प्रतीकात्मक फोटो.
शिमला:
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में कम से कम 35 लोग घायल हो गए. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना दिन में करीब साढ़े 11 बजे जबली-धर्मपुर राजमार्ग पर उस समय हुई जब एक ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी.
बस में कुल 32 यात्री सवार थे जबकि ट्रक में तीन लोग सवार थे. यात्रियों से भरी बस चंडीगढ़ की ओर जा रही थी जबकि ट्रक कालका की ओर जा रहा था. टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए. इस सड़क हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए धर्मपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आपदा विभाग के अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में एक नाबालिग समेत कुल चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सोलन के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Air Hostess यौन उत्पीड़न केस में एक्शन, गुरुग्राम CMO से रिपोर्ट मांगी