इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने का आज अंतिम दिन, कल तक पांच करोड़ ITR भरे गए

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के आदेश पर आज रविवार होने के बावजूद देश भर में सभी आयकर सेवा केंद्र खोले गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) भरने की समय सीमा आज खत्म हो रही है. इससे एक दिन पहले, यानी शनिवार तक पांच करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल कर किए गए हैं. इनकम टैक्स विभाग (Income tax Department) ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. विभाग ने करदाताओं से निर्धारित तिथि 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने का अनुरोध किया. विभाग ने कहा कि विलंब शुल्क से बचने के लिए निर्धारित समय तक रिटर्न जमा कर दें.

इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शनिवार को शाम 8.36 बजे तक पांच करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. इसके पहले 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके थे.

इनकम टैक्स विभाग की नियामक इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के आदेश पर आज रविवार होने के बावजूद देश भर में सभी आयकर सेवा केंद्र खोले गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान किया जा रहा है और करदाताओं की ओर से आने वाली हर एक शंका एवं सवाल का जवाब दिया जा रहा है.

इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जा रही मांग के बारे में सवाल पर अधिकारी ने कहा कि फिलहाल विभाग इसके बारे में नहीं सोच रहा है. 

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाई गई थी. तब कुल 5.89 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे.

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या पहुंची पांच करोड़

Featured Video Of The Day
Isreal के हमले बरकरार, Beirut, Gaza और Syria को एक साथ बना रहा निशाना | Breaking News