2 months ago
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बस के खाई में गिर जाने के कारण यह हादसा हुआ और बस में मौजूद 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं. यह घटना मार्चुला के पास हुई है. वहीं दूसरी ओर गोपाल शेट्टी अपना पर्चा वापस लेने के लिए तैयार हो गए हैं. बता दें कि बीजेपी से गुस्सा होने के बाद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन अब पार्टी ने उन्हें मना लिया है और वह अपना पर्चा वापस लेने के लिए तैयार हो गए हैं. देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें. 

LIVE UPDATES

Nov 04, 2024 23:24 (IST)

भारत-अल्जीरिया के बीच रक्षा सहयोग के लिए ऐतिहासिक समझौता

एक महत्वपूर्ण पहल के तहत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और अल्जीरियाई पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सईद चानेग्रिहा ने भारत-अल्जीरिया के बीच एक महत्वपूर्ण ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह समझौता दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर एक मील का पत्थर स्थापित होगा. यह समझौता न केवल द्विपक्षीय सैन्य सहयोग, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहभागिता की नींव भी रखता है. जनरल अनिल चौहान 1 से 4 नवंबर तक अल्जीरिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने 1 नवंबर, को अल्जीरिया की गौरवशाली क्रांति की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित सैन्य परेड और विशिष्ट कार्यक्रमों की श्रृंखला के लिए जनरल सईद चानेग्रिहा की सराहना की.

Nov 04, 2024 23:02 (IST)

J&K : राजौरी में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कई जख्मी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा कालाकोट इलाके में हुआ है. हादसे में कईयों के जख्मी होने की खबर है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Nov 04, 2024 22:54 (IST)

उत्तरकाशी में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोपी तीन लोगों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

एक स्थानीय अदालत ने 24 अक्टूबर को पथराव की घटना के मद्देनजर उत्तरकाशी में लगाए गए निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों की न्यायिक हिरासत सोमवार को बढ़ा दी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभय सिंह की अदालत ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाते हुए उन्हें टिहरी जेल भेज दिया. तीनों की न्यायिक हिरासत पांच नवंबर को समाप्त होनी थी.

Nov 04, 2024 22:54 (IST)

आगरा : कार और कैंटर की टक्कर में पांच वर्षीय बच्चे की मौत, माता-पिता घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर कार और कैंटर की भिड़ंत में पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना डौकी थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई जब वाराणसी के मामोर गंज के रहने वाले संदीप मिश्रा अपनी पत्नी प्रिया और बेटे अंकित के साथ कार से लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए गाजियाबाद जा रहे थे.

Nov 04, 2024 22:53 (IST)

महाकुम्भ मेले में पहली बार गूगल नेविगेशन की सुविधा

कुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और वे गूगल नेविगेशन का उपयोग करके घाट, मंदिर, अखाड़े या किसी अन्य स्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे. अपर मेलाधिकारी (कुम्भ) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि गूगल ने अपनी नीति में पहली बार बदलाव करते हुए महाकुम्भ मेला क्षेत्र को अपने सिस्टम में एकीकृत करने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि गूगल और कुम्भ मेला प्राधिकरण के बीच इस सुविधा को लेकर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है, जिसके तहत गूगल महाकुम्भ के लिए विशेष नेविगेशन तैयार करेगी, जिसकी मदद से श्रद्धालु सभी स्थानों, अखाड़ों और यहां तक कि साधु संतों के शिविर का पता लगा सकेंगे.

Nov 04, 2024 22:52 (IST)

नेपाल में अवैध पिस्तौल और नकली नोट के साथ दो भारतीय गिरफ्तार

नेपाल के सरलाही जिले में अवैध पिस्तौल और जाली मुद्रा रखने के आरोप में सोमवार को दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान बिहार के सीतामढी निवासी कुन्नू पटेल (26) और मुकेश पटेल (30) के रूप में की गई है. इन दोनों को नेपाल-भारत सीमा पार करते समय पकड़ा गया.

Advertisement
Nov 04, 2024 22:51 (IST)

MP : SAF जवान ने कांस्टेबल पत्नी की हत्या के बाद किया सरेंडर

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक सोनम झरवाड़े ने बताया कि एसएएफ जवान विशाल बघेल ने बालाघाट पुलिस लाइन में तैनात अपनी पत्नी उपासना की रविवार रात कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. 

Nov 04, 2024 22:50 (IST)

जम्मू में बीएसएफ जवान अपने आवास पर मृत पाया गया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान सोमवार को यहां स्थित किराये के आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के पठानकोट निवासी नीतीश कुमार (33) शहर के बाहरी इलाके में पलौरा स्थित अपने कमरे में फंदे से लटके पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जम्मू मुख्यालय में तैनात कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किराये के एक आवास में रह रहे थे.

Advertisement
Nov 04, 2024 22:49 (IST)

इंदौर में लगा गजवा-ए-हिंद पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मस्जिद पर गजवा-ए-हिंद नाम का एक पोस्टर लगा हुआ मिला है, जिसके बाद विवादों का बाजार गर्म हो गया है. गजवा-ए-हिंद पोस्टर को लेकर हिंदू संगठनों ने रोष जाहिर किया है. संगठन ने ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. संगठन ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. पोस्टर लगाये जाने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह पोस्टर किसने लगाया है.

Nov 04, 2024 22:28 (IST)

कांग्रेस ने बागपत के पूर्व जिलाध्यक्ष युनूस चौधरी को छह साल के लिए निष्कासित किया

कांग्रेस ने बागपत के जिला अध्यक्ष रहे यूनुस चौधरी को कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला द्वारा जारी पत्र के हवाले से बताया कि चौधरी ने इस मामले में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, जिसके बाद आज उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया.

Advertisement
Nov 04, 2024 21:55 (IST)

गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में वाराणसी में हड़ताल

गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को जिला जज और अधिवक्ताओं के बीच एक धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों की जमानत पर जल्दी सुनवाई करने या किसी दूसरी कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की मांग को लेकर नोकझोंक हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं ने सोमवार को हड़ताल कर दी.

Nov 04, 2024 20:37 (IST)

उत्तर प्रदेश: बाहुबली विधायक राजा भैया ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा वापस लिया

राष्ट्रीय जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मुकदमा सोमवार को वापस ले लिया. विधायक राजा भैया के अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पाण्डेय और राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान इंद्रजीत सरोज ने चुनाव प्रचार के दौरान राजा भैया के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्होंने सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत में सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. 

Advertisement
Nov 04, 2024 19:49 (IST)

इंडोनेशिया: ज्वालामुखी लेवोटोबी फटा, 10 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में रविवार को ज्वालामुखी लेवोटोबी के फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने सोमवार को बताया कि इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में रविवार देर रात ज्वालामुखी लेवोटोबी फट गया था, जिसमें 10 लोग मारे गए. अब्दुल मुहारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से नौ शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक शव मलबे में फंस गया है." 

Nov 04, 2024 19:48 (IST)

परिवर्तन महाशक्ति महाराष्ट्र चुनाव में 121 सीट पर चुनाव लड़ेगी

गैर-महायुति और गैर-एमवीए दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 121 सीट पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन में पूर्व सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमानी पक्ष, संभाजी छत्रपति की महाराष्ट्र सुराज्य पक्ष और विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति शामिल हैं. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संभाजी छत्रपति ने कहा कि राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में खुद को स्थापित करने वाला यह गुट 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 288 में से 121 सीट पर चुनाव लड़ रहा है..

Nov 04, 2024 18:46 (IST)

झारखंड में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को एक वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना गोविंदपुर थाना अंतर्गत फकरीडीह के पास हुई और वाहन का इंतजार कर रही दो नाबालिग लड़कियों और उनमें से एक की मां को वाहन ने कुचल दिया. गोविंदपुर थाना प्रभारी रुस्तम अली ने बताया कि इस हादसे में रूबी खातून (35), जान्हवी खातून (13) और सिफत परवीन (9) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुई एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Nov 04, 2024 18:45 (IST)

2000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट वापस आए, 6,970 करोड़ रुपये के नोट अब भी जनता के पास

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 6,970 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं. आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे. प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर 6,970 करोड़ रुपये रह गया था.

Nov 04, 2024 18:45 (IST)

लोकायुक्त पुलिस ने एमयूडीए मामले में पूछताछ के लिए कर्नाटक CM सिद्धरमैया को किया तलब

लोकायुक्त पुलिस ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में पूछताछ के लिए छह नवंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।लोकायुक्त पुलिस ने 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती से पूछताछ की थी, जो इस मामले में आरोपी हैं. लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उनसे (सिद्धरमैया) बुधवार सुबह पेश होने के लिये कहा है.’’

