सोमवार की सुबह की शुरुआत एक दुखद खबर से हुई. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भगदड़ से दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर आई. रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ के बाद सोमवार को बाराबंकी जिले में ये घटना हुई. हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में आधी रात ये हादसा हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. दूसरी ओर संसद में आज सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. महाराष्ट्र के नाशिक से भी एक बड़ी खबर सामने आई, जहां एक कुख्यात अपराधी ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसे बचा लिया. आपको आज दिनभर की बड़ी खबरों की अपडेट्स मिलेगी.
Breaking Live Updates:----
सरकार की ओर से अब ऐप-आधारित रिक्शा-टैक्सी ई-बाइक सेवा
राज्य सरकार मराठी युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए ऐप-आधारित यात्री वाहन सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. यात्री परिवहन के लिए ऐप-आधारित रिक्शा, टैक्सी और ई-बाइक सेवाएं अब केवल निजी कंपनियों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि परिवहन विभाग के सहयोग से शुरू होने वाले इस ऐप को जय महाराष्ट्र, महा-राइड, महा-यात्री, महा-गो में से कोई एक नाम देने का प्रस्ताव है. यह जानकारी परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने दी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अंतिम स्वीकृति के साथ, उक्त सरकारी ऐप जल्द ही चालू हो जाएगा.
पुणे के हिंजवडी में IT इंजीनियर ने कंपनी की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
आईटी हब हिंजवडी में स्थित ‘अटलास कॉपको’ नामक कंपनी में काम करने वाले एक युवा IT इंजीनियर ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास घटी.
आत्महत्या करने वाले इंजीनियर का नाम पियुष अशोक कवडे है. पियुष पिछले एक साल से इस कंपनी में कार्यरत था. आज सुबह कंपनी में एक मीटिंग के दौरान उसने सीने में दर्द होने की बात कही और मीटिंग से बाहर निकल गया. इसके तुरंत बाद उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है – “मैं जिंदगी में नाकाम रहा हूं, मुझे माफ कर दीजिए.”
प्रशांत किशोर पर मुकदमा
भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह कल्लू ने प्रशांत किशोर के ऊपर गांधी मैदान थाना में FIR दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के ऊपर विवादित बयान दिया है. उसी को लेकर के उन्होंने गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज कराई है.
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पंचायत सचिव संदीप कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. संदीप कुमार ने आवेदन दिया है कि हमें उन्होंने धमकी भरा शब्द का इस्तेमाल किया. इस मामले में कार्रवाई की जाए. उसके बाद एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में आगे पुलिस छानबीन करेगी. जरूरत पड़ेगी तो राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र विधायक का स्टेटमेंट भी पूरे मामले में रिकॉर्ड किया जाएगा.
शराब की लत से जूझ रहे मरीज ने की भागने की कोशिश
शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए इलाज के लिए भर्ती एक मरीज़ तीसरी मंज़िल पर स्थित बाथरूम की खिड़की से भागने की कोशिश में फंस गया. फायर ब्रिगेड की सतर्कता से फंसे मरीज़ की जान बचाई गई. भायंदर पश्चिम स्थित पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल की ये घटना है. मरीज़ का नाम राकेश पोद्दार (उम्र 42) है. पुलिस ने बताया है कि फायर ब्रिगेड की सतर्कता से उसकी जान बच गई. राकेश पोद्दार (उम्र 42) को शनिवार को शराब की लत से छुटकारा पाने के इलाज के लिए पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती रहने के 48 घंटे बाद, उसने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम की खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश की. हालांकि, वह ऐसा करते हुए वहां फंस गया. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल के माध्यम से स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने वहां पहुंच उसकी जान बचाई. राकेश का फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र के बीड में एक युवक की पिटाई
महाराष्ट्र के बीड में एक युवक की पिटाई हुई है. दरांती, हंसिया जैसे धारदार हथियार के साथ एक युवक को धमकाने का वीडियो वायरल है. युवक पिटाई के बाद निजी अस्पताल में भर्ती है. इस वीडियो में दो लोग हाथ में हंसिया लिए एक युवक को धमकाता नज़र आ रहा है. तीन लोगों ने पीड़ित शेख आसिम की पिटाई की है. मारपीट की वजह अभी तक पता नहीं है. पीड़ित ने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है.
सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मृत मरीज़ की किडनी निकालने का आरोप!
