17 hours ago
नई दिल्ली:

सूडान में बढ़ती लड़ाई, खासकर उत्तरी कोर्डोफन राज्य में हो रहे हमलों से संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायताकर्ताओं चिंतित हो गए हैं. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा है कि उत्तरी कोर्डोफन के बारा के पास के गांवों में गुरुवार से रविवार तक हुए हमलों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित कम से कम 300 लोग मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं, घरों को लूटा और जला दिया गया है और लोग विस्थापित हुए हैं. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-

Breaking News Updates:

Jul 16, 2025 22:35 (IST)

राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले सोनीपत से विशाल गिरफ्तार

राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी विशाल को सोनीपत से गिरफ्तार किया है. विशाल पर शूटरों के लिए रेकी करने, उनके लिए कार की व्यवस्था कराने और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप है. हालांकि मामले का मुख्य आरोपी और शूटर अभी फरार है.

Jul 16, 2025 22:33 (IST)

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम से लौट रहे यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 घायल

बुधवार दोपहर में केदारनाथ धाम से लौटे यात्रियों को लेकर लौट रहा एक मैक्स वाहन गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग पर टेमरिया के निकट अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वाहन में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीमे एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया. घटना में सभी लोग घायल हो गये थे, जिनका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग से अगस्त्यमुनि की और रहा था. वाहन में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे. इस दौरान टेमरिया गांव के निकट वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.

सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और रेस्क्यू टीमे मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और उपचार के लिये अगस्त्यमुनि स्थित स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गये. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार किया जा रहा है.


Jul 16, 2025 21:14 (IST)

संसद के मानसून सत्र के लिए 19 जुलाई को इंडिया गठबंधन की बैठक, केजरीवाल को नहीं मिला आंमत्रण

संसद सत्र को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक शनिवार को बुलाई गई है. ख़ास बात यह है कि इस बैठक में गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेताओं यानी उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी आदि को न्यौता दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है.

शनिवार को यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा करवाए जा रहे वोटरलिस्ट विशेष सघन पुनरीक्षण SIR और मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दल साझा रणनीति बनाएँगे.

यदि सभी दलों के शीर्ष नेता बैठक में आते हैं तो लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद यह पहला मौका होगा जब इंडिया गठबंधन के आला नेता एकसाथ इकट्ठे होंगे. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा.
(रिपोर्ट- जैनेंद्र कुमार)

Jul 16, 2025 20:14 (IST)

दिल्लीः 15 जुलाई को द्वारका के स्कूल में धमकी भरे मेल के पीछे 8वीं के बच्चे की शरारत

राजधानी दिल्ली में 15 जुलाई को द्वारका के दो स्कूलों में धमकी भरे मेल आए थे. इस मेल के मिलते ही स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई थी. स्कूल को खाली करवा कर चप्पे-चप्पे की खाक छानी गई थी. हालांकि जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. अब इस शरारत के पीछे 8वीं के बच्चे के शामिल होने के बीत सामने आई है. 

इस मामले में पुलिस ने एक बच्चे को पकड़ा है. बच्चे ने द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में बम होने के मेल किए थे. ये बच्चा किसी और स्कूल में पढ़ता है. वो 8वीं का छात्र है. ऐसे ही शरारत में मेल किया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद बच्चे को छोड़ दिया है. 16 जुलाई को जो मेल आए, वो कही और से आए हैं. उनकी जांच जारी है.

Jul 16, 2025 19:56 (IST)

मुंबई में अवैध बाइक टैक्सियों पर बड़ी कार्रवाई, 123 वाहन जब्त

मुंबई में अवैध बाइक टैक्सियों के जरिए यात्रियों का अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है. संयुक्त कार्रवाई अभियान में कुल 123 अवैध वाहन ज़ब्त किए गए हैं, जिनमें से 78 बाइक टैक्सियाँ ज़ब्त की गई हैं. मुंबई महानगर क्षेत्र में कुछ यात्री बाइक टैक्सियों के माध्यम से अवैध रूप से यात्रा कर रहे हैं, और परिवहन विभाग को भी शिकायतें मिली. जांच में पता चला है कि कुछ असत्यापित ऐप और अवैध बाइक टैक्सी चालक बिना सरकारी अनुमति के यात्रियों का परिवहन कर रहे हैं. इससे न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा होता है.

