त्रिपुरा नगरपालिका चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

नगर निकाय चुनावों के लिए पूरे राज्य में 770 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.अगरतला के वार्ड संख्या 20 के एक मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ सुबह से ही जमा थी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
अगरतला:

त्रिपुरा नगरपालिका चुनाव में वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से ही लोगों की भीड़ बूथों पर जुटी थी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. बता दें कि नगर निकाय चुनावों के लिए पूरे राज्य में 770 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.अगरतला के वार्ड संख्या 20 के एक मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ सुबह से ही जमा थी.

त्रिपुरा चुनाव हिंसा मामला: तृणमूल के बाद CPI(M) भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आज ही होनी है सुनवाई 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि लोग लाइन लगाकर वोट करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पहले से आए कुछ लोग अपना वोट डालकर घर जा रहे हैं. हर केंद्र पर वोटिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में गृह मंत्री Amit Shah ने कहा...'आतंकवाद को इतना नीचे दफना देगी कि सात पुश्तों तक वापस नहीं आएगा'