महाराष्ट्र के अमरावती में ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान एक मृत मरीज़ की किडनी निकालने का आरोप लगा है. पैर में गंभीर चोट लगने के कारण मंगरुल चावला स्थित पुरुषोत्तम चौधरी ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान पुरुषोत्तम चौधरी की मौत हो गई. रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि उनकी किडनी निकाल ली गई, उन्होंने देखा की पोस्टमार्टम से पहले ही पेट पर टांके लगे हुए थे. रिश्तेदारों ने पोस्टमार्टम होने से रोक दिया था. ज़िला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर रिश्तेदारों ने विरोध किया.
विरोध के बाद पुलिस की निगरानी में बंद कमरे में पोस्टमार्टम शुरू हुआ.
वाराणसी में आज दोपहर बाद कांवड़ियों ने हंगामा किया
सावन के तीसरे सोमवार को बवाल हो गया. वाराणसी के राजा तालाब में कुछ लोगों ने शुभम यादव नाम के कांवड़िए को लात-घूसों से जमकर पीटा. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि मस्जिद के सामने एक नारे को लेकर बवाल हुआ. पुलिस हालात संभालने की कोशिश में जुटी है.
ड्रग्स ट्रेमेडोल के साथ तीन लोग गिरफ्तार
मुंबई ANC को मिली जानकारी के आधार पर ANC की टीम ने अंधेरी जेबी सर्कल इलाके में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1,11,440 ट्रेमेडोल टैबलेट्स बरामद की है. पुलिस सूत्रों का मानना है की जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रतीक उपाध्याय, योगेश सिंह और भावेश शाह को गिरफ्तार किया है. कुरियर के ज़रिए ये ड्रग्स की सप्लाई किया करते थे. मामले में गिरफ्तार भावेश शाह के खिलाफ NCB और DRI में ड्रग्स से जुड़े मामले दर्ज हैं.
रोहित पवार ने अजित पवार को दी खुली चुनौती
रोहित पवार ने अजित पवार को खुली चुनौती देते हुए कहा, "मैं ट्वीट कर रहा हूं, अब देखते हैं, वो कितनी जल्दी सबूत पेश करते हैं!" पुणे में फ़ोन टैपिंग मामले पर मीडिया से बात करते हुए शरद पवार गुट MLA रोहित पवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सीधी चुनौती दी है. रोहित पवार ने जवाब में कहा, "आपने मुझसे सबूत मांगा था, अब मैं ट्वीट कर रहा हूं, देखते हैं वो कितनी जल्दी सबूत पेश करते हैं." विधायक रोहित पवार ने दावा किया था कि महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने इस डर से अपने फोन बंद कर दिए हैं कि उनकी बातचीत टेप की जा रही है. इस पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आरोपों के सबूत मांगे थे.
फोन टैपिंग के आरोप शिवसेना उद्धवगुट के इस दावे के बीच सामने आए हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है और कुछ मंत्रियों को बर्खास्त किया जा सकता है.
अनिल बलूनी ने आपदा का स्थलीय निरीक्षण किया
गढ़वाल सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने देवप्रयाग के बाऊ बाजार में कुछ दिन पहले आयी आपदा का अधिकारियों के साथ जाकर आपदा का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की. उत्तराखंड राज्य पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हर साल अतिवृष्टि के कारण जान माल की हानि होती है, साथ ही सड़क और पुल को भी भारी नुकसान पहुंचता है. जनजीवन प्रभावित होता है. विभाग के संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की हर सम्भव मदद करने के दिशा-निर्देश दिए.
तस्करी का विरोध करने पर युवक पर हमला, पुलिस में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
अमरावती जिले में तस्करी का विरोध करने पर युवक पर हमला हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. अमरावती जिले के आसेगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत अवैध रेत तस्करी का विरोध करने पर अजय कावरे पर तलवार और दरांती से हमला किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अनिकेत वाट गांव के विरुलपुर्ना नदी से रेत तस्करी में लिप्त था, ग्रामीणों ने इस तस्करी का विरोध किया. अनिकेत वाट ने अजय कावरे को आसेगांव पूर्णा में मिलने के लिए बुलाया और दस-बारह लोगों ने तलवारों, दरांती और लोहे की छड़ों से उसकी पिटाई कर दी, ऐसा अजय कावरे ने आरोप लगाया. मामले में अनिकेत वाट और उसके दोस्त के खिलाफ आसेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने अनिकेत वाट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, और उसे भी दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
नोएडा के सेक्टर 24 में बने सेंट्रल स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा
नोएडा के सेक्टर 24 में बने सेंट्रल स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया है. घटना 9वीं के क्लास रूम में हुई. स्टूडेंट पर प्लास्टर गिरने से स्टूडेंट के बाह में चोट आई है. कंधा डिस्लोकेट हो गया. इसके बाद स्टूडेंट को उसके पैरेंट घर ले गये. ये घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. स्कूल प्रशासन के तरफ से पुलिस को सूचना भी नहीं दी गई.
गुटखा प्रतिबंध के लिए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने गुटखा की पूड़ियों की लड़ियां पहनकर मार्च निकाला
महाराष्ट्र में गुटखा प्रतिबंध के लिए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने गुटखा की पूड़ियों की लड़ियां पहनकर मार्च निकाला. आकाश कोकणे ने आरोप लगाया है कि नांदेड़ जिले के देगलुर शहर में गुटखा बडे पैमाने में बिकता है. गुटखा प्रतिबंध के लिए कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आकाश कोकणे ने गुटखा की पुडिया पहनकर निपानी सावरगांव से मार्च निकाला. उन्होंने देगलुर शहर में डिप्टी कलेक्टर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू किया.
छांगुर बाबा को ED ने गिरफ्तार कर 5 दिनों की कस्टडी में लिया
छांगुर बाबा को ED ने गिरफ्तार कर 5 दिनों की कस्टडी में लिया है. मनी लांड्रिंग के तहत छांगुर बाबा की गिरफ्तारी हुई है. अब छांगुर बाबा से ED पूछताछ करेगी.
अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर को आज लखनऊ में ED की अदालत में पेश किया गया
अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर को आज लखनऊ में ED की अदालत में पेश किया गया. कस्टडी रिमांड लेने की अर्जी ED ने दाखिल की थी. ED की अर्जी पर ईडी स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए छांगुर पहुंचा. छांगुर के साथ ईडी के कई अधिकारी मौजूद रहे.
कैश फॉर वोट मामले में सीबीआई ने महुआ मोइत्रा को लेकर लोकपाल को रिपोर्ट सौंपी
कैश फॉर वोट मामले में सीबीआई ने महुआ मोइत्रा को लेकर लोकपाल को रिपोर्ट सौंप दी है. इस मामले लोकपाल तय करेंगे कि महुआ मोइत्रा कर क्या एक्शन लिया जाए. लोकपाल के कहने पर ही सीबीआई ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया था और अब सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है.
आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ गांव में लगे पोस्टर
पंजाब में जगराओं के अलीगढ़, मलकी, पोना और अगवार गुज्जर गांवों के लोगों ने लैंड पूलिंग नीति के विरोध में कल शाम गांव की सीमा पर बोर्ड लगा दिए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने पोस्टर फाड़ दिया. इस मौके पर लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह भी कहा कि वे अपने खून का एक-एक कतरा बहा देंगे, लेकिन अपनी एक मरला जमीन भी अधिग्रहित नहीं होने देंगे. लोगों ने बताया कि उन्होंने सरकार की भूमि अधिग्रहण योजना के विरोध में चारों गांवों की सीमाओं पर बोर्ड लगा दिए थे, जिनमें आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, जिसे कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया. लेकिन अब वे और भी बड़ी संख्या में बड़े बोर्ड लगाएंगे और लैंड पूलिंग योजना का तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक सरकार इस नीति को रद्द नहीं कर देती.
नवादा में बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर जल मग्न
बिहार के नवादा में बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर जल मग्न हो गया है. अस्पताल के कई वार्डो में पानी प्रवेश कर गया है. इसके चलते बेड के नीचे पानी जमा हो गया है. मरीज के परिजनों ने बताया कि पानी में बिजली करंट का भी परवाह हो गया था जिसके कारण कई लोगों को झटका भी लगा है. इसके चलते काफी समय तक लोग बेड के नीचे नही उतरे। दूसरी तरफ शहर की बिजली काट दी गई है. पानी की निकासी की जा रही है.
बिहार में कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र, लेकिन... योगेन्द्र यादव
बिहार में SIR के याचिकाकर्ता योगेन्द्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 1 अगस्त से पहले सुनवाई करेगा. बिहार में कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र बन गया है, जबकि चुनाव आयोग का कहना है कि वोटर आईडी कार्ड फर्जी बनते है. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट सभी बातों का संज्ञान लेगा और न्याय करेगा. कोर्ट में चुनाव आयोग ने कहा आधार कार्ड को स्वीकार नहीं किया जबकि कोर्ट ने एक बार फिर दोहराया कि आयोग को आधार कार्ड लेना चाहिए.
पहलगाम हमले के बाद जारी 'ऑपरेशन महादेव' में सेना को बड़ी कामयाबी
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के बाद चलाए जा रहे 'ऑपरेशन महादेव' में बड़ी कामयाबी हासिल की है. सेना के जवानों ने आतंकियों की घेराबंदी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक इसमें 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना के चिनार कॉर्प्स ने एक्स हैंडल पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता का इशारा दिया. इसमें बताया गया कि चिनार कॉर्प्स का जम्मू कश्मीर के लिडवास में आतंक विरोधी ऑपरेशन चल रहा है.
शनि शिंगणापूर के पूर्व ट्रस्टी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शनि शिंगणापूर के पूर्व ट्रस्टी नितीन शेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शनिशिंगणापूर देवस्थान के पूर्व विश्वस्त और वर्तमान उप कार्यकारी अधिकारी नितीन शेटे ने अपने निवास स्थान पर छत से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना सोमवार सुबह उजागर हुई. नितीन शेटे ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के कारण शनिशिंगणापूर गांव में शोक की लहर फैल गई है. जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या का असली कारण सामने आएगा.
मुंबई में सड़क के गड्ढों का शिकार बना एक और शख्स!
मुंबई में सड़क के गड्ढों का शिकार बना एक और शख्स. पवई में जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर सड़क पर बने एक गड्ढे ने एक दोपहिया सवार की जान ले ली. लालू गंगाराम कांबले अंधेरी से विक्रोली की ओर एक्टिवा स्कूटी से जा रहे थे. पवई के पास सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा हुआ था. उनकी दोपहिया गाड़ी गड्ढे में जा गिरी और वह सड़क पर गिर पड़े. पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पवई पुलिस ने इस मामले में डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, सड़क पर बने गड्ढों ने एक और मुंबईवासी की जान ले ली है, जिससे गुस्सा भी बढ़ रहा है.
उत्तर प्रदेश: ऊर्जा मंत्री के निशाने पर बिजली विभाग के अधिकारी
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक और पोस्ट में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाने पर लिया है. एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के दफ़्तर ने लिखा है कि कर्मचारी के भेष में कुछ अराजक तत्वों ने मंत्री की सुपारी ले रखी है. उन्होंने सवाल उठाया कि दूसरे विभागों में भी यूनियन होने के वावजूद वहां हड़ताल नहीं हो रही जबकि एके शर्मा के तीन साल के कार्यकाल में चार बार हड़ताल हो चुकी है. मंत्री का दावा है कि कर्मचारियों के उनके घर पर किए प्रदर्शन के दौरान अभद्रता की गई थी.
निजीकरण पर मंत्री की तरफ से कहा गया है कि निजीकरण का फैसला अकेले मंत्री का फैसला नहीं हो सकता. मंत्री तो जूनियर इंजीनियर का भी ट्रांसफ़र नहीं करते हैं. उन्होंने सीधे चीफ सेक्रेटरी का ज़िक्र करते हुए कहा कि सारे फ़ैसले चीफ सेक्रेटरी की अगुवाई में बनाई गई टास्क फ़ोर्स ले रही है. उन्होंने कहा कि ऊपर से अनुमति के आधार पर निजीकरण का शासनादेश जारी किया गया है.इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने ख़ुद के एम्स हैंडल से बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मनमानी करने और उनकी बात ना सुनने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था.
यूपी के ऊर्जा मंत्री का बिजली विभाग के अधिकारियों पर निशाना
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक और पोस्ट में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाने पर लिया है. एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के दफ़्तर ने लिखा है कि कर्मचारी के भेष में कुछ अराजक तत्वों ने मंत्री की सुपारी ले रखी है. उन्होंने सवाल उठाया कि दूसरे विभागों में भी यूनियन होने के वावजूद वहां हड़ताल नहीं हो रही जबकि एके शर्मा के तीन साल के कार्यकाल में चार बार हड़ताल हो चुकी है. मंत्री का दावा है कि कर्मचारियों के उनके घर पर किए प्रदर्शन के दौरान अभद्रता की गई थी. निजीकरण पर मंत्री की तरफ़ से कहा गया है कि निजीकरण का फ़ैसला अकेले मंत्री का फ़ैसला नहीं हो सकता. मंत्री तो जूनियर इंजीनियर का भी ट्रांसफ़र नहीं करते हैं. उन्होंने सीधे चीफ सेक्रेटरी का ज़िक्र करते हुए कहा कि सारे फ़ैसले चीफ सेक्रेटरी की अगुवाई में बनाई गई टास्क फ़ोर्स ले रही है. उन्होंने कहा कि ऊपर से अनुमति के आधार पर निजीकरण का शासनादेश जारी किया गया है. इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने ख़ुद के एम्स हैंडल से बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मनमानी करने और उनकी बात ना सुनने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था.
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- छात्र आत्महत्या कर रहे संस्थान क्या कर रहा?
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी और आईआईटी खड़गपुर में छात्रों की आत्महत्या से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि छात्र आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? संस्थान क्या कर रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने शारदा यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट को कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन न करने के लिए फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट आईआईटी खड़गपुर और शारदा विश्वविद्यालय में छात्रों की आत्महत्याओं के स्वतः संज्ञान मामले की सुनवाई कर रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की पुलिस को चार हफ़्तों में स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. शारदा यूनिवर्सिटी के मामले में अमाइकस अपर्णा भट्ट ने अदालत को बताया कि लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एक सुसाइड नोट मिला है, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि कॉलेज के छात्रों ने पिता को बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है? मैनेजमेंट ने क्यों नहीं बताया? मैनेजमेंट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया? क्या पुलिस और अभिभावकों को सूचित करना मैनेजमेंट का कर्तव्य नहीं है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस बारे में और कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि जांच चल रही है. आईआईटी खड़गपुर मामले मे अमाइकस अपर्णा भट्ट ने कहा कि पुलिस ने उन्हे कोई जानकारी नहीं दी.
केदारनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन के तीसरे सोमवार पर पवित्र धाम केदारनाथ में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. पैदल यात्रा मार्ग खुलने के बाद भक्तों की भीड़ केदारनाथ में उमड़ पड़ी है. सावन सोमवार पर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए भक्त भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचे हैं और सुबह से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े हो रखे हैं. बारिश, भूस्खलन और कठिन चढ़ाई की बाधा को पार करते हुए सावन सोमवार के अवसर पर भक्त भारी संख्या में बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं. लगातार मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ में इन दिनों ठंड का अधिक प्रभाव है, बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं है.
दिल्ली सरकार 'राज्य अतिथि गृह' बनाएगी
दिल्ली सरकार ने राज्य अतिथि गृह (Delhi State Guest House) विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर और कुतुब इंस्टिट्यूशनल एरिया में जगह चिह्नत किए गए हैं. इनमें से कहीं सर्किट हाउस बनवाया जा सकता है.
मुंबई बम धमाका: 3 पूर्व IPS अधिकारियों की सुरक्षा पर विचार
मुंबई बम धमाकों मामले में गिरफ्तार आरोपी बॉम्बे हाईकोर्ट से बरी होने के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस 11 जुलाई 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन धमाकों की जांच में शामिल रहे तीन पूर्व IPS अधिकारियों एएन रॉय, केपी रघुवंशी और जैजीत सिंह को सुरक्षा मुहैया कराने पर विचार कर रही है. 2006 में एएन रॉय मुंबई पुलिस कमिश्नर थे, केपी रघुवंशी ATS चीफ थे और जैजीत सिंह अपनी टीम में DIG रैंक के अधिकारी थे.
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को संभावित प्रतिक्रिया या खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है. एक मीटिंग के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रेन धमाके की जांच में शामिल इन वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला के समक्ष सुझाव रखा था.
नवी मुंबई में पाम बीच रोड पर स्पीड का कहर, कार ने खाईं 4-5 पलटियां
नवी मुंबई के पाम बीच रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने अपना कहर बरपाया है. सोमवार की रात करीब 2 बजे एक कार अनियंत्रित होकर चार से पांच बार पलट गई, जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पाम बीच रोड पर चाणक्या सिग्नल के पास दर्दनाक हादसा हुआ. बेलापुर से वाशी की ओर जा रही यह कार तेज रफ्तार में थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिग्नल पार करते ही ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और कार कई बार पलटते हुए सड़क पर लगे एक पोल को तोड़कर उल्टी दिशा में जा गिरी.
इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर लेकिन गंभीर है. यह सड़क अक्सर तेज रफ्तार के लिए बदनाम रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि स्पीड लिमिट का पालन करें.
बाराबंकी भगदड़ मामले में सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़ से मौत की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
शिवसेना (UBT) के नेता राज्यपाल से मिलेंगे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे. पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 11:30 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेगा. इस दौरान महायुती सरकार में शामिल मंत्रियों पर लगे आरोप और उनके विवादित बयानों को लेकर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया जाएगा. साथ ही राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर भी राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके अलावा विवादित मंत्रियों के इस्तीफे की मांग भी की जाएगी.
दिल्ली: सीएम रेख गुप्ता करेंगी अहम बैठक
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगी. दिल्ली के मद्देनजर आर्थिक सुधारों पर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं. खबर है कि ये बैठक सुबह 10.30 बजे से शुरु होगी.
महाराष्ट्र: कृषि मंत्री के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन
बीड जिले के सुलेमान देवळा गांव में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खेत की मेड़ (बांध) पर बैठकर माणिकराव कोकाटे के प्रतीकात्मक फोटो के सामने ताश खेलते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया है कि जब मंत्री अधिवेशन के दौरान ही ताश खेलेंगे, तो आम किसानों की समस्याएं कौन सुनेगा?
दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे जंगली रमी (ताश का खेल) खेलते हुए नजर आए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्यभर में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. अब बीड के ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया.शेती की जमीन पर किए गए इस विरोध की अब चारों ओर चर्चा हो रही है.
इनपुट: सुजाता द्विवेदी
उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाइवे एक बार फिर बंद
उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे एक बार फिर बंद हो गई है. पहाड़ी से चट्टानी मलवा और बोल्डर आने से रास्ता करीब आठ घंटे से बंद है. यमुनोत्री हाइवे में स्यानाचट्टी के पास ऐसा हुआ. बारिश के चलते देर रात से ही मार्ग बंद है. रविवार को भी इसी स्थान पर पहाड़ी से गिरा था मलवा, जहां दो लोगों ने भाग कर जान बचाई थी. फिलहाल नेशनल हाइवे की दो जेसीबी मशीनों की मदद से रास्ता खोलने की कोशिश की जा रही है.
इनपुट: नितिन चौहान
महाराष्ट्र: कुख्यात गुनहगार ने किया आत्मदाह का प्रयास
नाशिक के सटाणा तालुका स्थित नामपूर पुलिस चौकी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तड़ीपारी की नोटिस देने पहुंचे पुलिसकर्मियों से बहस के बाद एक कुख्यात अपराधी राजेंद्र साळुंखे ने आत्मदाह का प्रयास किया.
पुलिस के अनुसार, राजेंद्र साळुंखे पर बलात्कार, अपहरण, चोरी, जुआ और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ तड़ीपारी की कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस ने जब उसे नोटिस देने के लिए फोन किया तो उसने नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया और नामपूर पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
साळुंखे ने अपने साथ लाया पेट्रोल खुद के ऊपर उड़ेल दिया और जेब से माचिस निकालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया. इस घटना के बाद राजेंद्र साळुंखे के खिलाफ जायखेडा पुलिस स्टेशन में नया मामला दर्ज कर लिया गया है.
इनपुट: सुजाता द्विवेदी
सिंधुदुर्ग: जंगल में बाघ के हमले में गाय की मौत
सिंधुदुर्ग के कोनशी-असनिये सीमा से लगे जंगल में एक बाघ के हमले में एक गाय की मौत हो गई है. करीब बीस दिन पहले भी इसी इलाके में इस बाघ ने अनंत काशिनाथ की दो गायों को मार डाला था. अब यह बाघ इसी जंगल में डेरा जमाए बैठा है, जिससे गांव में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग तुरंत इस पर कार्रवाई करे और इलाके में सुरक्षा उपाय किए जाएं.
हिमाचल: लाहौल स्पीति के लरी नाले में बाढ़
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के लरी नाले में बाढ़ आने से FIS गिरी. गांव के बगीचों के पाईप लाईन और जेएनवी लरी का पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन फट जाने यानी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते नाले में बाढ़ जैसे हालात हो गए. सिंचाई डिस्टर्ब होने से 10-15 घरों के साथ-साथ सेब के बगीचों को नुकसान हुआ है.
इनपुट: वीडी शर्मा