RTGS और NEFT के जरिये लेनदेन आज से सस्ता, नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्णयानुसार आरटीजीएस ( RTGS) और एनईएफटी ( NEFT) प्रणाली के जरिये पैसा भेजना सोमवार एक जुलाई से सस्ता हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
RTGS और NEFT के जरिये लेनदेन आज से सस्ता
नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क
भारतीय रिजर्व बैंक ने लिया फैसला
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्णयानुसार आरटीजीएस ( RTGS) और एनईएफटी ( NEFT) प्रणाली के जरिये पैसा भेजना सोमवार एक जुलाई से सस्ता हो जाएगा. रिजर्व बैंक  (RBI)  ने इस तरह के धन प्रेषण पर बैंकों के ऊपर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक (RBI) ने एक जुलाई से आरटीजीएस  ( RTGS) और एनईएफटी ( NEFT) प्रणाली से लेनदेन पर शुल्क हटाने की घोषणा की है. रिजर्व बैंक  (RBI) ने इसी के साथ बैंकों को उसी दिन से ग्राहकों को नई व्यवस्था का लाभ देने के लिए कहा है. रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली का इस्तेमाल बड़ी राशि के लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है. 

शखबरी: एचडीएफसी ने आरटीजीएस, एनईएफटी से ऑनलाइन पैसा भेजना किया नि:शुल्क

वहीं, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली का उपयोग दो लाख रुपये तक की राशि के लेनदेन के लिए होता है. भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन सुनील मेहता ने आईबीए के समाचारपत्र में कहा, "डिजिटल लेनदेन बढ़ाने की लिहाज से रिजर्व बैंक (RBI) ने आरटीजीएस ( RTGS) और एनईएफटी ( NEFT) धन प्रेषण पर बैंकों पर कोई भी शुल्क नहीं लगाने का निर्णय किया है. यह कदम बैंकों को ग्राहकों के लिए इन डिजिटल माध्यमों से धन हस्तांतरण पर शुल्क कम करने में मदद करेगा." देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक एनईएफटी के जरिये धन भेजने पर एक से पांच रुपये और आरटीजीएस पर पांच से 50 रुपये तक का शुल्क वसूलता है. 

Advertisement

एसबीआई के ग्राहकों को अब इस तरह से लेनदेन करने में लगेगा 75 फीसदी कम शुल्क...

Advertisement


देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बैंक ने नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. समिति ने ऑनलाइन लेनदेन पर इस तरह के शुल्क हटाने की सिफारिश की थी जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने यह निर्णय लिया था. रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम से लेनदेन पर बैंकों द्वारा लिए जाने वाले शुल्कों की समीक्षा के लिए भी भारतीय बैंक संघ के कार्यकारी प्रमुख वी. जी. कन्नन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है. इसकी रपट जल्द ही सामने आयेगी.

Advertisement

VIDEO: रिजर्व बैंक ने की रेपो रेट में कटौती, क्‍या सस्‍ता होगा लोन?

(इनपुट भाषा)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM Modi का साफ संदेश, कहा- 'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा'
Topics mentioned in this article