Nov 04, 2024 18:24 (IST)

दिल्ली : अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कई राउंड फायरिंग

दिल्ली के अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कई राउंड फायरिंग की गई है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई हैं. तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. अलीपुर थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर मौजूद हैं. फायरिंग के पीछे गोगी गैंग का हाथ बताया जा रहा है.

Nov 04, 2024 18:23 (IST)

झारखंड में भाजपा का कोई झंडा ढोने वाला तक नहीं बचेगा : हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा से उसके नेताओं-कार्यकर्ताओं और समर्थकों का लगातार मोहभंग हो रहा है। जनता भी जान चुकी है कि ये लोग जुमलों की बदौलत पार्टी और सरकार चलाते हैं. अगर हमारी सरकार लंबे समय तक रह गई तो झारखंड में भाजपा के पास झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं बचेगा.

Nov 04, 2024 17:01 (IST)

आगरा में सेना का विमान क्रैश

आगरा में सेना का विमान क्रैश हो गया. जमीन से टकराने से पहले ही विमान के दोनों पायलट नीचे कूद गए.ज़मीन से टकराते ही विमान में आग लग गई. घटना कागारौल के सोंगा गांव की है.

Nov 04, 2024 16:36 (IST)

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 941 अंक गिरा, निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपये डूबे

अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में बंद हुआ.  बीएसई का सेंसेक्स 941.88 अंक या 1.18 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 309 अंक या 1.27 प्रतिशत गिरने के बाद 23,995.35 पर बंद हुआ. मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 2 प्रतिशत तक गिरे. निफ्टी बैंक 458.65 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरने के बाद 51,215.25 पर आ गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 711.50 अंक या 1.26 प्रतिशत गिरने के बाद 55,784.55 पर बंद हुआय

Nov 04, 2024 16:32 (IST)

चक्रवात दाना से ओडिशा में 600 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने सोमवार को कहा कि शुरुआती आकलन के अनुसार भीषण चक्रवात ‘दाना’ से राज्य में करीब 600 करोड़ रुपये की सार्वजनिक और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है. ‘दाना’ तूफान 25 अक्टूबर की सुबह पूर्वी तट से टकराया था, जिससे मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं, तथा पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. ओडिशा के 14 जिलों में इससे बुनियादी ढांचे और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। मंत्री ने कहा कि 14 जिलों के कुल 166 ब्लॉक चक्रवात से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हुए हैं. ये जिले हैं - अंगुल, बालासोर, भद्रक, कटक, ढेंकनाल, गंजम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, मयूरभंज, नयागढ़, खुर्दा और पुरी हैं.

Nov 04, 2024 16:31 (IST)

आरजी कर मामला: आंदोलन जारी रखने के लिए 80 संगठनों ने मिलकर बनाया 'अभया मंच'

इस साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन जारी रखने के लिए 80 से अधिक विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर 'अभया मंच' नाम से एक मंच बनाया है. यौन उत्पीड़न के मामलों में पीड़िता की पहचान उजागर करना कानूनन वर्जित है, इसलिए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने मृतक महिला डॉक्टर का नाम 'अभया' रखा है. नए संयुक्त मंच में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से जुड़े प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि, नागरिक समाज और मशहूर हस्तियों के प्रतिनिधि तथा प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता व्यक्त करने वाले आम लोग शामिल होंगे.

Nov 04, 2024 16:30 (IST)

दिल्ली सरकार बताए पटाखों पर बैन लागू करने के लिए क्या कदम उठाए : SC

दीवाली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त वृद्धि का संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त से सोमवार को यह जानना चाहा कि शहर में पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए. न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने अखबार में प्रकाशित उन खबरों का हवाला दिया, जिनमें पटाखों पर प्रतिबंध से जुड़े अदालती आदेशों के उल्लंघन का जिक्र किया गया है. पीठ ने दिल्ली सरकार और पुलिस आयुक्त से यह बताने को कहा कि पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई. पीठ ने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री, निर्माण और फोड़ने पर प्रतिबंध संबंधी सभी आदेश रिकॉर्ड पर रखे जाएं. हम दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी नोटिस जारी कर यह बताने को कह रहे हैं कि पुलिस ने उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की और वह अदालती आदेशों को लागू करने के लिए क्या कदम उठा रही है.”

Nov 04, 2024 16:29 (IST)

मप्र: नाबालिग को उल्टा लटकाकर सिर के पास रखा जलता कोयला रखा, तीन गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहगांव में घटी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़के को रस्सी से उसके हाथ बांधकर लटकाया गया है और वह जोर-जोर से रो रहा है. बाद में उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रख दिया जाता है. वीडियो में लोग किशोर पर घड़ी और अन्य सामान चुराने का आरोप लगाते सुने जा सकते हैं.

Nov 04, 2024 16:19 (IST)

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है. सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे. पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी. वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे.

Nov 04, 2024 14:20 (IST)

गोपाल शेट्टी के नामांकन वापस लेने पर पीयुश गोयल ने एक्स पर किया पोस्ट

गोपाल शेट्टी के नामांकन वापस लेने पर पीयुश गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यह पार्टी की एकजूटता को दिखाता है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "पीएम मोदी ने कहा था- यह भाजपा ही है, जहां कार्यकर्ता अपना तन-मन-धन देकर पार्टी की सेवा करते हैं". इसी मंत्र को आज भाई गोपाल शेट्टी ने सिद्ध किया है. उनका चुनाव ना लड़ने का निर्णय पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, जनहित के प्रति उनकी सजगता और महायुती की एकजुटता का परिचायक है. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं."

Nov 04, 2024 14:16 (IST)

महाराष्ट्र NCP चुनाव चिन्ह मामले में बुधवार को होगी सुनवाई

अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र एनसीपी चुनाव चिन्ह मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई को टालने की मांग की है. अजित पवार गुट ने कहा कि सुनवाई शुक्रवार को या फिर अगले हफ्ते की जानी चाहिए. वकील ने कहा कि हमने कई निर्वाचन क्षेत्रों से तस्वीरें मंगवाई हैं लेकिन दिवाली के कारण हम उन्हें दाखिल नहीं कर पाए हैं. इस पर शरद पवार गुट ने याचिका का विरोध किया और कहा कि वो जानबूझकर ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं. ⁠देरी इसलिए की जा रही है क्योंकि चुनाव आने वाले हैं और नामांकन वापस लेने का समय इस हफ्ते है. ⁠हमने मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप बुधवार को तस्वीरें जमा करें. हम बुधवार को देखेंगे और फैसला लेंगे. 

Nov 04, 2024 12:39 (IST)

महाराष्ट्र : पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने अपना पर्चा लिया वापस

महाराष्ट्र में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया है. भविष्य में MLC बनाने के आश्वासन पर स्वीकृति शर्मा ने पर्चा वापस लेने का फैसला किया है. गौरतलब है कि कल ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी उम्मीदवार मुरजी पटेल की सभा मे मंच से स्वीकृति शर्मा को भविष्य में MLC बनाने की घोषणा की गई थी. प्रदीप शर्मा को भरोसा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने वादे को पूरा करेंगे क्योंकि भरी सभा मे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वांटेड फ़िल्म का डायलॉग मारा "एक बार मैं  कमिटमेंट कर लेता हूं तो खुद की भी नही सुनता."

Nov 04, 2024 11:35 (IST)

अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद का ऐलान

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Nov 04, 2024 11:11 (IST)

तकनीकी खराबी के चलते कुछ देर के लिए बाधित हुई हैदराबाद मेट्रो

हैदराबाद में तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो रेल सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही. ये मार्ग हुए प्रभावित - नागोले, रायदुर्गम, एलबीनगर, मियापुर.

Nov 04, 2024 11:09 (IST)

बहस के बाद शख्स ने रॉड से मारकर अपने दोस्त की हत्या की

पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां दो लोगों के बीच हुई तीखी बहस के बाद 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने खाना बनाने को लेकर हुई बहस में अपने साथी की हत्या कर दी. 

Nov 04, 2024 11:08 (IST)

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी प्रदूषण मामले पर सुनवाई

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ( CAQM) ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों या राज्यों द्वारा किसी भी तरह के उल्लंघन के खिलाफ कदम उठाने के लिए नियम तैयार किए गए हैं. कानून और न्याय मंत्रालय ने प्रस्तावित नियमों की पहले ही जांच कर ली है. इस ड्राफ्ट नियम को इसी हफ्ते अधिसूचित किया जाएगा. अतिरिक्त कानून बनाने के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. कृषि मंत्रालय के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है. पंजाब और हरियाणा में पिछले सालों के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है. 

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं