Top Tweets of The Day : वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री, ओवैसी ने चुनाव पर की बड़ी घोषणा

ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, जानिए. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Top Tweets : ट्विटर की हलचल का लेखा-जोखा.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.

- AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने की घोषणा, उनकी पार्टी पूरे देश में लड़ेगी चुनाव.

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भड़के नजर आए.

राहुल गांधी ने वैक्सीन की खरीद को लेकर कहा था कि जुलाई आ गई लेकिन वैक्सीन नहीं आई. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने भड़कते हुए कहा कि उन्होंने कल ही इसपर 'आंकड़े साझा किए थे, लेकिन लगता है कि राहुल गांधी पढ़ते नहीं हैं या समझते नहीं हैं.' 

- वैक्सीन के ही मुद्दे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर हमला बोला.

Advertisement

- तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडु ने ट्वीट कर ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन के साथ स्पेसशिप में स्पेस जा रही तेलुगु मूल की शिरीशा बांडला को बधाई दी.

Advertisement

- मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article