पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख समेत आला अधिकारी केंद्र के साथ बैठक में नहीं होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि यह बैठक राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. खासकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता JP Nadda पर हुए हालिया हमले का संज्ञान लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को बंगाल में हमला हुआ था.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुलिस प्रमुख (DGP) , मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी केंद्र सरकार द्वारा राज्य की कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे. तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केंद्र ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले को संज्ञान में लेते हुए यह बैठक बुलाई थी. केंद्र को भेजे पत्र में बंगाल सरकार ने कहा, मुख्य सचिव और डीजीपी (DGP) केंद्रीय गृह सचिव द्वारा बुलाई गई इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस घटना की पहले ही जांच की जा रही है.

बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने एक पत्र में कहा, हमने वास्तव में सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए थे. केंद्र ने यह बैठक राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar)की उस रिपोर्ट के बाद बुलाई थी, जिसमें राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब होती हालत का जिक्र था. तृणमूल कांग्रेस पहले ही केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई इस बैठक को असंवैधानिक करार दे चुकी है. तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि ममता सरकार इस मामले की जांच में जुटी है और कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है.

जेपी नड्डा (JP Nadda)  के काफिले पर 24 परगना में पथराव की घटना हुई थी. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार पर बड़े पत्थर फेंके गए थे, जिसके लिए उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि TMC का यह सुनियोजित हमला था.पश्चिम बंगाल West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नड्डा के काफिले पर हमले के मामले में केंद्र को रिपोर्ट भेजी है. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया था.

Advertisement

जेपी नड्डा की बंगाल यात्रा के दौरान गुरुवार को 24 परगना में उनके काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया था. नड्डा ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसके लिए जवाब देना होगा.

Advertisement

देश प्रदेश : मिशन 'बंगाल' पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महायुति ने दिखाई 'महा-पावर', NDA की 'सुनामी' में उड़ गया MVA