लेबर एक्टिविस्ट नवदीप कौर को दो मामलों में मिली जमानत, तीसरे केस में डाली गई याचिका

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नवदीप कौर की जमानत के लिए याचिका दायर की गई है. तीसरे केस में उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नवदीप कौर (Nodeep Kaur) को 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. (फाइल)
चंडीगढ़:

दलित मजदूर और ट्रेड यूनियन एक्टिविस्ट नवदीप कौर (Trade union activist Nodeep Kaur) को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से दो मामलों में जमानत मिल गई है. जबकि तीसरे केस में भी जमानत के लिए याचिका दायर की गई है. सूत्रों का कहना है कि अगले हफ्ते इस पर सुनवाई हो सकती है.

हाईकोर्ट ने सोमवार को कौर को एक केस में जमानत दी, जबकि पिछले हफ्ते एक केस में उन्हें बेल पहले ही मिल चुकी है. कौर 12 जनवरी से जेल में हैं. सूत्रों का कहना है कि तीसरे केस में उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

नवदीप कौर को 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, जब वह अन्य मजदूरों के साथ कुंडली में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थी. आरोप है कि हिरासत में उसका यौन उत्पीड़न भी किया गया. अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने भी ट्वीट कर कौर की हिरासत का मुद्दा उठाया था. नवदीप कौर हरियाणा के सोनीपत में कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम करती थी. यह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से तीन किलोमीटर दूर है, जहां किसान करीब ढाई माह से आंदोलन कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास के कामों को लेकर AAP और BJP प्रवक्ता में तीखी बहस | Hot Topic