बलूच एक्टिविस्ट महरंग बलूच ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने क्वेटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. हमास ने मीडिया की उस रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि उसने इजराइल के साथ कैदियों की अदला-बदली के सौदे पर बातचीत को रोक दिया है. बीआरएस नेता और एमएलसी के कविता ने तेलंगाना सरकार पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया और कहा कि विधानसभा में सरकार ने दावा किया कि उसने पिछले प्रशासन के कर्ज को चुकाने के लिए 1.53 लाख करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया है. देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग के साथ-
Live News--
पीएम मोदी का बिहार का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी अगले बिहार की यात्रा करेंगे. वह 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक मेगा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस साल अक्टूबर में बिहार में चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा, अमित शाह 28 मार्च को बिहार का दौरा करेंगे.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
तापगढ़ में पुलिस और ‘स्वाट’ टीम ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान अतुल शुक्ला उर्फ बड़कऊ के रूप में हुई है.
असली ‘आत्मनिर्भर भारत’ कांग्रेस की सरकार में था: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विनिर्माण क्षेत्र में कथित गिरावट को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात का अहसास होगा कि असली ‘आत्मनिर्भर भारत’ कांग्रेस एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के समय था. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिए जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए.
जनसंख्या के हिसाब से परिसीमन नहीं होना चाहिए...; परिसीमन पर बैठक में तमिलनाडु CM एम.के. स्टालिन
परिसीमन पर बैठक में तमिलनाडु CM एम.के. स्टालिन ने कहा, "वर्तमान जनसंख्या के हिसाब से निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन नहीं होना चाहिए. हम सभी को इसका विरोध करने में दृढ़ रहना चाहिए... संसद में जनप्रतिनिधियों की संख्या में कमी आने से हमारे विचार व्यक्त करने की ताकत कम हो जाएगी."
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की टीम इंफाल पहुंची, जातीय हिंसा के विस्थापितों से करेंगे मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार सुबह यहां हवाई अड्डे पर पहुंचा और उनका मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. न्यायमूर्ति बी.आर. गवई के नेतृत्व में शीर्ष अदालत के प्रतिनिधिमंडल का हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्य के वकीलों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अधिकारियों ने बताया कि न्यायाधीश राहत शिविरों का दौरा करेंगे और चुराचांदपुर जिले में लघु सचिवालय से कानूनी सेवा शिविरों, कानूनी सहायता केन्द्रों और अस्थायी चिकित्सा केन्द्रों का वर्चुल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे बिष्णुपुर में मोइरांग कॉलेज में एक राहत शिविर जाएंगे.
त्रिपुरा में प्रतिबंधित याबा की 5.5 करोड़ रुपये की गोलियां जब्त, तीन गिरफ्तार
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प्रतिबंधित याबा (मादक पदार्थ) की 5.50 करोड़ रुपये की गोलियां बरामद होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात एक होटल पर छापा मारा और याबा की 1.10 लाख गोलियां जब्त कीं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने बिहार स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को बिहार के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहा कि वे अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बल पर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देते रहेंगे.
बिहार को 1912 में तत्कालीन बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग करके 22 मार्च को अलग राज्य बनाया गया था.
परिसीमन के मुद्दे की बैठक के लिए चेन्नई पहुंचें कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
चेन्नई, तमिलनाडु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा बुलाई गई परिसीमन पर संयुक्त समिति की बैठक में भाग लेने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचे.
नागपुर हिंसा: 14 और गिरफ्तार, गिरफ्तारियों की संख्या 105 तक पहुंची; 3 नई एफआईआर दर्ज
नागपुर में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 14 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे गिरफ्तारियों की कुल संख्या 105 हो गई है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को 10 किशोरों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं.
परिसीमन के मुद्दे पर डीएमके समर्थकों द्वारा रेत की कलाकृति बनाई गई
तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा आज बुलाई गई परिसीमन के मुद्दे पर बैठक से पहले चेन्नई के मरीना बीच पर डीएमके समर्थकों द्वारा रेत की कलाकृति बनाई गई.
अररिया मुठभेड़ अपडेट
अररिया (बिहार): अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया, "STF की टीम को आज सुबह सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई. 2 आरोपियों ने STF टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दूसरा अपराधी भाग गया जिसकी तलाश जारी है. STF के 2-3 जवान भी घायल हुए हैं उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है."
अररिया में बदमाशों और एसटीएफ में मुठभेड़, 3 जवान घायल
बिहार के अररिया में बदमाशों और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए. वहीं एक आरोपी को दबोच लिया गया है.
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम(MIDC) क्षेत्र में लगी आग
महाराष्ट्र: शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम(MIDC) क्षेत्र में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल आग को बुझाने की मशक्कत की जा रही है.
बलूच कार्यकर्ता महरंग बलूच ने पाकिस्तानी सेना पर लगाया आरोप
प्रमुख बलूच कार्यकर्ता महरंग बलूच ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने क्वेटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. महरंग बलूच ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "क्वेटा में, पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. बलूचिस्तान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर राज्य इसी तरह प्रतिक्रिया करता है.