सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
- पीएम मोदी ने भारत में वैक्सीन की दी गई कुल खुराकों के यूसए से भी ज्यादा निकलने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया.
- पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के तेजस्वी नेताओं में जगह रखने वाले पीवी नरसिम्महा राव के 100वीं जन्मतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.
- लालू यादव के ट्विटर हैंडल से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तंज कसा गया.
- राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर हमला किया.
एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि 'देश को उनसे सच्चाई की थी उम्मीद जो नहीं जानते सच क्या है! #VaccineJumla' इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पहले सरकार ने साल के अंत तक 216 करोड़ वैक्सीन डोज का वादा किया था, जो अब 135 करोड़ डोज कर दी गई है.
- AIMIM के चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी वैक्सीन डोज को लेकर सवाल पूछा.
- समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने चुनावी कैंपेन के लिए पार्टी का गाना रिलीज किया है.