जम्मू और पंजाब में PAK बॉर्डर से सटे इलाकों में रात में नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेलवे का बड़ा फैसला

भारत के पलटवार से पाकिस्तान बौखला गया है. वह लगातार LOC पर फायरिंग कर रहा है. इस फायरिंग में अभी तक कई लोगों के घायल होने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान से तनाव के बीच रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच रेलवे ने एहतियात बरते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान से लगने वाले बॉर्डर इलाकों तक जाने वाली ट्रेनों को रात में रोकने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे जगहों से रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जाएगा. इन जगहों से गुजरने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल करके सुबह के वक्त चलाया जाएगा. वहीं छोटी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है. जैसलमेर क्षेत्र में हाई रेड अलर्ट के कारण जिला प्रशासन की सलाह के अनुसार जैसलमेर स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही स्थगित कर दी गई है.

तनाव के बाद रेलने ने लिया ये फैसला

जानकारी के अनुसार जो ट्रेन बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रहे थे, जैसे- अमृतसर जम्मू और फिरोजपुर उन्हें सुबह वहां पहुंचाया जाएगा. इस फैसले के कारण करीब 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी. हालांकि यात्रियों को लाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन दिन में चलाने का फैसला किया है. दिन में चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे चलती थी वैसे ही चलेंगे.

बॉर्डर इलाके में बढ़ाई गई चौकसी

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए. इधर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और बार-बार सीमा का उल्लंघन कर रहा है. इसपर भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इसी बीच सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने बॉर्डर इलाके में जाने वाली इन ट्रेनों के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी जनरल मुनीर के छल-कपट और माइंडगेम को कैसे चीर रही सेना, जानिए

पाक ने टाली न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल का फैसला लेने वाली कमेटी की बैठक, अमेरिका ने घुमाया था फोन

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi के हाइड्रोजन बम, कट्टा विवाद और Yogi का Mafia पर एक्शन | Bihar Elections
Topics mentioned in this article