देशभर में Omicron के कुल मामले हुए 415, एक दिन में 16% का इजाफा, टॉप पर महाराष्ट्र

Omicron variant अब देश के 17 राज्यों में फैल चुका है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. वहां ओमिक्रॉन के कुल 108 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 42 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली इस मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां कुल 79 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देशभर में एक दिन में ओमिक्रॉन के कुल मामलों में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले बढ़कर अब 415 हो गए हैं. एक दिन में ओमिक्रॉन के मामलों में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. कल (शुक्रवार, 24 दिसंबर) देशभर में ओमिक्रॉन मरीजों की कुल संख्या 358 थी जो आज बढ़कर 415 हो चुकी है. कुल मामलों में से 115 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक दिन में सिर्फ एक मरीज ही ठीक हुआ है. यानी संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है, जबकि इससे स्वस्थ होने की रफ्तार बहुत धीमी है.

Omicron variant अब देश के 17 राज्यों में फैल चुका है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. वहां ओमिक्रॉन के कुल 108 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 42 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली इस मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां कुल 79 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

ओमिक्रॉन के मद्देनजर 12 राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक, UP-MP समेत इन राज्यों में नाइट कर्फ्यू

इनके अलावा गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22 मामले दर्ज किए गए हैं. हरियाणा, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 4-4 मामले जबकि जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के तीन-तीन मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो जबकि चंडीगढ़, लद्दाख और उत्तराखंड में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड और चंडीगढ़ के दोनों मरीज ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में देर रात जमावड़े पर सख्ती, जिम-सिनेमा 50 फीसदी क्षमता से चल सकेंगे

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में पिछले 24 घंटे के  दौरान 7,189 मामले सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में कोरोना मामलों में बढोतरी दर्ज की गई है. एक दिन पहले कोरोना के 6650 मामले सामने आए थे. वहीं देश में ठीक होने वालों की संख्‍या बीते 24 घंटे के दौरान 7,286 रही.

Advertisement
वीडियो: महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू, जानिए किन-किन चीजों पर बढ़ी पाबंदी

Featured Video Of The Day
London Protest News: Britain में Nepal जैसी 'क्रांति'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon