गुजरात में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Gujarat : ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आणंद (अहमदाबाद):

गुजरात (Gujarat) के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए (10 killed in road accident). तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले के वतमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘ कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे, जिसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.'' 

अधिकारी ने बताया कि कार से शवों को निकालने और उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि कार वतामन की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. अधिकारी ने कहा कि कार से शवों को निकालने और मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement

हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कर लिखा, ''गुजरात के आणंद में सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित एक ही परिवार के कई सदस्यों की मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं.'' 

Advertisement
Advertisement

पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है साथ ही पीड़ित परिवार के लिए मदद का ऐलान भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  ''गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.''

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan को Expose करने वाले All-Party Delegation पर Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | India Pak News
Topics mentioned in this article