केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कर्मियों ने उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज महल में सीपीआर (CPR) देकर एक पर्यटक की जान बचाई. गुरुवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे एक वृद्ध अचानक बेहोश हो गया. सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई.
सीआईएसएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, कटक के निवासी 70 साल के उपेन्द्र कुमार पाल अपने रिश्तेदारों के साथ ताज महल देखने आए थे. वे सुरक्षा जांच के लिए लाइन में खड़े थे. इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े.
ताज महल में ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने तुरंत पाल को जीवन रक्षक कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया. उनकी तत्काल प्रयास के कारण पर्यटक का जीवन बच गया.
इसके बाद पाल को आगे के उपचार के लिए एम्बुलेंस से शांति मांगलिक अस्पताल ले जाया गया. पाल और उनके परिवार ने उनकी जान बचाने के लिए सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें -
VIDEO: ताजमहल का दीदार करने गए बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर बचाई जान