Covaxin डेल्टा वेरिएंट को प्रभावी रूप से बेअसर करता है: US की टॉप हेल्थ रिसर्च संस्था

अमेरिका के शीर्ष मेडिकल इंस्टीट्यूट का भारत के साथ पुराना मजबूत वैज्ञानिक रिश्ता रहा है. उन्होंने इस वैक्सीन की सफलता में योगदान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है कोवैक्सीन
वाशिंगटन:

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने कहा है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से भारत बायोटेक  द्वारा विकसित कोवैक्सीन कोरोना वायरस के अल्फा और डेल्टा दोनों वेरिएंट के प्रभाव को बेअसर करती है. एनआईएच ने कहा कि जिन लोगों ने कोवैक्सिन की डोज ली थी, उनके खून के नमूनों पर अध्ययन किया गया, जिसके परिणाम बताते हैं कि इस वैक्सीन ने शरीर में एंटीबॉडीज बनाए जो SARS-CoV-2 के B.1.17 (अल्फा) और B.1.617 (डेल्टा) वेरिएंट को प्रभावी ढंग से बेअसर करती है.

बता दें कि अमेरिका के शीर्ष मेडिकल इंस्टीट्यूट का भारत के साथ पुराना मजबूत वैज्ञानिक रिश्ता ने ये भी कहा कि इस वैक्सीन के सफलता में योगदान दिया है. बता दें कि भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 45951 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 817 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 36,51,983 हुए हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन : 33,28,54,527 हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri पर घमासान, Bengal में कहां बनेंगी मस्जिदे? कहां से आएगा पैसा | Humayun | Owaisi
Topics mentioned in this article