प्रेमी शीजान : रिपोर्ट

तुनिषा शर्मा को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभिनेता शीजान खान ने, इन आरोपों से इनकार किया है कि जब वो तुनिषा शर्मा के साथ रिश्ते में थे तब वो कई और लड़कियों को डेट करते थे. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुंबई:

तुनिषा शर्मा को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभिनेता शीजान खान ने, इन आरोपों से इनकार किया है कि जब वो तुनिषा शर्मा के साथ रिश्ते में थे तब वो कई और लड़कियों को डेट करते थे. वहीं मंगलवार को वालीव पुलिस ने कहा कि शीजान खान बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं और उन्होंने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है कि उन्होंने अपने 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सह-कलाकार तुनिषा के साथ रिश्ता क्यों तोड़ा. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर टुनिशा की लाश वॉशरूम में लटकी मिली थी.

वहीं पुलिस के मुताबिक, महिला अधिकारी के सामने पूछताछ के दौरान शीजान टूट गया और वो फूट-फूटकर रोने लगा. वलीव थाने की महिला पुलिस अधिकारी जब आरोपी से पूछताछ करने पहुंची तो वह रोने लगा. लगातार दो दिनों तक वह तुनिषा से संबंध तोड़ने की अलग-अलग थ्योरी सुनाता रहा लेकिन जब एक महिला अधिकारी ने उससे पूछताछ की तो वह रोने लगा.

महिला अधिकारी के मुताबिक, अभिनेता ने खुलकर बात नहीं की और कल तक उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर उसकी भावनाओं का अंदाजा लगाना मुश्किल था, लेकिन बीती रात वह पूछताछ के दौरान रोने लगा. महिला अधिकारी और स्टेशन हाउस ऑफिसर कैलाश बर्वे शीज़ान से फिर से पूछताछ करने के लिए तैयार हैं. साथ ही पुलिस ने कहा, शीजान ने अपने जीवन में किसी अन्य लड़की के अस्तित्व से इनकार किया है.

बताते चलें कि इस मामले में जांच प्रगति पर है. अब तक मामले से जुड़े 17 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. शीजान बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. अभी तक उन्होंने ब्रेकअप की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है. पुलिस ने कहा, सेट पर आत्महत्या के दौरान मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे.पूछताछ के दौरान शीजान के व्यवहार को लेकर पुलिस ने कहा कि वो समान्य व्यवहार कर रहा है. वो एक अभिनेता है और शायद वो इसे दिखाने की कोशिश कर रहा है. उसके चेहरे पर कोई उदाशी नहीं है. 

इधर मुंबई की एक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का दल पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक के उस सेट पर पहुंचा, जहां अभिनेत्री तुनिषा शर्मा शनिवार को मृत मिली थीं. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक दल ने तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की.

अधिकारी के अनुसार, कलीना प्रयोगशाला के दल ने सोमवार को सेट का मुआयना किया और उन कपड़ों तथा आभूषणों को भी जब्त कर लिया जो तुनिषा (21) ने शनिवार को घटना वाले दिन पहले थे. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिये हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: Jasprit Bumrah ने Border Gavaskar Series में झटके 31 Wicket
Topics mentioned in this article