मुंबई:
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय भीषण हादसा होते होते बचा जब एयर इंडिया की फ्लाइट को 'टो (Tow)' करने वाले वाहन में फ्लाइट के पास ही आग लग गई. घटना दोपहर एक बजे उस समय हुई जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-647 को 'टो' करने वाले वाहन में आग लग गई. जामनगर जाने वाली इस फ्लाइट में 85 यात्री सवार थे. घटना के वीडियो में फायर फाइटर्स को टो करने वाले वाहन में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते देखा जा सकता है.
अधिकारियों ने बताया कि आग को जल्द ही काबू में कर लिया गया और इससे विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. एयर इंडिया की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'कोई इंजुरी नहीं, किसी भी चीज को नुकसान भी नहीं पहुंचा. हम बारे में और जानकारी के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलर से संपर्क कर रहे हैं. '