पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके साथ ही 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. इस ऐलान के साथ मुख्यमंत्री ने उस विपक्ष को करारा जवाब देने की कोशिश की है, जो पिछले एक हफ्ते से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लगातार 10 लाख लोगों को नौकरी देने की उनकी घोषणा पर जवाब मांग रहे थे.
नई दिल्ली: Independence Day 2022: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि पिछले 75 साल में भारत ने अपने प्रतिभाशाली भारतवासियों की कड़ी मेहनत के बल पर विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक अमिट छाप छोड़ी है. भारत ने अपने दूरदर्शी नेताओं के नेतृत्व में एक ओर जहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव व्यवस्था स्थापित की, वहीं प्रजातंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत बनाया. इसके साथ-साथ भारत ने भाषा-धर्म-संप्रदाय की बहुलतावादी कसौटी पर सदैव खरा उतरने वाले एक अग्रणी देश के रूप में अपनी गौरवपूर्ण पहचान बनाई है.
उन्होंने आगे कहा कि साथियों, हमने बीते 75 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की, लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली हुई है, जिसे कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता है. राजनैतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक तथ्यों पर कोई भी गलतबयानी तथा गांधी-नेहरू-पटेल-आज़ाद जी जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं को असत्यता के आधार पर कटघरे में खड़े करने के हर प्रयास का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी. मैं पुनः सभी देशवासियों को भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती हूँ और भारत के उज्जवल प्रजातांत्रिक भविष्य की कामना करती हूँ. जय हिंद !
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रतादिवस समारोह के लिए लाल किले पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.33 बजे लाल किले की प्राचीर से संबोधन शुरू कर सकते हैं.
आज देश मना रहा 76वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले की प्राचीर से PM का संबोधन
आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आज देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान की वजह से पूरे देश में उत्सव का माहौल है. आज़ादी का मृत महोत्सव भी काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर तरफ लोग जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.
लाल किले पर आज पहली बार स्वेदशी होवित्जर तोप से सलामी दी जाएगी. यह दुनिया की सबसे लंबी दूरी की तोप है.
आज लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे.
सब चीज़ पर काम शुरू हो चुका है। आज सबने देखा कि गांधी मैदान से आज़ादी के दिन घोषणा नहीं हुई बल्कि मुहर लगी है। भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिए वरना नौजवानों के हाथों में नौकरियां होती: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
आज ऐतिहासिक दिन पर राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हम 10 लाख नौकरियां देंगे जिसको बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा। हम इसके अलावा नए रोज़गार बनाने का भी काम करेंगे। हम लोग अपने वादे को पूरा कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि रोज़गार पर चर्चा हो रही है: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
ये देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे हैं। उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे: PM नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने देश को शुभकामनाएं दीं.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रतादिवस समारोह के लिए लाल किले पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.33 बजे लाल किले की प्राचीर से संबोधन शुरू कर सकते हैं.