11 hours ago

LIVE News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा भव्य और दिव्य महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो जाएगा. हर दिन लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर प्रयागराज में हैं. काश पटेल ने संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के 9वें निदेशक के रूप में भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल शनिवार को 602 से अधिक फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा और बदले में हमास की तरफ से छह इजरायली बंधकों को छोड़ा जाएगा. 

LIVE Updates of Latest Breaking News Today

Feb 22, 2025 14:49 (IST)

प्रियंका गांधी ने केरल सीएम को लिखा पत्र

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर मानव-वन्यजीव संघर्ष के पीड़ितों के परिवारों को मुआवज़ा देने में हो रही देरी पर प्रकाश डाला है. उनका यह पत्र मृतकों के परिजनों से प्राप्त याचिकाओं पर आधारित है.

Feb 22, 2025 14:19 (IST)

दिल्ली की सीएम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.

Feb 22, 2025 14:07 (IST)

महाकुंभ में नाव से जा रहे लोग

प्रयागराज महाकुंभ में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए अब श्रद्धालु जल मार्ग का इस्तेमाल प्रयागराज पहुंचने के लिए कर रहे हैं. यूपी के हमीरपुर ज़िले से कुंभ स्नान के लिए नाव से निकला श्रद्धालुओं का जत्था. प्रयागराज के रास्ते में लगने वाले जाम से बचने के लिए श्रद्धालु नाव से निकले. इन्होंने नाव में ही खाने पीने के समान की व्यवस्था किया हुआ है. नाव में सवार लोग हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र के पत्योरा गांव के रहने वाले हैं.

Feb 22, 2025 12:43 (IST)

सुरक्षाबलों ने जम्मू में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया

सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र में करीब तीन दर्जन स्थानों पर शनिवार को आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान कुछ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों के कारण और कुछ जगहों पर प्रभुत्व बनाए रखने लिए शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि संबंधित स्थानों पर तलाशी अभियान के दौरान अभी तक आतंकवादियों से आमना-सामना नहीं हुआ है.

Feb 22, 2025 12:28 (IST)

मेरठ में 168 साल पुरानी मस्जिद को प्रशासन ने किया ध्वस्त, बताया सहमति से हटाया गया

मेरठ में 168 साल पुरानी एक ऐतिहासिक मस्जिद को प्रशासन ने आधी रात को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह मस्जिद दिल्ली रोड पर सर्विस लेन पर स्थित थी और मेट्रो तथा रैपिड रेल कॉरिडोर के बीच में आ रही थी. बता दें कि दो दिन पहले इस मस्जिद का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने स्वयं मस्जिद को हटाने का प्रयास किया और हथौड़े चलाकर कुछ हिस्सों को तोड़ा. इसके बाद शुक्रवार की देर रात प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर पूरी मस्जिद को गिरा दिया और तुरंत मलबा भी हटा दिया गया. इसके बाद मेट्रो के काम के लिए जगह हो गई. यह मस्जिद दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के पास स्थित थी और लंबे समय से वहां मौजूद थी. प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य में बाधा बनने के कारण इसे हटाने का निर्णय लिया गया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इसके बदले नई जगह पर मस्जिद और उचित मुआवजा चाहते थे, लेकिन बिना उनकी मांग पूरी किए इसे हटा दिया गया. घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच बुलडोजर से मस्जिद को गिराया गया. मस्जिद ध्वस्त किए जाने की खबर के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस मामले में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सहमति के आधार पर हुई है और इसके पीछे कोई अन्य कारण नहीं है. दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने प्रशासन से नई मस्जिद के लिए जगह देने और मुआवजा देने की मांग दोहराई है.

Feb 22, 2025 12:15 (IST)

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को AAP विधायक दल से मिलने का समय मांगा है.