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 93 के अनुसार, किसी भी यात्री परिवहन सेवा के संचालन के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है. हालाँकि, यह पता चला है कि कुछ ऐप कंपनियाँ और चालक इन नियमों का उल्लंघन कर अवैध परिवहन कर रहे हैं.

इस पृष्ठभूमि में, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO), मुंबई की विशेष टीमों ने मुंबई, ठाणे, वसई, वाशी, पनवेल में 20 इकाइयों के माध्यम से एक साथ संयुक्त कार्रवाई अभियान चलाया. इस अभियान में कुल 123 अवैध वाहन ज़ब्त किए गए हैं, जिनमें से 78 बाइक टैक्सियाँ ज़ब्त की गई हैं. साथ ही, संबंधित चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और अवैध ऐप संचालकों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
(अभिषेक अवस्थी की रिपोर्ट)

Jul 16, 2025 19:18 (IST)

दिल्लीः सोशल मीडिया पर हिन्दू लड़की की आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में यासीन शेख गिरफ्तार

आरोपी यासीन शेख की एक हिन्दू लड़की के साथ दोस्ती थी. इसी बीच पीड़ित लड़की के पति के ऑफिस में हिन्दू लड़की काम करती थी. लेकिन पीड़िता के पति के साथ हिन्दू लड़की का काम करना पसंद नहीं थी. आरोपी यासीन को मालिक पति खटकने लगा.
तभी उसने मालिक पति की पत्नी को टारगेट पर ले लिया और उसका मोबाइल नम्बर सोशल मीडिया पर ( कॉल गर्ल सर्विस
) के नाम से पोस्ट करना शुरू कर दिया. रेलवे स्टेशन और टॉयलेट में भी लिखना शुरू कर दिया. जिसके बाद फिर पीड़ित लड़की को फोन कॉल्स आने लगे. जिससे वो बहुत परेशान हो गए. पुलिस में शिकायत दी गई. जिसके बाद आरोपी यासीन शेख (49) को पुणे से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ऑटो चालक है.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह सेंगर

Advertisement
Jul 16, 2025 17:27 (IST)

हरदोई के निजी अस्पताल में लगी आग से हड़कम्प

यूपी के हरदोई जनपद के निजी अस्पताल में आग लगने से हड़कम्प मच गया है. बच्चों के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद अफरातफरी मची है. आग लगने के बाद पूरा अस्पताल कैंपस धुएं से भर गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को सीढ़ी के सहारे छत से नीचे उतरना पड़ा. आग लगने के बाद तीमारदारों ने सीढ़ी व स्टूल के सहारे उतरकर जान बचाई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के आर आर इंटर कालेज के पास की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

Jul 16, 2025 15:49 (IST)

महाराष्ट्र में कैसे ढूंढे गए 46 हजार गुमशुदा बच्चे, महिलाएं, CM फडणवीस ने बताया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य में ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन खोज के जरिए 46 हजार से अधिक गुमशुदा बच्चों और महिलाओं को ढूंढा गया है. मुख्यमंत्री फडणवीस के अनुसार राज्य के हर थाने में Missing Cell है. जिसके जरिए लापता मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है. Missing Portal से हजारों गुमशुदा मामलों में सफलता मिली.

विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि राज्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन खोज अभियानों के अंतर्गत हजारों लापता बच्चों और महिलाओं को सफलतापूर्वक खोजा गया है.

