कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बाद होनेवाली बीमारी ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में इस बीमारी के 31,216 मामले सामने आए हैं, जबकि 2109 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों में भी महाराष्ट्र टॉप पर है. वहां इस बीमारी के 7057 मरीज हैं, जबकि 609 की मौत हो चुकी है.
अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद गुजरात म्यूकोरमाइकोसिस के मामले में नंबर दो पर है. वहां इसके 5418 मरीज हैं. 2976 मरीज के साथ तीसरे नंबर पर राजस्थान है, जबकि चौथे नंबर पर कर्नाटक है, जहां इस बीमारी से 2567 मरीज ग्रस्त हैं. आंध्र प्रदेश ब्लैक फंगस बीमारी के मामलो में पांचवें नंबर पर है. वहां 2139 केस हैं. मध्य प्रदेश 1851 केस के साथ छठे नंबर पर जबकि यूपी 1744 मरीजों के साथ सातवें नंबर पर है.
क्या सस्ते ब्लैक फंगस इंजेक्शन के कारण प्रतिकूल प्रतिक्रिया हुई? कांग्रेस ने की जांच की मांग
आठवें नंबर पर तमिलनाडु है, जहां म्यूकोरमाइकोसिस के 1293 मामले सामने आए हैं. हरियाणा और तेलंगाना क्रमश: 1243 और 1222 मरीजों के साथ नौवें और दसवें नंबर पर है. अन्य राज्यों में दिल्ली में (1200), बिहार में (524), पंजाब में (407), उत्तराखंड में (355), चंडीगढ़ में (331), छत्तीसगढ़ में (284), पश्चिम बंगाल में (163), पुडुच्चेरी में (120) और झारखंड में 96 म्यूकोरमाइकोसिस के मरीज हैं.
ब्लैक फंगस : 200 लोगों को दिया एम्फोटेरिसिन-बी का इंजेक्शन, 80 मरीज ठंड से कांपने लगे
म्यूकोरमाइकोसिस से मौत के मामलों में राज्यों की स्थिति इस प्रकार है
महाराष्ट्र: 609
गुजरात: 323
कर्नाटक: 188
उत्तर प्रदेश: 142
दिल्ली: 125
हरियाणा: 119
राजस्थान: 112
मध्य प्रदेश: 76
तमिलनाडु: 70
बिहार : 67
उत्तराखंड: 56
पंजाब : 49
आंध्र प्रदेश: 45
छत्तीसगढ़: 30
पश्चिम बंगाल: 23