सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत को बढ़ा-चढ़ाकर बताए जाने वाले आरोप का विरोध किया है.
- PM मोदी 1975 के आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
- राहुल गांधी ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सरकार से सवाल पूछा.
- गृहमंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
उन्होंने ट्वीट किया कि '1975 में आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी. असंख्य सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कालकोठरी में कैदकर प्रेस पर ताले जड़ दिए. नागरिकों के मौलिक अधिकार छीनकर संसद व न्यायालय को मूकदर्शक बना दिया.'
- पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा देने में देरी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.