21 days ago
नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र को लेकर सरकार ने 20 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें सभी दलों के लोकसभा और राज्यसभा के नेता (फ्लोर लीडर्स) शामिल होंगे. इसमें मॉनसून सत्र में आने वाले विधेयकों और मुद्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आम राय बनाने की कोशिश होगी. संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है.

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई. करीब दो घंटे चली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, किरेन रिजिजु, भूपेंद्र यादव, जी किशन रेड्डी और मनोहर लाल खट्टर सहित कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए. संसद के मॉनसून सत्र से पहले हुई ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

News Updates:-

Jul 14, 2025 22:49 (IST)

तिहाड़ जेल के अस्पताल में कैदी ने किया सुसाइड

कैदी ने तिहाड़ जेल में खिड़की से फंदा लगाकर सुसाइड किया

जेल नंबर 4 में बंद था कैदी

28 मई से जेल के अस्पताल जो जेल नंबर 3 में है वहां इलाज करवा रहा था 

रविवार देर रात फंदे से लटका मिला

सुबह जेल अधिकारियों को जानकारी मिली

Jul 14, 2025 22:31 (IST)

विश्व विख्यात मैराथन धावक फ़ौजा सिंह का निधन

जालंधर के बेयास गावों में 1 अप्रैल 1911 को जन्मे (अब ब्रिटिश नागरिक) विश्व विख्यात मैराथन धावक फ़ौजा सिंह की आज अपने गांव के नज़दीक एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर विदेश में बसे उनके बच्चों के आने तक शव ग्रह में रखा गया है, उनके आने के बाद ही दाह संस्कार किया जाएगा.

Jul 14, 2025 22:26 (IST)

कच्छ: लखपतवाली क्रीक से पाकिस्तानी नाव के साथ एक घुसपैठिया पकड़ा गया


बीएसएफ ने गश्त के दौरान नाव और घुसपैठिए को पकड़ा


पाकिस्तानी नाव से मछली पकड़ने का उपकरण बरामद


सुरक्षा एजेंसियां पूरे घुसपैठ मामले की जांच कर रही हैं

Jul 14, 2025 22:25 (IST)

मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. घाटकोपर इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़े गए इन आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेश कुमार महेंद्रसिंह कुंभार उर्फ गुड्डू (उम्र 23) और अमित सुधीर शर्मा (उम्र 20) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, गुड्डू मुंबई में समोसा बेचने का काम करता है, जबकि अमित शर्मा फर्नीचर मिस्त्री के तौर पर कार्यरत है.

Jul 14, 2025 22:24 (IST)

संसद के मॉनसून सत्र को लेकर सरकार ने 20 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के मॉनसून सत्र को लेकर सरकार ने 20 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें सभी दलों के लोकसभा और राज्यसभा के नेता (फ्लोर लीडर्स) शामिल होंगे. इसमें मॉनसून सत्र में आने वाले विधेयकों और मुद्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आम राय बनाने की कोशिश होगी. संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है.

Jul 14, 2025 22:04 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक समाप्त

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक समाप्त

क़रीब दो घंटे चली बैठक 

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, किरेन रिजिजु, भूपेंद्र यादव, जी किशन रेड्डी और मनोहर लाल खट्टर जैसे वरिष्ठ मंत्री हुए शामिल

संसद के मॉनसून सत्र से पहले हुई महत्वपूर्ण बैठक

21 जुलाई से शुरू हो रहा है मॉनसून सत्र

Advertisement
Jul 14, 2025 19:37 (IST)

ताइवान के काऊशुंग में सैन युआन बैटरी फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

ताइवान के काऊशुंग में सैन युआन बैटरी फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

घटना से आसमान में दिखा आग का गोला, फैला घना काला धुंआ

12 कर्मचारियों और 4 अग्निशामकों सहित 15 लोग घायल.

कथित तौर पर यह द्वीप का पहला बड़ा बैटरी प्लांट है.

