अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है, लेकिन अब अमेरिका पर भी जवाबी टैरिफ एक्शन होने लगा है. ट्रंप की नीतियों से पूरी दुनिया में टैरिफ वॉर छिड़ता दिख रहा है. चीन, कनाडा और मैक्सिको के बाद अब यरोपीय यूनियन ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. यूपी के संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर अली ने घोषणा की कि होली के कारण 14 मार्च को शुक्रवार की नमाज दोपहर ढाई बजे होगी. उन्होंने कहा कि मस्जिद की रंगाई-पुताई और जीर्णोद्धार का काम आज से शुरू हो जाएगा. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी के साथ-
यूपी में होली को लेकर हाई अलर्ट
यूपी में होली को लेकर हाई अलर्ट है. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. संभल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. होली पर निकलने वाले जुलूस में भी पुलिस फोर्स तैनात होगी. सादे कपड़ों में भी एटीएस और एसटीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे. जुमे की नमाज के चलते प्रदेश भर में चौकसी बढ़ाई गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश भर के अफसरों को निर्देश जारी किया.
बिहार के अररिया में ASI की मौत के मामले में 6 आरोपी अरेस्ट
बिहार के अररिया में एएसआई की मौत के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं.
पंजाब बजट सत्र की तारीखों का ऐलान
पंजाब बजट सत्र की तारीखों पर कैबिनेट की मुहर लग गई. 21 मार्च को राज्यपाल की स्पीच के साथ पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा और 28 मार्च को खत्म होगा. साल 2025-26 का बजट 26 मार्च को पेश किया जाएगा . , बाकी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में सत्र की अवधि पर लगेगी अंतिम मुहर. अगर सेशन चलाने को लेकर और बिजनस मिला तो अवधि को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है. फाइनांस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी दी.
भागलपुर में होली और रमजान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन अलर्ट
होली और रमजान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसको लेकर एहतियातन सभी तरह के उपाय किए गए हैं। कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है. भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि होली और रमजान को लेकर लॉ एंड ऑर्डर के तहत जिले में 600 मजिस्ट्रेट और एक कंपनी एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही अन्य जिलों से भी जवानों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी थाना, प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई थी.
ट्रंप को लेकर सीनियर कांग्रेस नेता जयराम नरेश का सरकार से सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घोषणा कर रहे हैं कि मैंने समझौता कर लिया है...भारत टैरिफ घटा रहा है...राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जलवायु परिवर्तन को लेकर जो पेरिस एग्रीमेंट है, उससे वो निकल रहे हैं, विश्व स्वास्थ्य संस्था से निकल रहे हैं...अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के जो सारे सिद्धांत हैं, उसको राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खत्म कर रहे हैं. क्या प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बारे में कुछ कहा है? क्या उन्होंने भारत की चिंताएं राष्ट्रपति ट्रंप को बोली हैं?...संसद में यह मुद्दा उठाया गया है...हम इसे उठाते रहेंगे...यह बहुत गंभीर सवाल हैं..."
ओडिशा विधानसभा: पोलावरम बांध परियोजना पर हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित
पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में विवादास्पद पोलावरम बांध परियोजना को लेकर विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) विधायकों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, बीजद सदस्य आसन के समक्ष आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. पोलावरम मुद्दे पर चर्चा कराने का उनका नोटिस विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने अस्वीकार कर दिया था.
संभल में कार्तिकेय मंदिर में जमकर खेली गई होली
संभल में जिस कार्तिकेय मंदिर को 46 साल बाद खोला गया था, आज उसमें जमकर होली खेली गई. भक्तों ने कार्तिकेय मंदिर पहुंचकर खूब रंग गुलाल उड़ाया.
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में होली से पहले नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को लेकर प्रशासन सख्त
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में होली के दौरान खाद्य पदार्थों की मांग में बढ़ी है तो मिलावटखोर भी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। मिलावटी और नकली उत्पाद बेचने वालों की शिकायत मिलने के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने कुछ सैंपल इकट्ठे कर प्रयोगशाला में भेज दिए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनोज दानी ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिठाइयों, दूध, घी, तेल, मसाले और अन्य खाद्य उत्पादों की मांग बढ़ने के कारण इन उत्पादों में मिलावट होने की आशंका अधिक रहती है.
दिल्ली से मेरठ जाने वाली नमो भारत ट्रेन, होली पर कब चलेगी; जानें टाइम-टेबल
होली के त्योहार पर अगर आप भी दिल्ली से मेरठ या फिर मेरठ- दिल्ली का सफर करना है तो पहले ये जान लीजिए कि ट्रेन का टाइम-टबेल क्या रहेगा? होली के दिन यानि 14 मार्च 2025 पर दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक जाने वाली नमो भारत सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू नहीं होंगी. इस दिन नमो भारत शाम 4:00 बजे से चलना शुरू होगी, जो कि रात 10:00 बजे तक चलेगी. होली का त्योहार होने की वजह से इस दिन नमो भारत अपने सामान्य समय की बजाय देरी से चलेगी.
जयपुर फायर अपडेट
राजस्थान: VKI पुलिस स्टेशन के SHO वीरेंद्र ने कहा, "आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...दमकल की लगभग 40 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है..."
जयपुर के हरमाड़ा में एक रबर के गोदाम में भीषण आग
राजस्थान: जयपुर के हरमाड़ा में एक रबर के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
दिल्ली में शाहदरा से सीलमपुर तक देरी से चल रही है मेट्रो
दिल्ली में होली दहन के दिन शाहदरा से सीलमपुर रुट पर मेट्रो देरी से चल रही है. कुछ दिक्कतों की वजह से ऐसा हो रहा है. फिलहाल दिल्ली मेट्रो की तरफ से नहीं बताया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.
होली के दिन संभल की शाही जामा मस्जिद में ढाई बजे होगी जुमे की नमाज
उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर अली ने बुधवार को घोषणा की कि होली के कारण 14 मार्च को शुक्रवार की नमाज दोपहर ढाई बजे होगी. उन्होंने कहा कि मस्जिद की रंगाई-पुताई और जीर्णोद्धार का काम कल से शुरू हो जाएगा. जफर अली ने बुधवार शाम को संवाददाताओं को बताया कि दोनों समुदायों के लोगों से होली मनाने और सद्भाव के माहौल में शुक्रवार की नमाज अदा करने का आग्रह किया गया है.
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक अपडेट
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को हाईजैक की गई ट्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. पाक आर्मी का दावा है कि उन्होंने 346 बंधकों को BLA के कब्जे से रिहा करवा लिया है और बलूच लिबरेशन आर्मी के 33 लड़ाकों को ढेर कर दिया.
ग्लैमर गर्ल रान्या राव कैसे चकमा देकर एयरपोर्ट से बाहर ला रही थीं सोना?
साउथ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले दिनों दुबई से सोना तस्करी करते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थीं. अब इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब बड़ा खुलासा ये हुआ है कि एक्ट्रेस रान्या राव के सोने की तस्करी रैकेट में एक बड़ा सिंडिकेट शामिल था और उन्हें स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिसर की मदद से एयरपोर्ट पर मदद दी जा रही थीं.