भारत में कोरोना के खिलाफ 'जंग' में चिंता का कारण बना ट्रिपल म्‍यूटेशन वेरिएंट..

वैज्ञानिकों का मानना है कि वैश्विक स्‍तर पर कोरोना केसों में बढ़ोत्‍तरी के पीछे यही नया वेरिएंट है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
माना जा रहा है क‍ि महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल में ट्रिपल म्‍यूटेंट के मामले आ रहे हैं
नई दिल्ली:

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के लगभग तीन लाख मामलों और 2000 से अधिक मौतों के बीच देश इस कोरोना वायरस के नए म्‍यूटेशन का सामना कर रहा है. डबल म्‍यूटेशन के बाद अब कोरोना वायरस का ट्रिपल म्‍यूटेशन चर्चा में है, इसके मायने यह हैं कि नए वेरिएंट में तीन कोविड स्‍ट्रेन मिल गए हैं. यह ट्रिपल स्‍ट्रेन देश के कुछ हिस्‍सों में सामने आया है. माना जा रहा है कि महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में ट्रिपल म्‍यूटेंट के मामले आ रहे हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि वैश्विक स्‍तर पर कोरोना केसों में बढ़ोत्‍तरी के पीछे यही नया वेरिएंट है.

दिल्ली के अस्पतालों में 'सांसों का आपातकाल', केंद्र सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन का कोटा

मैकगिल यूनिवर्सिटी के Epidemiology के प्रोफेसर मधुकर पई कहते हैं, 'यह वेरिएंट ज्‍यादा संक्रामक है और बड़ी संख्‍या में लोगों को तेजी से बीमार कर रहा है.' उन्‍होंने कहा, 'इसके लिए हमें वैक्‍सीन रखनी होगी, इसके लिए पहले हमें डिसीज को समझना होगा. हमें इसकी युद्ध स्‍तर पर सीक्‍वेंसिंग करने की जरूरत है.'भारत के लिहाज से यह बड़ी चुनौती से कम नहीं है जहां इस समय कुल केसों में से महज एक फीसदी जीनोम सीक्‍वेंसिंग की जा रही है. पई के अनुसार, 'डबल म्‍यूटेंट को पहचानने में हुई देर मौजूदा कोरोना का कारण हो सकती है.' 

भारत में बनी एक और कोरोना वैक्‍सीन अगस्‍त में होगी उपलब्‍ध : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

इतने अधिक म्‍यूटेशन कैसे?
वायरस जितना अधिक फैलता है, उतना ही अधिक यह रिप्‍ल‍िकेट (प्रतिकृति) होता है और अपना रूप बदलता (Mutate) जाता है 

Advertisement

ट्रिपल म्‍यूटेशन क्‍या है?

डबल म्‍यूटेशन भारत में तब पाया गया था जब दो स्‍ट्रेन इकट्ठा हो गए थे. अब तीन कोविड वेरिएंट एक साथ हो गए हैं और ट्रिपल म्‍यूटेशन 'बना' लिया है. 

Advertisement

यह म्‍यूटेशन कहां पाया है?
महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली.

क्‍या ट्रिपल म्‍यूटेशन संक्रामक है?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह नए केसों को बढ़ा रहा है न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में. ट्रिपल म्‍यूटेशन कितना संक्रामक है और कितना घातक हो सकता है, यह आगे की स्‍टडी से ही पता चल पाएगा. पूरे भारत में केवल 10 लैब में इस वायरस के बारे में स्‍टडी हो रही है. डबल म्‍यूटेशन ने ट्रांसमिशन (संक्रमण) रेट को बढ़ाया है और इसका असर पर बच्‍चों पर भी दिखा है. अभी तक ट्रिपल म्‍यूटेशन को लेकर अभी स्‍टडी शुरुआती दौर में ही है.

Advertisement

क्‍या मौजूदा वैक्‍सीन ट्रिपल म्‍यूटेशन के खिलाफ कारगर साबित होगी?
ट्रिपल म्‍यूटेशन में तीन में से दो वेरिएंट, जिनकी एंटीबॉडी डेवलप है, उसे कम होने की आसार है. इन पर वैक्‍सीन की प्रभावशीलता के बारे में अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं है. 

Advertisement

कोरोना : भारत में कितनी कारगर सिंगल डोज वैक्सीन?

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal Tariffs: क्या वर्ल्ड आर्डर बदलना चाहते हैं Donald Trump ? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article