Jul 14, 2025 19:34 (IST)

दिल्ली पुलिस में कई IPS अफसरों का तबादला

दिल्ली पुलिस में कई IPS अफसरों का तबादला

2006 बैच के IPS अफसर विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली सरकार की एसीबी का प्रमुख बनाया गया

आम आदमी पार्टी के कई घोटालों की जांच कर रही है एसीबी

एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा अब सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी होंगे

Advertisement
Jul 14, 2025 19:26 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बालासोर एफएम कॉलेज की पीड़िता से मिलने के लिए भुवनेश्वर एम्स के एनटीपीसी बर्न सेंटर का दौरा किया.

Jul 14, 2025 19:17 (IST)

रॉबर्ट वाड्रा ने पूछताछ में नहीं किया सहयोग- ईडी सूत्र

ईडी सूत्रों के हवाले से खबर

रॉबर्ट वाड्रा ने आज मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया

 

ईडी सूत्रों के मुताबिक, वाड्रा संजय भंडारी और उनके परिजनों के साथ अपने वित्तीय संबंधों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे सके

पूछताछ के दौरान उनका रवैया सहयोग भरा नहीं रहा

Advertisement
Jul 14, 2025 19:08 (IST)

बिहार में 6 करोड़ 60 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे गए

बिहार में 6 करोड़ 60 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे गए

इन सभी 88.18 फीसदी मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल होंगे

फॉर्म जमा करने के लिए 11 दिनों का समय बाकी

5 करोड़ 74 लाख फॉर्म ECINET पर अपलोड किए गए

Jul 14, 2025 19:04 (IST)

मुजफ्फरपुर में वंदे भारत ट्रेन पर रोड़ेबाजी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रोड़ेबाजी की बात सामने आई है. वहीं इस रोड़ेबाजी की घटना में ट्रेन के C-6 कोच का कांच टूट गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही रेल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Jul 14, 2025 19:00 (IST)

गयाजी में आहार में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

गयाजी शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजी चक गांव में नवनिर्माणनाधिन आहार में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान काजीचक गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज के 15 वर्षीय बेटे दिलशाद और 14 वर्षीय इरशाद और उसके एक चचेरे भाई मोहम्मद फरियाद के रूप में हुई है.

Jul 14, 2025 18:58 (IST)

हैदराबाद में सात साल से बंद पड़े घर में मिला कंकाल

हैदराबाद के नामपल्ली बाज़ार के पास एक बंद घर में मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं. स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचित किया, जो कथित तौर पर सात साल से ज़्यादा समय से बंद था. दक्षिण-पश्चिम ज़ोन के डीसीपी चंद्रमोहन सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और हबीबनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक क्लूज़ टीम ने भी घटनास्थल से नमूने एकत्र किए. मृतक की पहचान, और यह भी कि अवशेष पुरुष के हैं या महिला के, अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है. कंकाल को विशेषज्ञों द्वारा जांच के लिए मुर्दाघर में रख दिया गया है.

Jul 14, 2025 18:55 (IST)

स्वयंपुनर्विकास को मिलेगा नया दिशा: प्रविण दरेकर की अध्यक्षता वाले अध्ययन समूह ने सरकार को सौंपा विस्तृत रिपोर्ट

महाराष्ट्र सरकार को राज्य की सहकारी गृहनिर्माण संस्थाओं के स्वयंपुनर्विकास (Self-Redevelopment) को गति देने के लिए एक अहम रिपोर्ट प्राप्त हुई है. विधानपरिषद में गटनेते (विधान परिषद के नेता) श्री प्रविण दरेकर की अध्यक्षता में गठित स्वयंपुनर्विकास अभ्यासगट (Self-Redevelopment Study Group) ने अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट सरकार को समय-सीमा से पहले ही सौंप दी है.

यह अध्ययन समूह 24 अप्रैल 2025 को गठित किया गया था, और उसे रिपोर्ट सौंपने के लिए तीन महीने की समय सीमा दी गई थी. समूह ने सहकारी गृहनिर्माण संस्थाओं के स्वयंपुनर्विकास और सामूहिक स्वयंपुनर्विकास (Group Self-Redevelopment) को प्रभावी बनाने हेतु कई ठोस सुझाव प्रस्तुत किए हैं.

Jul 14, 2025 18:51 (IST)

लड़की को बचाना प्राथमिकता- ओडिशा यौन उत्पीड़न की छात्रा के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर "यौन उत्पीड़न" के मामले में न्याय नहीं मिलने पर खुद को आग लगाने वाली कॉलेज छात्रा को बचाना प्राथमिकता है और इस घटना में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधान ने एम्स भुवनेश्वर में पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, "डॉक्टर उसका इलाज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. फिलहाल प्राथमिकता लड़की को बचाना है. राज्य सरकार ने प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. मैंने महानिदेशक से मुलाकात की है, पुलिस अपना काम कर रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हर कोई व्यवस्था और कानून के प्रति जवाबदेह होगा."

Jul 14, 2025 18:44 (IST)

भारत-अमेरिका 'मिनी ट्रेड डील' जल्द होने की संभावना?

एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि इस पर जल्द ही अंतिम फैसला होने की उम्मीद है. नीति आयोग का कहना है कि 1265 अरब अमेरिकी डॉलर के बाज़ार में भारत को खनिज एवं ईंधन, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, फ़र्नीचर और समुद्री खाद्य जैसे क्षेत्रों में चीन, कनाडा और मेक्सिको की तुलना में उच्च टैरिफ़ अंतर वाले क्षेत्रों में लाभ होगा.

Jul 14, 2025 18:41 (IST)

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मेन गेट पर एक परिवार ने सामूहिक आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया.

Jul 14, 2025 18:33 (IST)

दिल्ली दर्शन बस पैकेज शुरू करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग जल्द ही दिल्ली दर्शन बस पैकेज शुरू करेगा. सूत्रों के अनुसार, विभाग इसके लिए बसें खरीद रहा है. ये DEVI बसें होंगी और 15 अगस्त तक लॉन्च हो जाएंगी.

Jul 14, 2025 17:40 (IST)

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में फ़ार्मास्युटिकल कंपनी में फ़िल्टर विस्फोट, दो गंभीर रूप से घायल

रेनिगुंटा मंडल के गजुलामंडला एस्टेट स्थित क्रोमो मेडकेयर फ़ार्मास्युटिकल कंपनी में नटशे फ़िल्टर में विस्फोट हुआ, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कंपनी के कर्मचारियों ने घायलों को तुरंत अमारा अस्पताल पहुंचाया. दमकल कर्मी एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Jul 14, 2025 17:38 (IST)

एकतरफा प्यार नहीं होने वाला- इंडिया अलायंस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

इंडिया अलायंस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "एकतरफा प्यार नहीं होने वाला है. बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हमारे खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे, वे झूठ पर आधारित थे और इसलिए लगाए गए क्योंकि वे नहीं चाहते कि गरीबों और उत्पीड़ित लोगों का नेता उनका राजनीतिक नेतृत्व बने. वे चाहते हैं कि बिहार के लोग उनके गुलाम बनें. हम अपना चुनाव अच्छे से लड़ेंगे. हमारे अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि हमें तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश करनी चाहिए. यह हमारी तरफ से एक प्रयास था. बिहार के लोगों के सामने हर चीज एक कारण से आई है.

Jul 14, 2025 17:30 (IST)

हरिद्वार में कावड़ियों ने चश्मे की दुकान में मचाया उपद्रव

हरिद्वार के हरकी पौड़ी क्षेत्र के शिव विश्रामगृह के पास रविवार देर रात कुछ कांवड़ियों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर तोड़फोड़ मचा दी. कांवड़िये इतने उग्र हो गए कि उन्होंने डंडों से तोड़फोड़ शुरू की और बाहर चश्मे की दुकान को पूरी तरह से तोड़ दिया. हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि उत्पाद मचा रहे कांवरियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल हमारे द्वारा दुकानदार की शिकायत का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद जो भी कार्रवाई बनती होगी, अमल में लाई जाएगी, अभी कोई शिकायत हमें नहीं मिली है.

Jul 14, 2025 16:32 (IST)

कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में हो रही समीक्षा बैठक में पप्पू यादव को किया आमंत्रित

पप्पू यादव राहुल गांधी के साथ बिहार पर कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे. ये बैठक बिहार के लिए राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.

कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में हो रही अपनी समीक्षा बैठक में पप्पू यादव को आमंत्रित किया है.

पप्पू यादव का कहना है कि महागठबंधन को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा घोषित नहीं रखना चाहिए.

वहीं राजद से कांग्रेस को बड़े भाई जैसा दर्जा देने की अपील की.

Jul 14, 2025 16:31 (IST)

आज अंतरिक्ष से रवाना होंगे शुभांशु शुक्ला


स्पेस स्टेशन से शुभांशु शुक्ला की घर वापसी


17 दिन बाद अंतरिक्ष से वापस आएंगे शुभांशु

Jul 14, 2025 16:28 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर मालवाहक ट्रक ने खड़ी अकासा एयर विमान में मारी टक्कर

मुंबई हवाई अड्डे पर एक मालवाहक ट्रक ने अकासा एयर के B737 MAX विमान के विंग को टक्कर मार दी, हालांकि विमान पार्क किया हुआ था, इस्तेमाल में नहीं था और उसमें कोई यात्री भी नहीं था.

अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर, एक मालवाहक ट्रक चलाते समय, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े अकासा एयर के विमान के संपर्क में आ गया. विमान का अभी गहन निरीक्षण किया जा रहा है और हम थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर के साथ इस घटना की जांच कर रहे हैं.

Jul 14, 2025 16:07 (IST)

तिरुपति रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग लग गई

तेलंगाना के तिरुपति रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लग गई. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आग दोनों ट्रेनों के दो डिब्बों तक फैल गई, जबकि वे रेलवे यार्ड में खड़ी थीं. आग बुझाने का काम जारी है. रेलवे कर्मचारियों ने बाकी डिब्बों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया, जिससे आगे कोई नुकसान नहीं हुआ. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Jul 14, 2025 16:04 (IST)

बेअदबी मामलों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पेश, बिल पर दो घंटे होगी चर्चा

बेअदबी के मामलों के खिलाफ प्रस्ताव पंजाब विधानसभा में पेश हो गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रस्ताव पेश किया. सदन में 2 घंटे तक इस बिल पर चर्चा की जाए

Jul 14, 2025 15:00 (IST)

तिरुपति स्टेशन पर आग

  • तिरुपति स्टेशन पर आग
  • रायलसीमा-शिरडी एक्सप्रेस में आग
  • लूपलाइन पर वैगनों में आग लग गई
  • अग्निशमन विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा है

Jul 14, 2025 14:58 (IST)

कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों की पहचान को लेकर विवाद का मामला

कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों की पहचान के मामले पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार के दिन सुनवाई करेगा. इस मामले में जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस एम कोटिश्वर सिंह की बेंच सुनवाई करेगी.

Jul 14, 2025 14:20 (IST)

नए राज्यपालों को किया गया नियुक्त, जानें कौन बना कहां का राज्यपाल

  • प्रोफेसर अशीम कुमार घोष हरियाणा
  • पी अशोक गजपति राजू गोवा
  • कविंदर गुप्ता लद्दाख

Jul 14, 2025 13:59 (IST)

बंगाल में भाजपा के 12 घंटे के बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प, सड़कें जाम

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी इलाके में दो व्यक्तियों की अस्वाभाविक मौत के विरोध में भाजपा द्वारा सोमवार को आहूत 12 घंटे के बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई और सड़कें जाम कर दी गईं. सुजीत दास (23) और सुधीर चंद्र पाइक (65) शुक्रवार रात खेजुरी के जनका इलाके में मुहर्रम के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, उसी दौरान उनकी मौत हो गई.

