4 days ago
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर कर रहा है. कल शाम से ही पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचने लगे हैं. संविधान के प्रमुख सूत्रधार और महान विधिवेत्ता-समाज सुधारक ने 1956 में दीक्षाभूमि में बौद्ध धर्म अपनाया था. इससे यह उनके लाखों अनुयायियों के लिए एक तीर्थस्थल स्थल बन गया.

LIVE NEWS TODAY---

Apr 14, 2025 14:54 (IST)

धार्मिक शोभायात्रा पर 'पत्थरबाजी' के बाद झारखंड के गांव में स्थिति शांतिपूर्ण

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक गांव में एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान कथित पथराव की घटना के चलते पैदा हुए तनाव के बाद सोमवार को स्थिति सामान्य हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार बिमल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रविवार शाम की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर झुरझुरी गांव में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया.

Apr 14, 2025 14:25 (IST)

LIVE: हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में अब कैसे हालात, पुलिस ने बताया

पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, दुकानें फिर से खुल रही हैं और विस्थापित परिवार वापस लौटने लगे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

Apr 14, 2025 13:26 (IST)

नोएडा में चलती गाड़ी की छत पर युवक के नाचने का वीडियो वायरल, 38 हजार का चालान काटा

नोएडा में सड़क पर चलती स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की छत एक युवक के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38 हजार रुपये से अधिक का चालान काटा है.  यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जाता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज संगीत बजाकर एक युवक थार की छत पर नाच रहा है और उसके पीछे आ रहे वाहनों को अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है.

Apr 14, 2025 12:28 (IST)

मणिपुर के बिष्णुपुर, चुराचांदपुर जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई

मणिपुर में वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए मेइती समुदाय के लोगों के मोइरंग में पहुंचने को लेकर बिष्णुपुर और चुराचंदपुर जिलों में सोमवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई. मेइती समुदाय के लोग पवित्र स्थल माने जाने वाले थांगजिंग तराई की तीर्थयात्रा के लिए पहुंचना शुरू हो गए है, दूसरी ओर कुकी-जो समुदाय के सदस्यों ने उनसे यात्रा से दूरी बनाने का आग्रह किया है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बिष्णुपुर जिले के क्वाकता और फोगाकचाई इखाई में सुरक्षा तैनाती बढ़ा दी गई है. थांगजिंग के लिए तीर्थयात्रा का मार्ग इन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा.

Apr 14, 2025 11:31 (IST)

डेनियल नोबोआ फिर से इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुने गए

इक्वाडोर के मतदाताओं ने रविवार को डेनियल नोबोआ को फिर से अपना राष्ट्रपति चुना. रूढ़िवादी युवा करोड़पति नोबोआ का अपराध के खिलाफ लड़ाई में रिकॉर्ड बेबाक रहा है. हालांकि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने इसे चुनावी धोखाधड़ी बताते हुए पुनर्मतगणना की मांग करने का संकल्प जताया. इक्वाडोर की राष्ट्रीय चुनाव परिषद द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 90 प्रतिशत से अधिक मतों की गिनती के साथ नोबोआ को 55.8 प्रतिशत वोट मिले, जबकि वामपंथी वकील लुइसा गोंजालेज को 44 प्रतिशत वोट मिले.

Apr 14, 2025 10:21 (IST)

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर वर्ली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Apr 14, 2025 10:08 (IST)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत रहा. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Apr 14, 2025 09:54 (IST)

मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण: पुलिस

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों, खासतौर पर सुती, शमशेरगंज, धुलियान और जंगीपुर में सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हिंसा प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में सड़कें सुनसान दिखीं और दुकानें बंद रहीं.

Advertisement
Apr 14, 2025 08:55 (IST)

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Apr 14, 2025 08:48 (IST)

पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने रविवार को तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए. उन्होंने हाल में सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना के बाद अपने बेटे की सलामती के लिए यह मन्नत मांगी थी. दंपति का बेटा मार्क शंकर हाल में सिंगापुर में एक ‘समर कैंप’ में भाग लेने गया था और इस दौरान आग लगने की घटना में बाल-बाल बच गया.

Advertisement
Apr 14, 2025 07:54 (IST)

PNB बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार: सीबीआई सूत्र

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चर्चित घोटाले के प्रमुख आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर हुई, जो लंबे समय से चौकसी की तलाश में थी. सूत्रों के अनुसार, वह फिलहाल बेल्जियम की जेल में है. सीबीआई और ED लगातार वहां की एजेंसियों के लगातार संपर्क में  है.

Apr 14, 2025 06:47 (IST)

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज

देश के लिए आज का दिन काफी विशेष है क्योंकि इसी दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था. आज बाबा साहेब की जयंती के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
Apr 14, 2025 06:43 (IST)

आंबेडकर जयंती के लिए दीक्षाभूमि पर लाखों अनुयायी जुटने शुरू

संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचने लगे हैं. संविधान के प्रमुख सूत्रधार और महान विधिवेत्ता-समाज सुधारक ने 1956 में दीक्षाभूमि में बौद्ध धर्म अपनाया था. इससे यह उनके लाखों अनुयायियों के लिए एक तीर्थस्थल स्थल बन गया.

Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar