NDTV India LIVE: सोनम का नया राज खुलेगा! इंदौर में क्या तलाश रही है मेघालय पुलिस?

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर बीतते दिन के साथ कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. शिलॉन्ग पुलिस इस मामले में सोनम समेत अन्य गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन सब के बीच इस हत्याकांड में अब संजय वर्मा नाम के एक नए किरदार की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कौन था वो 240 कॉल वाला नया किरदार? शातिर सोनम का खुल गया मोबाइल वाला 'राज'-सोनम केस में संजय वर्मा नाम का कोई किरदार नहीं है...नया नंबर राज कुशवाहा का ही है. मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप गिरफ्तार सोनम रघुवंशी ने अपनी शादी से पहले संजय वर्मा नामक एक व्यक्ति को 100 से अधिक फोन कॉल किए थे, बाद में जांच में पता चला कि यह उसके प्रेमी राज कुशवाह का छद्म नाम था.

21 दिन में हुए दोनों के बीच 234 कॉल
मेघालय पुलिस के सूत्र के हवाले से, इंदौर में भी मेघालय एसआईटी की टीम पूछताछ और तलाशी कर रही है. राजा के आभूषणों का क्या हुआ, सोनम ने परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते का इस्तेमाल क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है: 

ट्रंप ने बना लिया ईरान पर हमले का प्लान, बस ऑर्डर देना बाकी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले का प्लान बना लिया है, बस इसे कब लॉन्च किया जाएगा, उसका आदेश आना बाकी है. जानकारी के अनुसार सिचुएशन रूम में टॉप जनरल से मुलाकात की. इसमें बैटल प्लान को फाइनल मंजूरी दे दी गई. वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा है कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची इजराइल के साथ जंग रोकने पर चर्चा करने के लिए जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे. ईरान ऐसी किसी बातचीत से मना कर चुका है. साथ ही सरेंडर करने से इनकार कर चुका है.

NDTV इंडिया भारत का सबसे विश्वसनीय हिन्दी न्यूज़ चैनल है, जो पॉलिटिक्स, बिज़नेस, खेल, बॉलीवुड और बहुत-से क्षेत्रों की ताज़ातरीन ख़बरें समूचे देश और दुनियाभर से आपके लिए लाता है. ख़बरों के अलावा NDTV इंडिया पर बड़ी राजनैतिक डिबेट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज़, टॉक शोज़ भी चौबीसों घंटे लगातार चलते रहते हैं, जिनमें ढेरों भरोसेमंद जानकारी आप तक सभी प्लेटफॉर्मों - टीवी, इंटरनेट और मोबाइल - के ज़रिये पहुंचती है.

Featured Video Of The Day
Ravi Kishan Death Threat: धमकी देने वाले शख्स को BJP सांसद रवि किशन की खुली चुनौती | Syed Suhail
Topics mentioned in this article