ऑपरेशन मुस्कान के जरिए अब तक 41,193 लापता बच्चों का पता लगाया गया है, जबकि ऑपरेशन खोज के तहत केवल इस वर्ष 4,960 महिलाएं और 1,364 बच्चे खोजे गए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि लापता मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस थानों में 'Missing Cell' की स्थापना की गई है और इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ महिला अधिकारियों को सौंपी गई है.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Missing Portal के जरिए राज्य और केंद्र के बीच डेटा साझा किया जा रहा है, ताकि हर लापता व्यक्ति का रिकॉर्ड समय पर अपलोड और अपडेट हो सके. हालांकि, विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए यह मुद्दा उठाया कि केवल लोगों को ढूंढना पर्याप्त नहीं है, बल्कि बाल विवाह, मानव तस्करी जैसे सामाजिक पहलुओं पर भी ठोस नीतियां बनाई जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने इस पर आश्वासन दिया कि सरकार समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से इन मामलों का विश्लेषण करेगी और भविष्य में प्रभावी कदम उठाएगी.
(महाराष्ट्र के अभिषेक अवस्थी की रिपोर्ट)

Advertisement
Jul 16, 2025 15:04 (IST)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके मिशन की सराहना की

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अपने ऐतिहासिक 18-दिवसीय मिशन से वापसी की सराहना की और इसे राष्ट्र के लिए "गर्व, गौरव और खुशी" का क्षण और भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक महत्वपूर्ण छलांग बताया

Jul 16, 2025 14:15 (IST)

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को मिली धमकी

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिली है. उनके बेटे कर्ण चौटाला को  वॉइस मैसेज करके बोला गया अपने पिता को समझ लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल किया गया था. अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नही उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी .

Advertisement
Jul 16, 2025 14:13 (IST)

न्यायालय ने धर्मांतरण पर संशोधित कानून के खिलाफ याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन पर 2024 में संशोधित कानून के कुछ प्रावधानों के खिलाफ एक याचिका पर जवाब मांगा. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. उसने इस याचिका को अन्य समान याचिकाओं के साथ सुनवाई के लिए संलग्न कर दिया.

Jul 16, 2025 13:30 (IST)

मणिपुर को मिला नया मुख्य सचिव

एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल में, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. डॉ. गोयल, मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह का स्थान लेंगे.

Advertisement
Jul 16, 2025 13:00 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक विधेयक संसद के मानसून सत्र में लाने का अनुरोध किया.

Jul 16, 2025 12:37 (IST)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की 1 बजे अहम पीसी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि वह अपने मंत्रियों/नेताओं को दिए गए हालिया सुझावों और विपक्ष द्वारा चड्ढी बनियान वाले बयान के जरिए किए गए विरोध पर बोलेंगे।

Jul 16, 2025 12:11 (IST)

MP मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर का उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में निधन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मदीन यादव का मंगलवार देर रात यहां निधन हो गया, वह 98 वर्ष के थे. ब्रह्मदीन यादव के पुत्र विवेकानंद यादव ने बताया कि उनके पिता का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात यहां से मध्यप्रदेश के रीवा के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Jul 16, 2025 11:56 (IST)

नाबालिग लड़की से चार लोगों ने किया रेप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, आरोपियों में एक नाबालिग

गाजियाबाद की पॉश हाई राइज सोसाइटी में फ्लैट के अंदर एक नाबालिग समेत चार लोगों ने एक नाबालिग के साथ रेप किया. ये घटना13 जुलाई 11:30 बजे की है. पुलिस ने इस मामले में 14 तारीख को मुकदमा लिखा है. पुलिस ने इसमें दो बालिग अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक नाबालिग और दूसरा आरोपी फरार है.

Jul 16, 2025 10:40 (IST)

मेरठ: घेवर खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार, हापुड़ स्थित घेवर की दुकान पर छापा

हापुड़ के पुराना बाजार स्थित ‘हापुड़ स्वीट्स’ से खरीदे गए घेवर को खाने के बाद मेरठ में 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। 

Jul 16, 2025 10:30 (IST)

बोकारो: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी और उसका एक साथी ढेर

बोकारो के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. कोबरा बटालियन की कार्रवाई में 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर माझी और उसका एक साथी ढेर हो गया. इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान के घायल होने की भी सूचना है. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस ने नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Jul 16, 2025 09:31 (IST)

बोकारो के गोमिया प्रखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

लुगु और झुमरा पहाड़ के बीच सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं है. जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के धनिया जंगल में यह मुठभेड़ हो रही है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है.

Jul 16, 2025 09:24 (IST)

गाजीपुर में पुलिस ने गौ तस्करों के ट्रक को पकड़ा

गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के चरखा गांव में पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा जिसमें 18 गोवंश थे, जिनमें से 4 मृत अवस्था में मिले. ट्रक बिहार ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में फंस गया. चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. पुलिस अब वाहन नंबर के आधार पर मालिक की तलाश कर रही है.

Jul 16, 2025 09:19 (IST)

दिल्ली के इन स्कूलों को मिली बम की धमकी

  • सेंट थॉमस स्कूल द्वारका
  • वसंत वैली वसंत कुंज
  • रिचमंड ग्लोबल पश्चिम विहार
  • मदर इंटरनेशनल हौज खास
  • सरदार पटेल स्कूल

Jul 16, 2025 09:07 (IST)

हिमाचल : आपदा प्रभावित लोगों से ही नहीं सरकारी राहत सामग्री पर भी किराया

हिमाचल में आई आपदा के चलते 12 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले पुल बह चुके हैं, लिहाज़ा व्यास नदी पर बना बागलामुखी रोपवे ही इनके आने जाने का सहारा है. रोप वे ग्रामीणों से ही नहीं बल्कि सरकार की तरफ़ से मिली राहत सामग्री से भी किराया वसूल रहे हैं.

Jul 16, 2025 08:27 (IST)

उत्तराखंड में कालसी चकराता मोटरमार्ग पर लैंडस्लाइड

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश ने पहाड़ से मैदान तक जमकर आफ़त मचाई हुई है. कालसी चकराता मोटरमार्ग के डेंजर जोन जजरेड में भारी लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते इस मार्ग पर रफ़्तार पूरी तरह से थम गई है.

Jul 16, 2025 08:06 (IST)

कलबुर्गी में मिड डे मिल खाने के बाद 25 छात्र बीमार

कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले के जेवरगी तालुक के मराडगी गांव के सरकारी स्कूल में खाने के बाद कम से कम 25 छात्र बीमार पड़ गए. भोजन के कुछ ही देर बाद, छात्रों को उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे फ़ूड पॉइज़निंग का संदेह पैदा हो गया. प्रभावित बच्चों को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Jul 16, 2025 08:04 (IST)

रिटायर्ड शिक्षक दंपति को बंधक बनाकर डकैतों ने 10 लाख रुपए लूटे

बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका कहे जाने वाले सहाना कॉलोनी में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि 12 बजे के करीब दो हथियारबंद डकैत, जो पुजारी की ड्रेस में थे. वो रिटायर्ड शिक्षक भीमलाल बरनवाल के घर में घुस आए और फिर बंदूक की नोक पर सोने की चेन, कुंडल अंगूठी,सोने के चूड़ी चांदी के गहने लूट ले गए.

Jul 16, 2025 08:00 (IST)

पिथौरागढ़ हादसे पर आया ये अपडेट

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सवारियों से भरी एक मैक्स गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. इस दिल दहला देने वाली घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. पीएम मोदी भी इस हादसे पर दुख जता चुके हैं.

Jul 16, 2025 07:57 (IST)

तेलंगाना ने बानाकाचेरला पर बातचीत से किया इनकार

तेलंगाना ने तेलुगु मुख्यमंत्रियों की बैठक के एजेंडे में गोदावरी-बानाकाचेरला लिंक परियोजना पर चर्चा से इनकार कर दिया. अंतर-राज्यीय नदी जल मुद्दों पर चर्चा के लिए आज दोपहर दिल्ली में होने वाली आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले, तेलंगाना सरकार ने एजेंडे में "गोदावरी-बानाकाचेरला लिंक परियोजना" को शामिल करने पर औपचारिक रूप से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

Jul 16, 2025 07:56 (IST)

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का गांव

रोहतास:-करगहर थाना क्षेत्र का मठियां गांव मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा. विवादित भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. फिर हाथापाई और लाठियां चलने लगी, मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आयीं।ृ.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Vikroli में दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले MNS कार्यकर्ता ने NDTV से की बात | Exclusive