चक्रवाती तूफान दाना के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. भद्रक, ओडिशा: चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर धामरा में तेज हवा और बारिश के साथ मौसम परिवर्तन देखा गया. चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुए आतंकी हमले में प्रवासी मजदूर घायल हुआ है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने धमकी और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को मुंबई पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. देशभर की ताजा खबरों के लिए एनडीटीवी के साथ जुड़े रहिए.
LIVE UPDATES:
एलएसी पर जमीनी स्थिति बहाल करने को लेकर व्यापक सहमति बनी: राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और चीन के बीच वार्ता के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जमीनी स्थिति बहाल करने के लिए व्यापक सहमति बन गयी है जिसमें पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त और मवेशियों को चराने की अनुमति देना भी शामिल है. ‘चाणक्य डिफेंस डायलॉग 2024’ में रक्षा मंत्री ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते को एक ‘‘महत्वपूर्ण घटनाक्रम’’ बताया, जो वैश्विक मंच पर रक्षा वार्ता के महत्व को रेखांकित करता है. सिंह ने कहा, "भारत और चीन एलएसी के साथ कुछ क्षेत्रों में मतभेदों को सुलझाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक दोनों स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं. वार्ता के बाद, समान और पारस्परिक सुरक्षा के सिद्धांत के आधार पर जमीनी स्थिति को बहाल करने के लिए व्यापक सहमति बन गई है."
नोएडा : ऑपरेशन प्रहार में 700 से अधिक जगहों पर 100 से ज्यादा टीमें कर रहीं नशे पर वार
गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार दोपहर से ही ऑपरेशन प्रहार-2 शुरू हो चुका है. इस ऑपरेशन के तहत पूरे जिले के 700 से ज्यादा जगहों पर 100 से ज्यादा टीम नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में ऑपरेशन प्रहार-2 गुरुवार दोपहर एक बजे शुरू किया गया. इस ऑपरेशन के तहत 700 से अधिक जगहों पर 100 से ज्यादा टीमें ड्रग सप्लायर, डीलर और पैडलर के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रही हैं और छापा भी मार रही हैं.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट में पुलिसकर्मी घायल
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को गलती से ग्रेनेड फटने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया, "दोपहर करीब 1.05 बजे बारामूला शहर में कोर्ट परिसर के 'मालखाना' में गलती से ग्रेनेड फट गया. दुर्घटना के समय पुलिसकर्मी ड्यूटी पर था. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है."
चार वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में मुख्य सचिव को नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली में चार वर्षीय एक बच्चे की मृत्यु के मामले का संज्ञान लिया है. बच्चे की मृत्यु इसी महीने 13 अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में हुई थी. यहां नगर निगम द्वारा संचालित पार्क में एक ओपन-एयर जिम में मशीन का एक हिस्सा गिरने से बच्चे की मृत्यु हुई थी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मुताबिक उसने मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव और नगर निगम के कमिश्नर को नोटिस जारी किया गया है
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी
भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. एक बार फिर से 80 से ज्यादा भारतीय विमानों को बम से उड़ानें की धमकी मिली है. इससे पहले भी कई बार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
कज़ान में ब्रिक्स प्लस प्रारूप में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...हम एक अधिक न्यायसंगत वैश्विक व्यवस्था कैसे बना सकते हैं?
- सबसे पहले स्वतंत्र प्रकृति के प्लेटफ़ॉर्म को मज़बूत और विस्तारित करके. विभिन्न डोमेन में विकल्पों को व्यापक बनाकर और उन पर अनावश्यक निर्भरता को कम करके जिनका लाभ उठाया जा सकता है. इसमें ब्रिक्स ग्लोबल साउथ के लिए एक अंतर बना सकता है....
- स्थापित संस्थानों और तंत्रों में सुधार करके, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी और गैर-स्थायी श्रेणियों में सुधार करके. इसी तरह बहुपक्षीय विकास बैंक मे सुधार करके, जिनकी कार्य प्रक्रियाएँ संयुक्त राष्ट्र की तरह ही पुरानी हैं. भारत ने अपने जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान एक प्रयास शुरू किया और हमें यह देखकर खुशी हुई कि ब्राज़ील ने इसे आगे बढ़ाया....