Advertisement
Feb 22, 2025 11:58 (IST)

महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम

उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है, ऐसे में लोग भारी तादाद में प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

Feb 22, 2025 11:27 (IST)

दिल्ली : मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली में बन रही सड़कों का कर रहे हैं दौरा

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली में बन रही सड़कों का दौरा कर रहे हैं. दिल्ली के भैरो मार्ग में पर सड़क मरम्मत का जायजा ले रहे हैं. प्रवेश वर्मा के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद है.

Advertisement
Feb 22, 2025 10:51 (IST)

मराठी साहित्य सम्मेलन 2025 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या बोले

ग्वालियर (मध्य प्रदेश): मराठी साहित्य सम्मेलन 2025 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मराठी साहित्य का बहुत महत्वपूर्ण योगदान हमारे देश की प्रगति और उन्नति में हमेशा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में जा रहे हैं. बहुत सौभाग्य की बात है, इससे अनेक भाषाओं को प्रोत्साहन मिलेगा."

Feb 22, 2025 10:48 (IST)

धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के आरोप में फराह खान के खिलाफ एफआईआर

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज होने के बाद जांच के दायरे में आ गई हैं. यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई.

Advertisement
Feb 22, 2025 10:02 (IST)

प्रयागराज दौरे से पहले बोले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ' महाकुंभ का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। प्रयागराज यात्रा से पहले भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट में महाकुंभ को 'सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा' नाम से विभूषित किया. भाजपा अध्यक्ष ने अपने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है. तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं. प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन और पूज्य संतजनों के आशीर्वाद से यह यात्रा और भी शुभ होगी."

Feb 22, 2025 09:32 (IST)

ट्रंप ने संयुक्त सेना के अध्यक्ष सीक्यू ब्राउन को हटाया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात घोषणा की कि संयुक्त सेना के अध्यक्ष सीक्यू ब्राउन पद छोड़ रहे हैं, और वे उनके स्थान पर वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन को नामित करेंगे. ट्रंप ने सी.क्यू. ब्राउन को पद से हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी जगह अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये संकेत भी दिया कि अमेरिकी सेना में ये बदलाव की शुरुआत है. आगामी दिनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ट्रंप ने बिना यह बताए कि ब्राउन ने इस्तीफा दिया है या उन्हें निकाल दिया गया है, लिखा, "मैं जनरल चार्ल्स 'सीक्यू' ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर भी हैं. वे एक अच्छे, सज्जन और एक उत्कृष्ट नेता हैं, और मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं." अध्यक्ष देश में सर्वोच्च रैंकिंग वाले सैन्य अधिकारी होते हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा पर राष्ट्रपति और रक्षा सचिव दोनों को सलाह देते हैं.

Advertisement
Feb 22, 2025 09:13 (IST)

महाकुंभ में 59 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान

उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 तीर्थ क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यूपी सूचना विभाग के अनुसार, 21 फरवरी तक 59.31 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया; आज सुबह 8 बजे तक 33.10 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया.

Feb 22, 2025 08:31 (IST)

दिल्ली के कैबिनेट मिनिस्टर आज ग्राउंड पर जाकर लेंगे जायजा

दिल्ली के कैबिनेट मिनिस्टर आज ग्राउंड पर जाकर निरीक्षण करेंगे. दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद से ही सीएम रेखा गुप्ता और बाकी कैबिनेट मंत्री एक्शन में दिख रहे हैं.

Feb 22, 2025 07:34 (IST)

बंधकों को रिहा करेगा हमास

गाजा युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल शनिवार को 602 से अधिक फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा और बदले में हमास की तरफ से छह इजरायली बंधकों को छोड़ा जाएगा. हमास के अधिकारियों के अनुसार, पिछले महीने हुए युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले 33 लोगों के समूह के बचे छह बंधकों को सुबह सौंपे जाने की उम्मीद है. 

Feb 22, 2025 07:31 (IST)

महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद

महाकुंभ का आज 41वां दिन है, ऐसे में महाकुंभ मेला खत्म होने में 4 दिन और बचे हैं. ऐसे में प्रयागराज में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025