अंधेरी ईस्ट उपचुनाव: ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा का इस्तीफा BMC ने किया मंजूर

आगामी बीएमसी चुनाव से पहले अंधेरी ईस्ट उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इस चुनाव को उद्धव-एमवीए गठबंधन बनाम भाजपा और शिंदे गुट के वर्चस्व की लड़ाई माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ठाकरे गुट की तरफ से ऋतुजा लटके मशाल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी.

मुंबई:

महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले अंधेरी ईस्ट उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उद्धव ठाकरे का गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके का इस्तीफा बीएमसी ने मंजूर कर लिया है. अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में ऋतुजा का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार से होने जा रहा है. दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके मुर्जी पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद ऋतुजा लटके अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

शिवसेना में फूट के बाद उद्धव ठाकरे गुट पहली बार चुनाव लड़ रहा है. उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से ऋतुजा लटके मशाल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी. आगामी बीएमसी चुनाव से पहले अंधेरी पूर्व उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इस चुनाव को उद्धव-एमवीए गठबंधन बनाम भाजपा और शिंदे गुट के वर्चस्व की लड़ाई माना जा रहा है.

उद्धव ठाकरे गुट की प्रत्याशी ऋतुजा लटके के इस्तीफे को लेकर मचे बवाल के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी (BMC) को बीते दिन ही बड़ा झटका दिया है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने कहा कि ऋतुजा लटके का इस्तीफा शुक्रवार तक स्वीकार करें. 

ये भी पढ़ें : VIDEO : अचानक रात को अस्पताल पहुंच गए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मरीजों ने की शिकायत

मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में ऋतुजा लटके उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार हैं. शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव हो रहा है. ऋतुजा लटके दिवगंत विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं. 3 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में नामांकन करने की आज आखिरी तारीख है. दोपहर 3 बजे तक नामांकन करने का समय है. 

VIDEO: कर्नाटक में पानी की टंकी पर चढ़े राहुल गांधी, लहरा तिरंगा

Topics mentioned in this article