भारत के आज के नेता 70 साल पहले के नेता जैसे नहीं, पश्चिम के पब्लिकेशन्स समझ नहीं पा रहे : एस जयशंकर

पश्चिम के बहुत से लोग भारत में आए बदलाव को जाने समझे बिना भारत पर लिख रहे हैं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द इकॉनामिस्ट में छपी रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया के लौवी इंस्टीट्यूट के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर माइकल फुलीलव के साथ बातचीत में उनसे पूछा गया कि पश्चिम में एक अवधारणा बन रही है कि क्या भारत उदारवाद छोड़कर अनुदारवाद की तरफ़ बढ़ रहा है. हवाला द इकोनॉमिस्ट मैगजीन के आलेख का दिया गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अपने जवाब में इस मैगज़ीन पर राजनीतिक तौर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम के वे लोग जो भारत को लेकर लिख रहे हैं और टिप्पणी कर रहे हैं वे भारत में आ रहे बदलावों को समझ पाने में नाकाम रहे हैं. भारत में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मज़बूत हैं. आज से 70 साल पहले के भारत के नेताओं की तरफ़ देखें तो वे ज़्यादातर अंग्रेज़ी बोलने वाले और बड़े शहरों से होते थे. 

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि आखिर क्यों इस तरह के विश्लेषण (भारत के अनुदारवाद की तरफ़ बढ़ने जैसे) किए जा रहे हैं. वे इसलिए कि अब जब वे यहां देखते हैं तो सोचते हैं कि ये वे लोग नहीं हैं जिनको हम जानते थे. ये अलग तरह की भाषा बोलते हैं. इनके सोचने का तरीका नहीं पता. इनके सामाजिक व्यवहार का तरीका अलग हैं. ये वो लोग नहीं हैं जिनको हम जानते थे. ये अलग हैं.

विदेश मंत्री ने कहा कि वे भारत में आए इस बदलाव को समझने की कोशिश नहीं करते. ये वैश्विकरण और कुलीनता से जुड़ी समस्या लगती है. भारत में एक सांस्कृतिक बदलाव भी हो रहा है. वे हर चुनाव में एक अलग तरह की भविष्यवाणी करते हैं. आपने जिस पब्लिकेशन का नाम लिया उनकी पिछली भविष्यवाणियों को ही देख लीजिए. पिछले 6 साल में ये लोग भारत के बारे में सब कुछ गलत समझ रहे हैं.

Advertisement

एस जयशंकर ने कहा कि भारत के बदलावों से दुनिया को कैसे परिचित कराया जाए, बदलता भारत दुनिया के साथ कैसे बेहतर तरीके से संवाद करे, ये काफ़ी अहमियत रखता है. उन्होंने ये भी कहा कि विदेश मंत्री के तौर पर उनके सामने ये चुनौती है और दो साल से वे इस पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE