25 days ago
नई दिल्ली:

इजरायल की सेना ने कहा कि उसने ईरान के मिसाइल और खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमताओं के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए पश्चिमी ईरान और राजधानी तेहरान में सैन्य स्थलों पर हवाई हमले किए. एक बयान में, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि लगभग 20 लड़ाकू विमानों ने 30 से अधिक हथियारों का उपयोग करके कई लक्ष्यों पर हमला किया. शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया जानकारी आधारित अभियान पश्चिमी ईरान के करमानशाह और हमदान प्रांतों पर केंद्रित था. आईडीएफ ने कहा कि लक्ष्यों में भंडारण सुविधाएं, मिसाइल लॉन्चिंग बुनियादी ढांचा, उपग्रह और सैन्य रडार साइटें शामिल थीं. इसके अतिरिक्त, तेहरान के आसपास के क्षेत्र में एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लांचर को निशाना बनाया गया.

Jun 23, 2025 22:07 (IST)

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ किया संवाद

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ संवाद किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जब मार्च, 2026 में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा, वो क्षण आजादी के बाद के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र का बच्चा जब हाथ में बंदूक की जगह पेंसिल पकड़ता है, तो न सिर्फ एक क्षेत्र बल्कि पूरे देश का भविष्य संवरता है. नक्सली हिंसा गरीबों और आदिवासियों के लिए बहुत बड़ी विभीषिका रही. जब नक्सलवाद से मुक्ति की विजय गाथा लिखी जाएगी, उसमें सुरक्षा बलों के परिश्रम, त्याग व बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. जिस क्षेत्र से नक्सलवाद खत्म हो रहा है, वहां हमारी सरकार अनाज, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, घर, और पीने का शुद्ध पानी पहुंचाकर लाल आतंक का समूल नाश कर रही है.

Jun 23, 2025 20:29 (IST)

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: 19 साल की लड़की को छत से धक्का दिया, मामला दर्ज

दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 19 साल लड़की को उसके घर की छत से कथित तौर पर धक्का दिए जाने की सूचना मिली है. यह घटना आज सुबह करीब 8:30 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस थाना ज्योति नगर की टीम मौके पर अशोक नगर पहुंची, लेकिन तब तक लड़की को उसके पिता द्वारा उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था.  पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि लड़की को किसी शख्स ने जानबूझकर छत से नीचे धक्का दिया. पीड़िता की उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है.

इस संबंध में थाना ज्योति नगर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1)/351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौके से अहम सुराग और सबूत इकट्ठा किए हैं, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है. पीड़िता का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है.

Jun 23, 2025 20:00 (IST)

मुंबई के स्कूल टीचर्स को दफ्तर में रहते हुए ही करना होगा आगामी चुनाव का काम

मुंबई में चुनाव आयोग के निर्देश पर वोटर लिस्ट के खास पुनरिक्षण काम के लिए स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी BLO (मतदान केंद्र स्तर अधिकारी) और BLO सुपरवाइजर के तौर पर लगाई गई है, लेकिन इन शिक्षकों को इसके लिए उनके स्कूल या ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलेगी. उन्हें अपने रोज के कामकाज के साथ ही ऑफिस में बैठकर ऑनलाइन तरीके से ये चुनाव से जुड़ा काम भी करना होगा. बीएमसी की तरफ से साफ किया गया है कि शिक्षकों को किसी ERO (मतदाता पंजीकरण कार्यालय) में जाकर रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं है. सारा काम ऑनलाइन ही करना होगा. चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, इस काम के बदले में उन्हें भत्ता भी दिया जाएगा. पहले भी कई बार चुनावों में टीचर्स की BLO के तौर पर ड्यूटी लगती रही है और इस बार भी उसी आधार पर उन्हें नियुक्त किया गया है.

Jun 23, 2025 19:48 (IST)

महाराष्ट्र में चार साल में फायदे में लौटेगा एसटी महामंडल!

राज्य परिवहन महामंडल यानी एसटी की वर्षों से बिगड़ती आर्थिक सेहत को सुधारने का बीड़ा अब स्वयं परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने उठाया है. मुंबई स्थित एसटी मुख्यालय में मंत्री ने एसटी की आर्थिक श्वेतपत्रिका जारी करते हुए भरोसा जताया कि "हम आने वाले चार वर्षों में एसटी को घाटे से निकालकर फायदे में लाएंगे. कर्ज और घाटे का बोझ फिलहाल 10,322 करोड़ रुपये का घाटा है.

मंत्री सरनाईक ने खुलासा किया कि फिलहाल एसटी महामंडल पर ₹10,322 करोड़ रुपये का संचयी घाटा है, जिसमें से करीब ₹3,000 करोड़ रुपये केवल कर्मचारियों के लंबित वेतन और देयकों से संबंधित हैं. यह घाटा वर्ष 2018-19 में ₹4,600 करोड़ था, जो कोविड महामारी, लॉकडाउन, और कर्मचारियों की लंबी हड़ताल के चलते दोगुने से अधिक हो गया.

Jun 23, 2025 19:44 (IST)

दिल्ली में एक दिन में 3,400 गड्ढों की मरम्मत

दिल्ली में पहली बार, राजधानी की सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने के लिए मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) एक दिन के भीतर 3,400 गड्ढों को भरकर 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कों को सुरक्षित, सुगम और मॉनसून के लिए तैयार करेगा. इस बड़े अभियान में सैकड़ों मजदूर और इंजीनियर एक साथ कई जगहों पर काम करेंगे.  PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के नेतृत्व में शुरू किए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य सिर्फ सड़कों की मरम्मत नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता को यह भरोसा देना है कि अब विकास में कोई कोताही, कोई घोटाला और कोई बहाना नहीं चलेगा. PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि यह नहीं है कि पिछले चार महीने से कुछ नहीं हो रहा था. गड्ढे भरने का काम लगातार चल रहा था, लेकिन अब क्योंकि मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है, इसलिए हमने तय किया है कि कल, एक ही दिन में 3,400 चिन्हित गड्ढों को भर दिया जाएगा. ये सिर्फ एक मरम्मत नहीं, जनता से किया गया वादा निभाने का दिन होगा.

Jun 23, 2025 14:20 (IST)

दक्षिण मुंबई में छह मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दक्षिण मुंबई में मरीन लाइन्स की छह मंजिला इमारत के एक कार्यालय में सोमवार दोपहर आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि दमकल और पुलिस इमारत में बचाव कार्य में लगे हुए हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियां मौके पर है. अधिकारी ने बताया कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित कार्यालय से धुएं का गुबार निकलता देखा जा सकता था.

Advertisement
Jun 23, 2025 13:48 (IST)

परमाणु केंद्रों पर हमले के बाद ईरान में सत्ता परिवर्तन के बारे में विचार कर रहे हैं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले के बाद अब तेहरान में ‘‘सत्ता परिवर्तन’’ की संभावना के बारे में भी विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर तेहरान अमेरिकी बलों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो उस पर और हमले किए जाएंगे. ट्रंप ने ईरान में ‘‘सत्ता परिवर्तन’’ की संभावना के बारे में भी विचार किया है जबकि उनके प्रशासन के अधिकारियों ने पहले संकेत दिया था कि वे ईरान के साथ वार्ता फिर से शुरू करना चाहते हैं.

Jun 23, 2025 13:06 (IST)

इटली के बोलोग्ना में ‘आईएल सिनेमा रिट्रोवाटो’ महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘शोले’

‘शोले’ को भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में गिना जाता है, जो फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने वाली है. पुराने स्वरूप में नयी जान डालते हुए और बिना काट छांट के साथ इसे इटली के बोलोग्ना में ‘आईएल सिनेमा रिट्रोवाटो’ में प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म के 50 साल पूरे होने के अवसर पर इसकी स्क्रीनिंग 27 जून को पियाजा मैगीओर में होगी.

Advertisement
Jun 23, 2025 12:42 (IST)

लालू यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

लालू यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी भी मौजूद रहे.

Jun 23, 2025 12:29 (IST)

वहनीयता अब एक नारा नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि वहनीयता अब एक नारा नहीं बल्कि एक आवश्यकता है. राष्ट्रीय राजधानी में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ के 12वें राष्ट्रीय छात्र दीक्षांत समारोह 2025 में राष्ट्रपति ने यह बात कही. जलवायु परिवर्तन के संकट का उल्लेख करते हुए मुर्मू ने कहा, ‘‘ वहनीयता अब एक नारा नहीं रह गया है, बल्कि यह एक आवश्यकता बन गई है.’’

Advertisement
Jun 23, 2025 11:50 (IST)

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

उत्तराखंड सरकार रिजर्वेशन पर अपनी स्थिति साफ नहीं कर पाई, जिस वजह से हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है.

Jun 23, 2025 11:42 (IST)

उप्र : दो महिला पुलिसकर्मियों से अश्लील हरकत करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

शहर कोतवाली में तैनात ‘एंटी रोमियो टीम’ की दो महिला पुलिसकर्मियों से अश्लील हरकत करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर शाम कटरा बाजार इलाके में जौनपुर जिले के बख्शा थाना के सराय लोका का रहने वाला अनुज कुमार गुप्ता रास्ते से गुज़र रही महिलाओं और लड़कियों को कथित तौर पर अश्लील शब्दों के साथ अपने पास बुलाने का इशारा कर रहा था.

Advertisement
Jun 23, 2025 10:02 (IST)

इजराइल-ईरान मामले में नैतिक साहस दिखाए सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले तथा ‘‘इजराइली आक्रामकता’’ की अब तक निंदा नहीं की है और वह गाजा में ‘‘नरसंहार’’ पर भी चुप है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अब सरकार को पहले की तुलना में अधिक नैतिक साहस का परिचय देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के साथ कूटनीतिक बातचीत होनी चाहिए. अमेरिका ने रविवार तड़के ईरान में तीन यूरेनियम संवर्धन केन्द्रों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया था. पिछले 10 दिन से ईरान और इजराइल के बीच सैन्य संघर्ष जारी है.

Jun 23, 2025 09:54 (IST)

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने दिया विवादित बयान

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने आषाढ़ी वारियों को लेकर विवादित बयान दिया है. अबू आजमी ने कहा कि वारियों की वजह से सड़क जाम हो जाती है. जब हिंदू त्यौहार मनाते हैं, तो मुसलमान शिकायत नहीं करते. लेकिन मुस्लिम नमाज़ के दौरान वे शिकायत करते हैं. अबू आज़मी ने कहा किआज तक किसी मुसलमान ने सड़कों पर त्योहार मनाने की शिकायत नहीं की है. लेकिन जब मस्जिद भर जाती है, तो मस्जिद के कुछ लोग सड़कों पर 5 से 10 मिनट तक नमाज़ पढ़ते हैं, उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि अगर लोग सड़कों पर नमाज़ पढ़ेंगे, तो वे उनके पासपोर्ट रद्द कर देंगे. जब मैं पुणे से आ रहा था, तो लोगों ने मुझसे कहा कि जल्दी से निकल जाओ नहीं तो पालकी की वजह से सड़क जाम हो जाएगी. सड़क बंद हो जाती है, लेकिन हमने कभी शिकायत नहीं की. लेकिन नमाज़ को लेकर शिकायतें हैं. इसका मतलब है कि कुछ लोग जानबूझकर मुसलमानों के साथ ऐसा कर रहे हैं. उनके बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहा की अबू आज़मी को विवादित बयान देने का शौक है. क्योंकि उन्हें लगता है कि विवादित बयान देने से उन्हें ज़्यादा प्रचार मिलेगा. इसलिए मैं उन्हें प्रचार के लायक नहीं समझता. इसलिए मैं ऐसी फालतू बातों का जवाब नहीं दूंगा.

