तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को बहुत ही नाटकीय तरीके से सदन में अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि उनके राज्य पश्चिम बंगाल में बहुत हिंसा हो रही है और वो सदन में अब घुटन महसूस कर रहे हैं. उनकी इस प्रतिक्रिया पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि अब वो अपने किसी ग्रासरूट लेवल के कार्यकर्ता को सदन में भेजेगी.
राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, ''तृणमूल' का अर्थ होता है, घास के तिनकों की जड़... इससे हमें एक और अवसर मिलेगा, ताकि हम 'ज़मीन से जुड़े' अपने किसी कार्यकर्ता को जल्द ही राज्यसभा में भेज पाएंगे.'
बता दें कि दिनेश त्रिवेदी ने गुरुवार को सदन में बोलते हुए कहा कि 'बंगाल में हिंसा हो रही है. मुझसे अब देखा नहीं जा रहा मुझे घुटन महसूस हो रही है मेरी आत्मा मुझसे आज यह कह रही है कि अगर आप यहां बैठकर कुछ नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दो. आज मैं देश के लिए, बंगाल के लिए अपना इस्तीफा दे रहा हूं.'
उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि 'बस दिनेश त्रिवेदी जी ही नहीं, जो भी ईमानदारी से काम करना चाहता है, उसके लिए तृणमूल कांग्रेस में जगह नहीं है. अगर वो बीजेपी जॉइन करना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.'
बता दें कि अगले दो-तीन महीनों के अंदर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां पर पहले ही बहुत से तृणमूल के विधायक और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अटकलें लगने लगी हैं कि त्रिवेदी भी बीजेपी में जा सकते हैं.
(ANI से इनपुट के साथ)