त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष की कार पर हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कार की विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई और टूटकर चकनाचूर हो गई. शीशे के टुकड़े कार की आगे की सीट पर भी फैल गए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिस्वास ने हमले को लेकर एक एफआईआर पुलिस में दर्ज कराई है
अगरतला:

त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष की कार पर रविवार सुबह हमला हुआ, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर यह हमला करने का आरोप लगा है.रविवार को हुए इस हमले में त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष पीजूष बिस्वास को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर यह हमला करने का आरोप है. पुलिस की मौजूदगी में ये पूरा घटनाक्रम हुआ. 

बिस्वास ने एनडीटीवी से फोन पर बातचीत में कहा, बिशालगढ़ में कांग्रेस के कार्यालय के बाहर यह हमला हुआ. बिशालगढ़ राजधानी त्रिपुरा से 20 किलोमीटर दूर है. बिस्वास वहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कार की विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई और टूटकर चकनाचूर हो गई. शीशे के टुकड़े कार की आगे की सीट पर भी फैल गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष को बचाने की कवायद में कई पुलिसकर्मी भी चुटहिल हुए हैं.

बिस्वास ने एनडीटीवी को बताया कि उन्होंने हमले को लेकर एक एफआईआर पुलिस में दर्ज कराई है, जो जांच में जुटी है. हालांकि हमले के राजनीतिक उद्देश्य को लेकर उसने कुछ नहीं कहा है. त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष पीजूष बिस्वास शाम को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर घटना की सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दे सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Dharavi Project से बदलेगी 2 लाख लोगों की जिंदगी, Rahul Gandhi फैला रहे गलत जानकारी: CM Eknath Shinde