- अधिक उत्पादन केंद्र बनाकर वैश्विक अर्थव्यवस्था का लोकतंत्रीकरण करके..
- वैश्विक बुनियादी ढाँचे में विकृतियों को ठीक करके जो औपनिवेशिक युग से विरासत में मिली हैं. दुनिया को अधिक कनेक्टिविटी विकल्पों की आवश्यकता है जो रसद को बढ़ाएँ और जोखिमों को कम करें. यह एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए, जिसमें क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का पूरा सम्मान हो.
जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर केंद्र शासित प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इन मुद्दों में राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का मुद्दा भी शामिल था. पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे अब्दुल्ला ने गृह मंत्री के साथ करीब 30 मिनट तक बैठक की.
हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाले हैं...; आदित्य ठाकरे
शिवसेना (UBT) नेता और वर्ली से उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि लोग मुझे अपने प्यार और वोट से आशीर्वाद देंगे... हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाले हैं, यह तय है। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है कि बहुत सारी पार्टियों को लड़ना चाहिए... सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि MVA जीतेगी...हम महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं."
अयोध्या: उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की जीत होगी." अवैध मदरसों की फंडिंग की ATS द्वारा जांच पर उन्होंने कहा, "सरकार की मंशा मदरसों के बारे में अच्छी नहीं है। किसी न किसी तरह मदरसों की संख्या कम करना चाहते हैं. "
भाजपा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के हलफनामे पर उठाया सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के हलफनामे का जिक्र करते हुए कहा है कि यह मोहब्बत की दुकान नहीं बल्कि दलाली की दुकान है. कांग्रेस में योग्यता की कोई कद्र नहीं है. दलितों और पिछड़ों का अपमान करना कांग्रेस और गांधी परिवार की आदत है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान दलितों का अपमान नहीं सहेगा.
मध्य प्रदेश में खाद पर सियासी संग्राम
मध्य प्रदेश में रबी की फसलों की बोवनी का काम चल रहा है. किसानों के लिए इस समय खाद की जरूरत है. किसानों को जहां खाद की जरूरत है वहीं राजनीतिक दलों के लिए यह सियासी मुद्दा बन गया है. कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर किसानों को पर्याप्त खाद न उपलब्ध कराने का आरोप लग रही है, तो वहीं सरकार का दावा है कि बीते साल से ज्यादा खाद की उपलब्धता है.
एनाउंसमेंट कर दी जा रही तूफान 'दाना' की जानकारी
ओडिशा: चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर प्रशासन द्वारा निवासियों को जागरूक करने के लिए घोषणाएं की जा रही है. चक्रवाती तूफान दाना के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है.
राजस्थान, यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. यहां जानिए किसे कहां से टिकट मिला.
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूर को गोली मारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बृहस्पतिवार सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी, कुमार को गोली हाथ में लगी थी. उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले का यह तीसरा मामला है.
चक्रवात 'दाना' के कारण झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण झारखंड के कई हिस्सों में गुरुवार रात से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोल्हान क्षेत्र (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले) में शुक्रवार के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.
सलमान खान को धमकी देने वाले को झारखंड से गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने धमकी और पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को मुंबई पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सलमान खान को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपी ने पांच करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी और बॉलीवुड एक्टर को जान से मारने को कहा था. हालांकि, बाद में आरोपी ने उसी हेल्पलाइन नंबर पर माफी थी. अब मुंबई पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है और उसको पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है.
दाना तूफान पर कोस्ट गार्ड मुस्तैद
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं. बयान में कहा गया है कि तटरक्षक अपनी खास आपदा राहत टीम के साथ ‘‘हाई अलर्ट’’ पर है, जो सहायता, बचाव और राहत कार्य प्रदान करने के लिए तैयार हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘चक्रवात दाना के क्योंकि 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर पहुंचने का अनुमान है, इसलिए तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) ने समुद्र में जान-माल की सुरक्षा के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं.’’
चक्रवाती तूफान दाना की वजह से अलर्ट
चक्रवाती तूफान दाना के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है. ‘दाना’ के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ‘‘हाई अलर्ट’’ पर है और उसने समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है.
ओडिशा में चक्रवात दाना का असर
ओडिशा: चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर धामरा में तेज हवा और बारिश के साथ मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है.