Coronavirus : देशभर में कोरोना के 1609 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.77 फीसदी

Corona Cases in India : भारत में पिछले दिनों कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने सिरदर्दी बढ़ा दी थी, लेकिन अब राहत की बात ये है कि कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Corona : पिछले 24 घंटों में 3,469 लोग ठीक हुए.
नई दिल्ली:

Corona Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,690 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन पूरे देश में कोविड के 2,109 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज फिर से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल पिछले दिनों भारत में कोरोना के मामले 12000 के पार चले गए थे. कोरोना के इन बढ़ते मामलों ने भारत की सिरदर्दी बढ़ा दी थी.

अब राहत की बात ये है कि कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कोरोना से जुड़े ताजा अपडेट के मुताबिक भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 19,613 है. वहीं सक्रिय मामले 0.04% हैं. जबकि ठीक होने की दर वर्तमान में 98.77% है. पिछले 24 घंटों में 3,469 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,25,250 तक पहुंच गई. फिलहाल कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर (1.15%) है.

कोरोना की साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.63%) है.देशभर में पिछले 24 घंटों में 1,47,177 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 92.82 करोड़ परीक्षण किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 2,194 खुराक दी गई.

ये भी पढ़ें : ISI की K-2 डेस्क ने बनाया था दिल्ली में लाल किले पर हमले का प्लान : सूत्र

ये भी पढ़ें : शरद पवार के करीबी NCP नेता जयंत पाटिल को ईडी का नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 2: आज Lok Sabha में Waqf Amendment Bill | Myanmar Earthquake | New Rules 2025