Jun 23, 2025 09:32 (IST)

गोरेगांव फिल्म सिटी में टीवी शो 'अनुपमा' का सेट जलकर खाक

गोरेगांव फिल्म सिटी में मशहूर हिंदी टेलीविजन शो 'अनुपमा' के सेट पर आज सुबह 6:30 बजे आग लग गई. 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

Jun 23, 2025 09:31 (IST)

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राशन की दुकान पर भगदड़ जैसी स्थिति, कई बच्चे और महिलाएं घायल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राशन की दुकान पर उस समय बड़ा हंगामा हुआ जब घंटों से इंतजार कर रहे लोगों ने अपना धैर्य खो दिया और बंद गेट तोड़ दिया. तीन महीने का राशन बांटने के दौरान यह अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. भीड़ में कई महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जमीन पर गिर गए; कुछ को मामूली चोटें आईं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कुप्रबंधन कई दिनों से चल रहा था. सर्वर फेलियर, फिंगरप्रिंट मिसमैच और ओटीपी मुद्दों जैसी तकनीकी गड़बड़ियों ने प्रक्रिया को गंभीर रूप से धीमा कर दिया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाया गया, लेकिन कई अन्य दुकानों पर भी इसी तरह की अव्यवस्था व्याप्त है. प्रशासन का कहना है कि वह मामले की जांच करेगा.

Jun 23, 2025 09:01 (IST)

ईरान पर इजराइल के हमले में 950 लोगों की मौत : मानवाधिकार संगठन

रान पर इजराइल के हमलों में कम से कम 950 लोग मारे गए हैं और 3,450 अन्य घायल हुए हैं। एक मानवाधिकार संगठन ने सोमवार को यह जानकारी दी. अमेरिका के मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने ये जानकारी दी है. यह संगठन ईरान में इस तरह के मामलों में हताहतों के आंकड़े जुटाता है.

Jun 23, 2025 08:05 (IST)

UNSC की आपात बैठक में अमेरिका, इजरायल पर भड़का ईरान

UNSC की आपात बैठक में ईरान अपनी परमाणु फैसिलिटी पर हुए हमले को लेकर अमेरिका, इजरायल पर खूब भड़का. ईरान ने UNSC की आपात बैठक में अमेरिका और इजरायल पर कई गंभीर आरोप लगाए. ईरान ने कहा कि अमेरिका और इजरायल दोनों ही देशों ने कूटनीति को नष्ट करने का काम किया है. वहीं ईरान के आरोपों को अमेरिका ने निराधार करार दिया. इस बैठक में चीन ने भी अमेरिका की तीखी आलोचना की. रूस ने भी ईरान परमाणु फैसिलिटी पर हुए हमलों की जमकर निंदा की.

Jun 23, 2025 06:58 (IST)

विदेशों में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह

अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास मामलों के विभाग ने ट्वीट किया, "विश्वव्यापी सावधानी: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष के कारण मध्य पूर्व में यात्रा में व्यवधान उत्पन्न हुआ है और हवाई क्षेत्र को समय-समय पर बंद किया गया है. विदेशों में अमेरिकी नागरिकों और हितों के खिलाफ़ प्रदर्शनों की संभावना है. विदेश विभाग दुनिया भर के अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देता है..."

Jun 23, 2025 06:50 (IST)

इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किये

इजरायल की सेना ने कहा कि उसने ईरान के मिसाइल और खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमताओं के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए पश्चिमी ईरान और राजधानी तेहरान में सैन्य स्थलों पर हवाई हमले किए. एक बयान में, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि लगभग 20 लड़ाकू विमानों ने 30 से अधिक हथियारों का उपयोग करके कई लक्ष्यों पर हमला किया. 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh के Hapur में महिला और लड़के के बीच मारपीट | News Headquarter