1 month ago
नई दिल्ली:

दिल्ली के शक्तिनगर में चार मंजिला इमारत में आग लगने की खबर आ रही है. वहीं दिल्ली में सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ लगातार प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. आज फिर दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई 500 पर पहुंच गया. पीएम मोदी ने 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक की. मणिपुर सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने जिरीबाम जिले में गोलीबारी की घटना के कारणों की जांच के लिए दो-सदस्यीय जांच समिति गठित की है.

LIVE UPDATES: 

Nov 19, 2024 23:46 (IST)

दिल्ली : धौला कुआं के पास बस में लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी में धौला कुआं के पास मंगलवार शाम एक निजी बस में आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 8:15 बजे मिली और दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा गया. 

Nov 19, 2024 20:03 (IST)

दिल्ली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने शाहदरा में 43 लाख रुपये की कथित साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने बताया कि इस गिरफ्तारी से पुलिस को सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से अंजाम दिए जा रहे 100 करोड़ रुपये से अधिक के ‘ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग’ घोटाले का पता लगाने में मदद मिली है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले चीनी नागरिक फेंग चेनजिन के रूप में हुई है.

Nov 19, 2024 18:46 (IST)

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर बीजेपी ने किया फोकस

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ करने के बाद अब बीजेपी नेता भी आगे आए. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार को दिल्ली में फिल्म देखेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी देखेंगे, जिसमें फिल्म में काम करने वाले कुछ कलाकार भी शामिल होंगे. बीजेपी शासित राज्यों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने मनोरंजन कर में छूट देने का फैसला किया है.

Nov 19, 2024 18:06 (IST)

यूक्रेन ने रूस के खिलाफ किया लंबी दूरी की मिसाइल से हमला

यूक्रेन ने रूस के खिलाफ  लंबी दूरी की मिसाइल से हमला किया है. यूक्रेन का ये एक्शन अमेरिकी से मिली हरी झंडी के बाद देखने को मिला है. लंबी दूरी की मिसाइल का पहली बार इस्तेमाल हुआ है. यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है.

Nov 19, 2024 17:05 (IST)

UP कांस्टेबल पेपर लीक केस के दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ईडी की लखनऊ टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले के दो मास्टरमाइंड रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को गिरफ्तार किया है. 

Nov 19, 2024 16:51 (IST)

IndiGo की बेंगलुरू-माले उड़ान में तकनीकी समस्या, विमान को कोच्चि उतारा गया

बेंगलुरु से माले जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार दोपहर कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया. उड़ानों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के मुताबिक, मालदीव की राजधानी माले के लिए उड़ान ‘ए321 विमान’ से संचालित की जा रही थी. सूत्रों ने बताया कि विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके बाद उसे कोच्चि हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और अपराह्न करीब 2:20 बजे उसे सुरक्षित रूप से वहां उतारा गया.

Advertisement
Nov 19, 2024 16:42 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव: हिंगोली में VBA उम्मीदवार की कार पर पथराव, सिर में चोट आई

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में वंचित बहुजन आघाडी के एक उम्मीदवार की कार पर सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया, जिससे वह घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि हिंगोली-कलमनुरी रोड पर सेलसुरा पाटी इलाके में देर रात करीब 1.30 बजे यह हमला किया गया. उन्होंने बताया कि कार से आए पांच अज्ञात लोगों ने वीबीए उम्मीदवार दिलीप मस्के की कार पर पथराव किया. इस घटना में मस्के के सिर में चोट पहुंची और उन्हें उपचार के लिए नांदेड़ ले जाया गया है.

