1 day ago
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीटीआई संग इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. पीएम पद की दावेदारी से लेकर, वक्फ और खुले में नमाज अदा करने समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखीं. कठुआ के बिलावर इलाके में कल देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया. ऑपरेशन अभी भी जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगले महीने कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब की अपनी आगामी यात्राओं की घोषणा की. सूत्रों ने बताया कि सरकार इस सप्ताह संसद में संशोधित वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने वाली है, इसलिए मंगलवार को लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार, वक्फ संशोधन विधेयक पर मंगलवार को चर्चा होने की संभावना है. देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी के साथ-

LIVE TODAY---

Apr 01, 2025 14:32 (IST)

राजस्थान : ब्यावर में नाइट्रोजन गैस का रिसाव, फैक्ट्री मालिक समेत तीन की मौत, कई प्रभावित

राजस्थान के ब्यावर में सोमवार रात एक तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस के रिसाव ने भयावह रूप ले लिया. इस हादसे में फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल (47) सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे से 60 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें ब्यावर और अजमेर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

Apr 01, 2025 14:00 (IST)

डिजिटल भुगतान में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने में 'आरबीआई' ने निभाई अहम भूमिका : राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपीआई जैसे इनोवेशन के साथ भारत को डिजिटल भुगतान में ग्लोबल लीडर बनाने में आरबीआई की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्‍लेख करते हुए केंद्रीय बैंक की सराहना की. आरबीआई के 90वें वर्ष के अवसर पर समापन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "देश के पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का लगातार आधुनिकीकरण कर, रिजर्व बैंक ने यह सुनिश्चित किया है कि डिजिटल लेनदेन न केवल सहज और कुशल हों, बल्कि सुरक्षित भी हो. यूपीआई जैसे इनोवेशन ने वित्तीय पहुंच में क्रांति ला दी है, जिससे तत्काल, कम लागत वाले लेनदेन संभव हुए हैं और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिला है. भुगतान से परे, आरबीआई ने एक जीवंत फिनटेक इकोसिस्टम का पोषण किया है."

Apr 01, 2025 13:25 (IST)

दिल्ली में बढ़ती बिजली कटौती पर आम आदमी पार्टी विधायकों की विधानसभा में चर्चा की मांग

दिल्ली में लगातार बढ़ रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल ने विधानसभा में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की मांग की है. आम आदमी पार्टी के विधायकों संजीव झा और कुलदीप कुमार ने दिल्ली विधानसभा में बिजली संकट पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (रूल 54) के तहत नोटिस दिया है.

Apr 01, 2025 12:51 (IST)

नोएडा के सेक्टर 18 की एक शॉप में भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 18 की एक शॉप में भीषण आग लगी है. आग कृष्ण अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी है. फिलहाल  आग लगने की वजह साफ नहीं.

Apr 01, 2025 12:33 (IST)

लोकसभा: शून्यकाल में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कुछ मुद्दों को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न विपक्षी सदस्यों के कार्य स्थगन नोटिस की सूचना दी. इसी दौरान सपा, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य कुछ मुद्दे को लेकर नारेबाजी करने लगे. कुछ सपा सदस्यों के हाथों में तख्तियां भी थीं. अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों से तख्ती और पोस्टर नहीं दिखाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘अगर आप तख्ती लेकर आएंगे तो सदन नहीं चलेगा. मैं शून्यकाल में आपको सभी मुद्दों पर बोलने की अनुमति दूंगा.’’

Apr 01, 2025 12:28 (IST)

पंजाब: पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा

पंजाब के मोहाली की एक अदालत ने स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के बलात्कार के एक मामले में मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) विक्रांत कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया. बजिन्दर को 28 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी ठहराया गया.

Advertisement
Apr 01, 2025 12:09 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'सरहुल' पर्व की दी शुभकामनाएं, कहा- आदिवासी समुदायों से लेनी चाहिए सीख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनजातीय समुदाय द्वारा विशेष उत्साह के साथ मनाए जाने वाले वसंत त्योहार सरहुल पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने की सीख लेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट किया, "आदिवासी समुदाय द्वारा विशेष उत्साह के साथ मनाए जाने वाले 'सरहुल' पर्व के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस पर्व पर प्रकृति के असंख्य उपहारों के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. नववर्ष के आगमन के प्रतीक इस पर्व पर मैं सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना करती हूं. मेरी शुभकामना है कि सभी देशवासी आदिवासी समुदायों से सीख लेते हुए प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ें."

Apr 01, 2025 11:43 (IST)

RBI के 90वें वर्ष के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा

RBI के 90वें वर्ष के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "...RBI ने पिछले कुछ वर्षों में NABARD, IDBI, राष्ट्रीय आवास बैंक जैसी संस्थाओं की स्थापना करके वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत किया है. इसने कृषि, लघु व्यवसाय और आवास क्षेत्रों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की है..."

Advertisement
Apr 01, 2025 11:37 (IST)

PM मोदी, नमाज, अर्थव्यवस्था, बुलडोजर...सहित तमाम मुद्दों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू में क्या कहा, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने लंबे समय तक उत्तर प्रदेश पर शासन किया है. उन लोगों ने चुनौती बनाकर रखी. जिसका परिणाम यह हुआ कि यह प्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ता गया. चाहे वो गवर्नेंस का क्षेत्र हो या चाहे प्रदेश के अंदर वेलफेयर के स्कीम को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बात हो. रोजगार की बात और बुनियादी संरचना की बात हो. 2016-2017 आते-आते उत्तर प्रदेश पहचान की संकट से गुजरने लगा था.

