7 hours ago
नई दिल्ली:

पीएम मोदी आज कैरिबियाई द्वीप त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं, जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया.  भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...मैं त्रिनिदाद और टोबैगो को बधाई देता हूं कि वह इस क्षेत्र में UPI अपनाने वाला पहला देश है। अब, पैसे भेजना गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज भेजने जितना आसान हो जाएगा. मैं वादा करता हूं कि यह वेस्टइंडीज की गेंदबाजी से भी तेज होगा."  नंदप्रयाग और भंडारपानी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है. उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश से हाल बेहाल है.

Breaking News Updates: 

Jul 04, 2025 20:58 (IST)

दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ग में आग लगने की खबर सामने आई है. यहां विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की खबर के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई है. फिलहाल वहां दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी है.

Jul 04, 2025 20:52 (IST)

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कार सवार की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कार सवार एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शाम करीब सवा 7 बजे की बताई जा रही है.  बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर आए थे, कार सवार को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस CCTV की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है. पुलिस के मुताबिक कार सवार जिस शख्स को गोली मारी गई है उसका नाम नीरज है, नीरज पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं

2 से 3 बाइक सवार बदमाशों ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां नीरज को मारी है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

Jul 04, 2025 20:22 (IST)

बिहार के डेढ़ करोड़ घरों तक बीएलओ का पहला दौरा पूरा

बिहार के डेढ़ करोड़ घरों तक बीएलओ का पहला दौरा पूरा हो गया है.चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी है. 

  • 6 करोड़ 86 लाख मतदाताओं को बांटा गया गणना प्रपत्र (enumeration form)
  • 87 फीसदी मतदाताओं को बांटा गया फॉर्म
  • 38 लाख मतदाताओं ने फॉर्म भर कर जमा किया
  • राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी कर रहे सहयोग
  • भाजपा ने सर्वाधिक 52 हजार 689 बीएलओ नियुक्त किए, राजद ने 47 हजार, 54
  • जदयू ने 34 हजार 669, कांग्रेस ने 16 हजार 500 बीएलओ नियुक्त किए
  • विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद तेजी से चल रहा गहन पुनरीक्षण का काम

Jul 04, 2025 19:13 (IST)

चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट से बड़ी राहत, खारिज की याचिका

पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दाखिल चुनावी याचिका खारिज कर दिया है. 

जालंधर के वकील गौरव लूथरा ने चन्नी के चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल चुनावी याचिका में आरोप लगाया था कि चन्नी ने चुनाव आयोग को चुनावी खर्च सहित अन्य कई गलत जानकारियां दी हैं. उन्होंने अपने चुनावी खर्च का पूरा ब्योरा तक नहीं दिया है.

याचिकाकर्ता का आरोप था कि इस चुनाव प्रचार के दौरान कई रैलियां की गई जिनके लिए चुनाव आयोग से कोई इजाजत तक नहीं ली गई थी. बावजूद इसके चुनाव आयोग ने चन्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. 

याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिस पर कोई कार्रवाई नही की गई. लिहाजा गौरव लूथरा ने चरणजीत सिंह चन्नी के चुनाव के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनावी याचिका दाखिल कर उनका चुनाव रद्द करने की मांग की थी.

Jul 04, 2025 17:23 (IST)

नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा में हो रही तेज बारिश से जनपदवासियों को तेज गर्मी से राहत मिली है.
  • पिछले तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आज शुक्रवार को यहां बारिश हुई
  • नोएडा में कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं हुई रिमझिम बारिश
  • तेज मूसलाधार बारिश ने सड़कों पर थामी वाहनों की रफ्तार
  • सूरजपुर से आई जलभर की तस्वीरें
  • मौसम विभाग द्वारा आज नोएडा समेत एनसीआर में बारिश होने की जताई गई थी संभावना.

Jul 04, 2025 17:02 (IST)

रूस-यूक्रेन के साथ युद्धबंदियों की अदला-बदली

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर युद्धबंदियों की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि हमारे लोग घर वापस आ गए हैं. उनमें से ज़्यादातर 2022 से रूसी कैद में थे. आज, हमारे रक्षक जो विभिन्न क्षेत्रों - डोनेट्स्क क्षेत्र और मारियुपोल, लुहान्स्क, खार्किव और खेरसॉन क्षेत्रों में यूक्रेन के लिए लड़े थे - वापस आ रहे हैं. ये सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय रक्षक, राज्य सीमा रक्षक सेवा और राज्य विशेष परिवहन सेवा के योद्धा हैं. और नागरिक भी.

आदान-प्रदान जारी रहना चाहिए, और मैं इसे सुनिश्चित करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ. यूक्रेन का लक्ष्य हमारे सभी लोगों को रूसी कैद से मुक्त कराना है. मैं उन सभी का आभारी हूँ जो इसे संभव बनाने में मदद करते हैं.

Advertisement
Jul 04, 2025 15:59 (IST)

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर अब उपेंद्र कुशवाहा ने भी उठाए सवाल, कहा- बहुत कम समय दिया गया

बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. विपक्षी दलों के साथ-साथ अब एनडीए के सहयोगी भी सवाल उठाने लगे हैं. एनडीए सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस काम के लिए बहुत कम समय दिया गया है. चुनाव आयोग को लोगों की चिंताओं का समाधान करना चाहिए. लोगों के पास दस्तावेज़ के लिए कम समय है. इसके अलावा कुशवाहा ने ये भी कहा कि वो दत्तात्रेय होसबोले की बात से सहमत नहीं हैं कि समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द संविधान से हटाया जाए.

