फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख

श्याम बेनेगल की बेटी पिया बेनेगल ने बताया, "वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. दो साल पहले उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं. उसके बाद से उनका डायलिसिस के साथ इलाज चल रहा था."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shyam Benegal Death: श्याम बेनेगल अब नहीं रहे.
नई दिल्ली:

जाने-माने फिल्म डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं. बेनेगल का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बेनेगल ने सिनेमा की एक नई शैली की शुरुआत की और कई ‘क्लासिक' फिल्में बनाईं.

Advertisement

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर एक पोस्ट में कहा, 'एक वास्तविक संस्थान के रूप में उन्होंने कई अभिनेताओं और कलाकारों को तैयार किया. उनके असाधारण योगदान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों के रूप में मान्यता दी गई। उनके परिवार के सदस्यों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

Advertisement

PM मोदी ने लिखा- उनकी कहानी कहने का भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव
श्याम बेनेगल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, " श्याम बेनेगल के निधन पर गहरा दुख हुआ. उनकी कहानी कहने का भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव पड़ा. उनके कामों की विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा प्रशंसा की जाती रहेगी. बेनेगल परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति."

Advertisement
Advertisement

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी फिल्ममेकर के निधन पर दु:ख जताया. उन्होंने कहा, "श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. पद्म भूषण से सम्मानित और दूरदर्शी फिल्म निर्माता, उनके अग्रणी कार्यों ने भारतीय सिनेमा के परिदृश्य को बहुत समृद्ध किया. बेनेगल की फिल्मों ने सामाजिक वास्तविकताओं को बेजोड़ गहराई और संवेदनशीलता के साथ संबोधित किया. कला, संस्कृति और कहानी कहने में उनके योगदान को हमेशा गहरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा. इस कठिन घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."

लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा

लोकसभा स्पीकर ने श्याम बेनेगल के निधन पर कहा, "सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. श्याम बेनेगल ने भारतीय सिनेमा को विश्व पटल पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित बेनेगल का देहावसान कला और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें."

राहुल गांधी ने भी संवेदना व्यक्त की

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "भारत की कहानियों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जीवंत करने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. सिनेमा में उनकी विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना."

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि श्याम बेनेगल ने भारतीय समाज के संताप, संघर्ष और बदलाव की कहानियों को परदे पर जीवंत किया. 'निशांत' की संवेदनशीलता, 'मंथन' का संदेश, और 'भारत एक खोज' का दर्शन- उनकी हरेक रचना एक प्रेरणा है. वो कला के जरिए समाज और समय से संवाद करने वाले सच्चे हमराही थे. आज सिनेमा में जनता की आवाज के एक युग का अंत हुआ है. विनम्र श्रद्धांजलि.

नीतीश कुमार ने अपूरणीय क्षति बताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम बेनेगल के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा, "पद्म श्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक तथा निर्माता श्याम बेनेगल का निधन दुःखद. उनके निधन से फिल्म एवं कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है."

योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्ममेकर के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक 'पद्म भूषण' श्याम बेनेगल का निधन अत्यंत दुःखद एवं सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. भारतीय सिनेमा को विश्व में नई और अद्वितीय पहचान दिलाने में उनका अविस्मरणीय योगदान था. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति और उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वे समानांतर सिनेमा को सबसे आगे लाए. उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. भारतीय सिनेमा के लिए उनकी सेवा अतुलनीय है और उनका जाना एक युग का अंत है. मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

प्रीति अदाणी ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताया

अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताया. प्रीति अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "श्याम बेनेगल का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. एक बेहतरीन कहानीकार, उनकी फिल्मों ने कला और वास्तविकता को जोड़ा, अनसुनी बातों को आवाज दी और समानांतर सिनेमा के स्वर्णिम युग को आकार दिया. उनकी विरासत फिल्म निर्माताओं और सिनेमा प्रेमियों को प्रेरित करती रहेगी."

किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

श्याम बेनेगल की बेटी पिया बेनेगल ने बताया, "वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. दो साल पहले उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं. उसके बाद से उनका डायलिसिस के साथ इलाज चल रहा था."

सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड

श्याम बेनेगल के नाम सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. उन्हें 8 फिल्मों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Featured Video Of The Day
India-Middle East-Europe Rail Corridor, 2047 के विकसित भारत का रास्ता? | NDTV India
Topics mentioned in this article