Apr 01, 2025 11:27 (IST)

सीएम योगी ने अपनी भूमिका पर क्या कुछ कहा

सवालः हर मनुष्य की एक प्राथमिक भूमिका होती है. आप अभी सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं. आप राजनीति संभालते हैं. गवर्नेंस संभालते हैं. जब आप खुद को हटकर देखते हैं तो आप क्या पाते हैं?

योगीः मैं खुद के एक नागरिक के तौर पर देखता हूं. अपने को विशिष्ट नहीं मानता है. पहले मैं एक नागरिक हूं.एक नागरिक के रूप में अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करते हुए मेरे लिए देश सर्वोपरि है. देश अगर मेरा सुरक्षित है, तो मेरा धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है, तो कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है.

Advertisement
Apr 01, 2025 11:24 (IST)

योगी का धर्म क्षेत्र vs कर्म क्षेत्र

सवालः  आप धर्म के क्षेत्र में रहे हैं. अभी भी हैं. राजनीतिक में भी हैं. अपने आपको कहां सहज मानते हैं?

योगी आदित्यनाथ: हम लोग धर्म के पक्ष को सीमित दायरे तक कैद करके रखते हैं. राजनीति को भी हम चंद मुट्ठीभर लोगों तक सीमित रखते हैं. सारी समस्या का जड़ यही है. राजनीति अगर स्वार्थ के लिए है तो वह समस्या देगी. राजनीतिक अगर परमार्थ के लिए है, तो वह समाधान देगी. धर्म भी यही है. धर्म जब आत्म कल्याण के लिए होता है , तो वह नई-नई समस्याएं देगा. लेकिन परमार्थ के लिए जब व्यक्ति अपने को समर्पित करता है तो प्रगति के नए रास्ते वह सुझाएगा. भारत की परंपरा में धर्म को स्वार्थ के साथ नहीं जोड़ा है. दोनों का मकसद ही सेवा भाव है.

Apr 01, 2025 11:20 (IST)

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर क्या बोले सीएम योगी

  1. साल 1947 से 2017 तक के 70 सालों में देश की अर्थव्यवस्था 12 से साढ़े 12 लाख के आसपास झूल रही थी. 
  2. देश के अंदर यूपी छठी-सातवीं अर्थव्यवस्था थी. आज इन आठ सालों में यूपी की अर्थव्यवस्था साढ़े 27 लाख करोड़ पार कर चुकी है. 
  3. यह देश के नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनी है. देश के आजादी के वक्त यूपी की प्रति व्यक्ति आय नैशनल एवरेज के बराबर थी. 
  4. 2016-2017 में यह घटकर एक तिहाई रह गई थी. हम इसे दोगुनी से अधिक बढ़ाने में सफल रही है.

Advertisement
Apr 01, 2025 11:18 (IST)

मैं एक नागरिक की तरह काम करता हूं...; सीएम योगी ने बताई अपनी भूमिका

सीएम योगी ने पीटीआई इंटरव्यू के दौरान अपनी भूमिका पर बात की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि  मेरी प्राथमिक भूमिका एक नागरिक की है और मैं एक नागरिक के तौर पर ही अपना काम करता हूं.


Apr 01, 2025 11:13 (IST)

पिछली सरकारों की वजह से यूपी हर सेक्टर में पीछे चला गया...; CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीटीआई इंटरव्यू में कई जरूरी मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कुशासन ने राज्य को पीछे धकेल दिया. यह चुनौती उन पार्टियों के शोषण का नतीजा है जिन्होंने लंबे समय तक यूपी पर शासन किया. उनके कुशासन का नतीजा यह हुआ कि राज्य हर क्षेत्र में पीछे चला गया. चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, शासन हो, कल्याणकारी योजनाएं हों या रोजगार, हर क्षेत्र में इसका असर दिखाई दे रहा था. 2016-17 तक यूपी पहचान के संकट से जूझ रहा था. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं को समाजवादी पार्टी सरकार ने यूपी में लागू नहीं किया.

Apr 01, 2025 10:05 (IST)

म्यांमार भूकंप: NDRF की टीमें मांडले में खोज और बचाव (SAR) अभियान चला रही हैं

 म्यांमार भूकंप: NDRF की टीमें मांडले में खोज और बचाव (SAR) अभियान चला रही हैं. भारत ने म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए सोमवार को 50 टन राहत सामग्री की एक नयी खेप भेजी.

Apr 01, 2025 09:07 (IST)

LIVE : इजराइल ने ‘‘हिज्बुल्ला नेता को निशाना बनाकर’’ दक्षिणी बेरूत पर किया हमला

इजराइली सेना ने सोमवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में एक इमारत पर हमला किया और कहा कि उसने इस हमले में हिज्बुल्ला के एक सदस्य को निशाना बनाया. यह हवाई हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया.

Apr 01, 2025 09:00 (IST)

कठुआ में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है.

Apr 01, 2025 08:16 (IST)

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी

तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 41 रुपए की कटौती की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,762 रुपए हो गई है.

Apr 01, 2025 07:29 (IST)

पश्चिम बंगाल के पाथरप्रतिमा में विस्फोट से 6 लोगों की मौत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में कथित विस्फोट के बाद छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Apr 01, 2025 06:38 (IST)

अगले महीने की शुरुआत में सऊदी अरब का दौरा कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने ही सऊदी अरब का दौरा कर सकते हैं, उन्होंने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, सत्ता में वापसी के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा हो सकती है.

Apr 01, 2025 06:35 (IST)

कठुआ के बिलावर इलाके में कल रात से सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

कठुआ के बिलावर इलाके में कल देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया. ऑपरेशन अभी भी जारी है. 

Featured Video Of The Day
क्या Waqf board में बहुसंख्यक हो जाएंगे गैर मुसलमान