Jul 04, 2025 15:54 (IST)

पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, लालू यादव भी हो रहे शामिल

बिहार में चुनाव से पहले RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुरू शुक्रवार को राजधानी पटना में हो रही है. पटना के होटल मौर्या में हो रही राजद की इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए लालू यादव भी पहुंचें है. उनके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी सहित अन्य बड़े नेता भी बैठक में शामिल हैं. 

Advertisement
Jul 04, 2025 15:50 (IST)

18 जुलाई को मोतिहारी आएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार में चुनाव से पहले बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं. इस कड़ी में अब पीएम मोदी के 18 जुलाई को बिहार आने की जानकारी सामने आई है. पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा की तैयारियों की समीक्षा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करने मोतिहारी पहुंच रहे हैं. 

Jul 04, 2025 14:22 (IST)

सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट

नौसेना में पहली बार कोई महिला फाइटर पायलट बनी है. सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया नौसेना फाइटर पायलट बनी है. वे ऐसा करने वाली पहली महिला हैं. आस्था मिग और राफेल जैसे फाइटर विमानों को उड़ाएगी.

Advertisement
Jul 04, 2025 13:52 (IST)

अमृतसर में सेवानिवृत्त डीएसपी ने परिवार पर गोली चलाई, बेटे की मौत, 2 अन्य घायल

पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ने शुक्रवार को अपने परिवार पर गोली चला दी, जिसमें उसके बेटे की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बहू घायल हो गए. घटना एक पुलिस स्टेशन के पास हुई. मजीठा रोड पर एक नजदीकी चौकी पर तैनात पुलिस दल ने आरोपी तरसेम सिंह को काबू कर लिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक छीन ली.

Jul 04, 2025 13:20 (IST)

न्यायालय ने नीट-यूजी 2025 के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक प्रश्न में कथित त्रुटि के कारण नीट-यूजी 2025 के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा कि उसने दो दिन पहले इसी तरह की एक अन्य याचिका खारिज कर दी थी और वह व्यक्तिगत परीक्षाओं पर विचार नहीं कर सकती.

Advertisement
Jul 04, 2025 12:49 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया, शीघ्र राहत के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के जालौर जिले में बस्ती जिले के तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद सड़क दुर्घटना के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को घटना के संबंध में तत्काल और प्रभावी राहत उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पहुंचने और बचाव और चिकित्सा सहायता में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Jul 04, 2025 12:09 (IST)

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल, दो युवकों की मौत

महराजगंज जिले के घुघली क्षेत्र में मोटरसाइकिल की नीलगाय से टक्कर हो गई जिससे वाहन पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी

Jul 04, 2025 11:37 (IST)

पीएम मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ स्वागत ऐतिहासिक: अमित मालवीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, जहां उनका स्वागत अभूतपूर्व तरीके से हुआ। इसे लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Jul 04, 2025 09:55 (IST)

योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें वेदांत के प्रकाश से सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने का श्रेय दिया. CM ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी। सभ्यता, संस्कार और स्वाभिमान के उद्घोष- 'गर्व से कहो हम हिन्दू हैं' के द्वारा सोए हुए भारत को जागृत करने वाले युवा संन्यासी, ‘राष्ट्रऋषि’ स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!'

Jul 04, 2025 09:55 (IST)

त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस से भरी बताते हुए कहा कि उनके पूर्वजों ने जो कष्ट झेले, वे ‘‘सबसे मजबूत लोगों को भी तोड़ सकते थे.’’ पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को कोउवा के ‘नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम’ में एक सामुदायिक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे.

Jul 04, 2025 09:53 (IST)

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई नगर निकाय को 'कबूतर खाना' तुरंत बंद करने का आदेश दिया

महाराष्ट्र सरकार ने बृहन्मुंबई नगर निगम को आदेश दिया है कि वह मुंबई में कबूतरखानों (कबूतरों के लिए भोजन स्थान) को तत्काल बंद कर दे. सरकार का कहना है कि कबूतरों के मल से स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. महाराष्ट्र विधान परिषद में गुरुवार को इस मुद्दे को उठाते हुए शिवसेना नेता और मनोनीत एमएलसी मनीषा कायंदे ने कहा कि ये कबूतरखाने अपने आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा करते हैं, क्योंकि इनके मल और पंख सांस संबंधी बीमारियों का कारण बनते हैं.

Jul 04, 2025 09:39 (IST)

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में क्या अपडेट

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस: गिरफ्तार आरोपियों को घटनास्थल पर लाया गया था. जहां से उन्हें फिर से थाने ले जाया गया

Jul 04, 2025 09:25 (IST)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर है. आज 4 जुलाई को सुबह 9:30 बजे SKUAST (शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

Jul 04, 2025 09:24 (IST)

स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नमन किया है। पीएम मोदी ने उनके विचारों को मार्गदर्शन करने वाला बताया.

Jul 04, 2025 09:15 (IST)

उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया

 गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले में अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Jul 04, 2025 08:54 (IST)

महाराष्ट्र: अमित शाह का पुणे दौरा

गुरुवार रात पुणे पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह पुणे के पास खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में 'श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा' की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Jul 04, 2025 07:58 (IST)

इंडिगो ने अमिताभ कांत को गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

इंडियन बजट एयरलाइन, इंडिगो ने पूर्व जी-20 शेरपा और पूर्व नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.

Jul 04, 2025 06:55 (IST)

पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

नंदप्रयाग और भंडारपानी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है. उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश से हाल बेहाल है.

Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article