कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के होटुगंज क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़पों के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. यह झड़प उस दिन हुई जब बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी जिले के डायमंड हार्बर में एक रैली कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया.अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत की सैन्य क्षमता के आगे कहां ठहरता है पाकिस्तान? | NDTV Explainer