Jul 14, 2025 13:29 (IST)

30 जुलाई से शुरू होगी एमबीबीएस काउंसलिंग, तमिलनाडु में अभी मेरिट लिस्ट तैयार नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए अस्थायी काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है. राष्ट्रीय कार्यक्रम तो पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन तमिलनाडु की राज्य चयन समिति ने कहा है कि वे अभी भी मेरिट सूची बनाने में लगे हैं, वे जल्द ही विस्तृत काउंसलिंग का समय-तालिका भी घोषित करेंगे.

Jul 14, 2025 13:02 (IST)

निपाह को लेकर केरल के छह जिलों में अलर्ट जारी

केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस के एक नए मामले ने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है, जो निरंतर वायरस की रोकथाम को लेकर प्रयासरत हैं. नया मामला कुमारमपुथुर का है. यहां 58 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार रात निधन हो गया था। मृत्यु के बाद कराए गए टेस्ट में निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Jul 14, 2025 12:57 (IST)

सिमी पर प्रतिबंध बरकरार: सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पर प्रतिबंध फिलहाल बरकरार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। सिमी ने प्रतिबंध को पांच साल बढ़ाने के ट्रिब्यूनल के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Jul 14, 2025 12:45 (IST)

संभल में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्‍ट करने के आरोप में दो युवतियों पर मामला दर्ज

संभल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दो युवतियों द्वारा कथित तौर पर अश्लील वीडियो पोस्‍ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. असमोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि क्षेत्र के शहवाजपुर कलां गांव की दो युवती महक और परी (दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष) द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील और अभद्र भाषा की रील और वीडियो पोस्‍ट किए जाने की सूचना मिली.

Jul 14, 2025 11:33 (IST)

रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे, इस मामले में पूछताछ

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय पहुंचे, जहां रॉबर्ट वाड्रा से आज उनसे लंदन स्थित 10 ब्रायनस्टन स्क्वायर प्रॉपर्टी को लेकर पूछताछ होनी है. यह मामला फरार हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी लेन-देन से जुड़ा है.

क्या है मामला?

ED का दावा है कि 10 ब्रायनस्टन स्क्वायर की संपत्ति संजय भंडारी ने एक सौदे के जरिए खरीदी, लेकिन इसके वास्तविक लाभार्थी रॉबर्ट वाड्रा थे. आरोप लगाया है कि इस संपत्ति की मरम्मत के लिए फंड वाड्रा ने उपलब्ध कराए, और यह सब भंडारी के माध्यम से किया गया. हाल ही में संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है, जिससे इस मामले में जांच और तेज हो गई है.

Jul 14, 2025 10:47 (IST)

शाहजहांपुर में मामूली विवाद में जमकर पिटाई से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल फोन को लेकर शुरू हुए विवाद में एक व्यक्ति ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Jul 14, 2025 10:40 (IST)

शुभांशु की आईएसएस से वापसी का काउंटडाउन शुरू

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार में चंद्रयान मिशन की सफलता को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है. शुभांशु 15 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से भारत लौटेंगे. उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला, मां आशा शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा ने इस उपलब्धि पर सावन के पहले भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर शुभांशु की सकुशल वापसी की प्रार्थना की.

Jul 14, 2025 09:53 (IST)

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कांग्रेस नेता उदित राज ने क्या कहा

बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर कांग्रेस नेता उदित राज ने भी नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पटना को अपराध की राजधानी घोषित कर देना चाहिए. जितनी जल्दी ऐसा होगा, उतनी ही जल्दी स्थिति पर काबू पाया जा सकेगा. पटना को शीर्ष निगरानी सूची में रखा जाना चाहिए. खेमका की हत्या कर दी गई. यह 'महा जंगलराज' है, मौजूदा हिंसा अभूतपूर्व है. अगर इसकी तुलना लालू यादव के शासनकाल से भी करें, तो भी सिर्फ़ उन्हीं पर दोष मढ़ा जाता है. बिहार के युवाओं को रोज़गार चाहिए, एनडीए सरकार को हटाना ज़रूरी है.

Jul 14, 2025 09:43 (IST)

शिवसेना के नाम और निशान विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उद्धव ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें 'शिवसेना' नाम, 'धनुष-बाण' निशान और बाघ वाले भगवा झंडे का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए। यह मांग महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए की गई है. उद्धव के वकील देवदत्त कामत ने 2 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को इन चिन्हों के इस्तेमाल से रोका जाए, क्योंकि ये शिवसेना की मूल पहचान हैं और जनता इन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ती है.

Jul 14, 2025 09:41 (IST)

कांवड खंडित होने पर कांवड़ियों ने की तोड़फोड़

गाजियाबाद में कार का यू टर्न लेते हुए कावंड़ खंडित हो गई. जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोडफ़ोड़ की. पुलिस ने कार सीज कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

Jul 14, 2025 09:22 (IST)

केरल में निपाह से दूसरी संदिग्ध मौत; ट्रेसिंग और निगरानी बढ़ाई गई

केरल में निपाह से दूसरी संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद ट्रेसिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है.

Jul 14, 2025 09:15 (IST)

राधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट आया सामने

राधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट आया सामने है. ये राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट है. इस इंस्टा अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स है और उसने 68 लोगों को फॉलो किया हुआ था. उसके इस अकाउंट पर कुल 6 पोस्ट नज़र आ रहे है. लेकिन अकाउंट प्राइवेट होने की वजह से इसे कोई देख नहीं सकता. गौर करने वाली बात ये है कि अकाउंट के बायो में राधिका ने स्पेनिश भाषा में एक लाइन लिखी है Todo pasa por algo, जिसका मतलब है सब कुछ किसी कारण से होता है. ये अकाउंट राधिका की करीबी दोस्त हिमांशीका राजपूत की एक इंस्टाग्राम स्टोरी से सामने आया है. हिमांशीका ने राधिका की एक फोटो शेयर करते हुए उसे टैग किया था. जिससे राधिका का अकाउंट सामने आया है.

Jul 14, 2025 09:00 (IST)

आरा में शराब तस्कर को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

बिहार के आरा में शराब तस्कर को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. जवाबी कार्रवाई में उत्पाद विभाग के जवान ने भी गोली चलाई. गोली लगने से एक शराब तस्कर की मौत हो गई. एक तस्कर के पैर में गोली लगी है. गुस्साए ग्रामीणों ने दौड़कर उत्पाद विभाग के एक जवान को पकड़ बंधक बनाकर उसकी जमकर की पिटाई की. ये मामला भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 का है. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ जांच में जुटे हैं.

Jul 14, 2025 08:34 (IST)

कन्नौज के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

कन्नौज के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. कन्नौज सदर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक प्रताप के अनुसार, रविवार को जब यह घटना घटी, तब मकान का काम चल रहा था. मृतकों की पहचान श्यामजीत और ज्ञानेंद्र के रूप में हुई है. तीसरा मजदूर टिल्लू घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Jul 14, 2025 07:36 (IST)

पढ़े-लिखे ही नहीं है...तेजस्वी यादव की सूत्र वाली टिप्पणी पर बीजेपी हमलावर

RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा पत्रकारों के सूत्र के लिए विवादित शब्द के प्रयोग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता जायसवाल ने कहा, "केवल तेजस्वी यादव ही मीडियाकर्मियों या किसी भी इंसान के बारे में ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं. तेजस्वी यादव के साथ समस्या यह है कि वह पढ़े-लिखे नहीं हैं, इसलिए उनके घर के लोग उन्हें जो भी याद कराना चाहते हैं, रटा देते हैं और वह उसे दोहराते रहते हैं. लेकिन अगर कोई उनसे इससे हटकर कोई सवाल पूछे, तो वह इस तरह की गड़बड़ी कर देंगे." 

Jul 14, 2025 06:47 (IST)

रूस से खफा अमेरिका,यूक्रेन को देगा एयर डिफेंस सिस्टम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन को रूसी आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा, वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके संबंध खराब हो रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Patna Flood ALERT: एक तरफ गंगा का कहर, दूसरी तरफ शिव भक्तों का लहर | सोमवारी का अद्भुत नज़ारा
Topics mentioned in this article