Nov 19, 2024 16:36 (IST)

पाकिस्तान में आतंकियों ने कबायली बुजुर्ग समेत चार की हत्या की

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया जिसमें एक कबायली बुजुर्ग समेत कम से कम चार लोग मारे गए तथा दो अन्य जख्मी हुए हैं. आतंकवादियों ने बन्नू जिले के जानी खेल क्षेत्र में कबायली बुजुर्ग मलिक शादी खेल के वाहन पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं जख्मी हो गईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
Nov 19, 2024 14:31 (IST)

दिल्ली के हिमाचल भवन के अटैच करने के आदेश पर क्या बोले मंत्री विक्रमादित्य सिंह

  • हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को अटैच करने की खबरों पर राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कई हाइड्रो प्रोजेक्ट हैं और जब भी कोई हाइड्रो प्रोजेक्ट स्थापित होता है तो उसका अग्रिम पैसा जरूर दिया जाता है और यह सभी मामलों में होता है, चाहे वह PSU प्रोजेक्ट हो या व्यक्तिगत प्रोजेक्ट.
  • उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाता. अगर इसकी समय सीमा पूरी नहीं होती तो बोली लगाने वाले या जिन्हें अवार्ड मिल चुका है, वे अपना अग्रिम पैसा वापस मांगते हैं. ऐसे कई मामले हैं...ऐसी चीजें हर राज्य की हर सरकार में होती हैं. मैं उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा लेकिन हिमाचल भवन को अटैच करने की बात हो रही है.
  • दिल्ली स्थित हिमाचल प्रदेश का हिमाचल भवन पूरे हिमाचल का आईना है, हिमाचल प्रदेश का प्रतीक है, इसलिए इसकी इस तरह से अटैचमेंट, चाहे सुप्रीम कोर्ट में करनी हो या डबल बेंच में, कानूनी तरीके से ही निपटा जाना चाहिए..."

Nov 19, 2024 13:33 (IST)

ओडिशा के संबलपुर में हाथियों की मौत के बाद 3 वनकर्मी निलंबित

ओडिशा के संबलपुर जिले में तीन हाथियों की बिजली का करंट लगने से मौत होने के बाद तीन वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वन विभाग ने दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश की है और उनमें से एक से यह बताने को कहा गया है कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न करे. सोमवार को तड़के रायराखोल वन प्रभाग के नकटीदेउल रेंज में शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तारों के संपर्क में आने से करंट लगने के बाद दो वयस्क हथनियों और हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
Nov 19, 2024 12:20 (IST)

जी-20: चीन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, सीमा समझौते के बाद पहली मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने सोमवार रात रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की. दोनों नेताओं ने सीमा पर तनाव कम करने के बाद द्विपक्षीय संबंधों में अगले कदमों पर चर्चा की. अक्टूबर में भारत और चीन के बीच सीमा पर सैनिकों की वापसी के समझौता होने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी. जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि सोमवार को जी-20 के दौरान हुई बैठक में, 'भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में हाल ही में हुई सैन्य वापसी पर चर्चा हुई. हमारे द्विपक्षीय संबंधों में अगले कदमों को लेकर विचार किया गया.'

Nov 19, 2024 12:10 (IST)

मलयाली फिल्म अभिनेता सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

मलयाली फिल्म अभिनेता सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत देते हुए माना कि शिकायतकर्ता ने 2016 में कथित घटना के लगभग 8 साल बाद शिकायत दर्ज कराई थी और उसने 2018 में फेसबुक पर पोस्ट भी डाली थी जिसमें कथित यौन शोषण के संबंध में सिद्दीकी समेत 14 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे. साथ ही तथ्य ये भी है कि वह अपनी शिकायत को लेकर जस्टिस हेमा कमेटी के पास नहीं गई थी.

Advertisement
Nov 19, 2024 11:42 (IST)

कांग्रेस की नीति और नीयत में खोट, दिवालिया होने के कगार पर सुक्खू सरकार: मनोज तिवारी

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने का आदेश जारी किया है. जिसे लेकर भाजपा सुक्खू सरकार पर हमलावर हो गई है. कोर्ट के इस आदेश पर लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार दिवालिया होने के कगार पर है. कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे किये थे. उन्होंने हर महिला को 1500 रुपया देने का वायदा किया था, आज हर महिला अपने हक को लेकर उनसे सवाल पूछ रही है.

Nov 19, 2024 11:38 (IST)

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन वाहन टकराने से 17 लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छाए घने कोहरे के चलते मंगलवार को तड़के गौतम बुद्ध नगर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन वाहन टकरा गए जिससे 17 लोग घायल हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो ट्रकों और एक बस की टक्कर में, बस में सवार 17 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया तथा यातायात को सुचारू रूप से चालू किया.

Nov 19, 2024 11:30 (IST)

अवैध माइनिंग के मामले में ईडी ने 2 आरोपी गिरफ्तार किए

अवैध माइनिंग के मामले में ईडी ने 2 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. जिन्हें हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. ईडी ने यूपी पुलिस की FIR के आधार पर माइनिंग को लेकर नया केस दर्ज किया था.

Nov 19, 2024 11:11 (IST)

एनसीआर में प्रदूषण अपडेट

बढ़ते प्रदूषण का मामला वकील कपिल सिब्बल, गोपाल शंकर नारायणन और एसजी तुषार मेहता ने  CJI के सामने मामला रखा. वकीलों ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ही सुनवाई की मांग की. CJI ने कहा कि कोर्ट पहले से हाइब्रिड मोड़( फिजिकल हियरिंग के साथ साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ) में काम कर रहे हैं. हमने जजों से कहा है कि जहां संभव हो सके, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई की इजाज़त दी जाए.

Nov 19, 2024 10:25 (IST)

दिल्ली के झुग्गी बस्ती इलाके में आग लगने से 150 झुग्गियां जलकर खाक

बाहरी दिल्ली के बवाना में सोमवार देर रात लगी आग में कम से कम 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब डेढ़ बजे मिली और 18 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

Nov 19, 2024 09:40 (IST)

संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 24 नवंबर को सर्वदलीय बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 24 नवंबर को सर्वदलीय बैठक होगी. इस बारे में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी.

Nov 19, 2024 09:38 (IST)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़, नौ आतंकवादी और आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में सोमवार देर रात कम से कम नौ आतंकवादियों और आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-इस्लाम’ के दो ‘‘महत्वपूर्ण’’ कमांडर भी मारे गए. इस अभियान में सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हुए हैं.

Nov 19, 2024 09:29 (IST)

चित्रदुर्ग से 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कर्नाटक के चित्रदुर्ग से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से फर्जी पासपोर्ट और आधारकार्ड भी बरामद हुए. जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले ये लोग पश्चिम बंगाल सीमा से दाखिल हुए.

Nov 19, 2024 08:56 (IST)

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर खरगे और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी.

Nov 19, 2024 08:13 (IST)

यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

यूट्यूब सौरभ जोशी को 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और इंटरनेट सर्विलांस के जरिए धमकी देने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अखबारों में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के बारे में पढ़कर सौरभ जोशी से पैसे निकलवाने के उद्देश्य से उसे धमकी दी थी.

Nov 19, 2024 08:03 (IST)

पीएम मोदी की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल से बातचीत करके बहुत खुशी हुई."

Nov 19, 2024 08:02 (IST)

दिल्ली की आबोहवा जहरीली

दिल्ली की आबोहवा (Delhi Air Pollution) में घुलता जहर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लगातार पिछले 7 दिनों से दिल्ली में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. आज सुबह भी दिल्ली का औसत तापमान 495 दर्ज किया गया. जो कि जो इस मौसम में एक्यूआई का सबसे खराब स्तर है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार समेत कई इलाकों में एक्यूआई 500 पर पहुंचा हुआ है. दिल्ली की दमघोंटू हवा का लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

Nov 19, 2024 08:02 (IST)

दिल्ली के शक्तिनगर में चार मंजिला इमारत में लगी आग

दिल्ली के शक्तिनगर में चार मंजिला इमारत में लगी आग लगने की खबर आ रही है. फिलहाल इस खबर के अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article